श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार सभा जयपुर का सदस्यता अभियान शुरू।

जयपुर,नादकीआवाज।

श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार सभा जयपुर के चुनाव निष्पक्ष, पारदर्शी एवं लोकतान्त्रिक तरीके से संपन्न कराने की प्रक्रिया में सोलह अक्टूबर से सभा का सदस्यता अभियान शुरू किया गया।

पहली रसीद गोपाल जी महाराज के नाम जारी कर  सदस्यता अभियान का श्रीगणेश किया गया। निर्वाचन अधिकारी श्री टीकाराम त्रिवेदी ने बताया कि सभा के अभी तक प्रचलित नियमों के अनुसार ही शुल्क जमा कराकर सदस्यता ली जा सकती है,सदस्यता फार्म निःशुल्क रखा गया है,सदस्यता हेतु जयपुर निवास का प्रमाण पत्र आवश्यक है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार सभा के चुनाव संपन्न।

श्रीमैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज बालोतरा के चुनाव संपन्न