बामनवाली के नवनिर्मित पंचायत भवन का लोकार्पण।

बीकानेर,नादकीआवाज।

पंचायत समिति लूणकरणसर की ग्राम पंचायत बामनवाली के नवनिर्मित पंचायत भवन कालोकार्पण,केंद्रीय कानून मंत्री श्री अर्जुन राम मेघवाल,लुणकरणसर के विधायक और केबिनेट मंत्री श्री सुमित गोदारा के मुख्य आतिथ्य में  किया गया।

इस‌ अवसर पर ओमप्रकाश मोसूण ने बताया कि बामनवाली ग्राम पंचायत के निवासियों से चार साल पहले किए गए वादे को सरपंच उमाशंकर मौसूण ने ग्राम पंचायत का भव्य भवन निर्माण कराकर पूरा किया है। आगे भी विकास के काम इसी तरह जारी रहेंगे।


इस अवसर पर श्री गुमान सिंह राजपुरोहित,श्री आत्माराम तरड़,सहित कई गणमान्य लोग व विभिन्न गांवों के सरपंच पंचायत समिति सदस्य, कर्मचारियों ओर ग्राम वासियों ने उपस्थिति दर्ज की।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार सभा के चुनाव संपन्न।

श्रीमैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज बालोतरा के चुनाव संपन्न