पत्रकारों का राष्ट्रीय अधिवेशन,26-27अप्रैल को जयपुर में।
नादकीआवाज़,जयपुर।
स्माल एंड मीडियम न्यूजपेपर्स ऑफ़ इंडिया का 31वां राष्ट्रीय अधिवेशन 26 एवं 27 अप्रैल को जयपुर में आयोजित किया जाएगा।
यह जानकारी देते हुए असमनी की राजस्थान इकाई के अध्यक्ष एवं जयपुर पल्स के संपादक गोपाल गुप्ता ने बताया कि दो दिवसीय अधिवेशन में विभिन्न राज्यों से लगभग 350 प्रतिनिधि भाग लेंगे, उन्होंने कहा कि 1986 में गठित इस संगठन का पहला अधिवेशन भी वर्ष जयपुर में ही आयोजित किया गया था।
उन्होंने बताया कि इस अवसर पर एक स्मारिका "क़लम कुंभ" का प्रकाशन भी किया जाएगा, जिसमें देश के सभी राज्यों की पत्रकारिता के इतिहास का समावेश किया जाएगा।
अधिवेशन के उद्घाटन सत्र के अलावा दो सत्रों में लघु एवं मध्यम समाचार पत्रों की विभिन्न समस्याओं सहित संगठनात्मक मुद्दों पर विस्तार से चर्चा होगी। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर प्रदेश में 50 वर्ष से अधिक अवधि से पत्रकारिता कर रहे पत्रकारों का अभिनंदन किया जाएगा।
टिप्पणियाँ