एसोसियेशन ऑफ स्माल एण्ड मीडियम न्यूजपेपर्स ऑफ इण्डिया का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन संपन्न, गोपाल गुप्ता पुनः प्रदेश अध्यक्ष बने।

बाबूलाल/नाद की आवाज़/जयपुर।

एसोसियेशन ऑफ स्माल एण्ड मीडियम न्यूजपेपर्स ऑफ इण्डिया का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन राजस्थान विधानसभा स्थित  कांस्टीट्यूशन क्लब के सभागार में विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया,कार्यक्रम कि शुरुआत में पहलगाम में मारे गए 26 पर्यटकों व एसोसियेशन के पदाधिकारी शिव चन्द्र अग्निहोत्री के निधन पर दो मिनिट मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई।इस अवसर पर 'कलम कुम्भ' व 'गूंजता एकान्त' पुस्तक का विमोचन भी किया गया।

इस‌ अवसर पर 50 वर्ष से अधिक समय तक पत्रकारिता करने वाले वरिष्ठ पत्रकार,प्रवीण चन्द छाबड़ा, एल. सी. भारतीय, विनोद भारद्वाज, सुधेन्द्र पटेल, राम स्वरूप सोनी, पदम सिंह भाटी, एफ. सी. जैन, वेदव्रत शर्मा, आर. के.जैन, राधेश्याम तुषार, ओम सैनी, सियाराम दुबे, गोपाल गीतेश, आनन्द शर्मा, बृहस्पति शर्मा, पद्म मेहता, प्रकाश भण्डारी, गुलाब बत्रा, सत्य नारायण, आशा पटेल, महेश शर्मा,महेश झालानी,अजय ढड्‌डा, हरीसिंह सोलंकी को सम्मानपत्र, स्मृति चिन्ह व श्री फल ,अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया।


इस अवसर पर एसोसियेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव दत्त चंदोला ने लघु एवं मध्यम वर्ग के समाचारपत्रों के समक्ष पैदा की गई जटिलताओं पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए,अखबारी कागज सहित छपाई में प्रयुक्त की जाने वाली सामग्री को जी.एस.टी. से मुक्त करने की आवाज उठाई।

कार्यक्रम संयोजक पत्रकार एवं विधायक गोपाल शर्मा ने देशहित में लघु एवं मध्यम वर्ग के समाचारपत्रों के योगदान की सराहना करते हुए कहा, "मैं अपने स्तर से प्रयास करूंगा कि, लघु एवं मध्यम वर्ग के अखबारों की आर्थिक मदद करने के लिये अधिक से अधिक विज्ञापन राजस्थान सरकार द्वारा जारी किये जायें, क्योंकि जन मानस की समस्याओं को यही अखबार सच्चे मायने में उठाते हैं।

मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा कि "डिजिटल युग में छोटे व मझोले वर्ग के अखबारों के समक्ष अनेक चुनौतियाँ है, इसके बावजूद ये अखबार आज भी अपनी पहचान बनाये हुए हैं,यह बड़ी बात है,छोटी-छोटी समस्याओं पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए आम जन की आवाज बने हुए हैं। समाज में इनका योगदान बहुत ही सराहनीय है।

उन्होंने आश्वासन दिया कि ,राजस्थान सरकार के समक्ष छोटे व मझोले वर्ग के अखबारों के सामने आने वाली चुनौतियों को रखेंगे ,और पारदर्शी नीति बनाकर उनको आर्थिक मदद करवाने की दिशा में प्रयास करेंगे।

उत्तर प्रदेश राज्य इकाई के अध्यक्ष श्याम सिंह पंवार ने निःशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने, राष्ट्रीय राजमागों में टोल टैक्स में छूट देने की मांग करते हुए कहा कि, विज्ञापन की हिस्सेदारी को बजट के आधार पर आवंटित करने किया जाए।

प्रदेश महामंत्री श्री धर्मेन्द्र सोनी ने श्री चंदोला के अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हुए लघु समाचार पत्रों की स्थिति पर प्रकाश डाला।श्री बाबूलाल सोनी ने समाचारपत्रों की डाक सुविधा,कोरोना काल में रोकी गई,रियायती रेलयात्रा को बहाल करने,आदि समस्याओं को उठाया। मुख्य महासचिव श्री तरुण जैन ने सुझाव दिया कि छोटे अखबार अपने अपने अखबारों में वैज्ञानिक दृष्टि की विषयवस्तु प्रकाशित करने का प्रयास करें। भोपाल से पधारे कृष्णानन्द शास्त्री ने आर. एन. आई. द्वारा समस्याओं का समय से निराकरण न करने सम्बन्धी व सीबीसी की नीतियों सम्बन्धी मामला उठाया।

डॉ० अनन्त शर्मा ने कहा कि राज्य इकाईयाँ अपने अपने स्तर से छोटे व मझोले वर्ग के अखबारों की समस्याओं को लिखकर भेजे जिससे कि उन्हें सम्बन्धित सरकारों सहित केन्द्र सरकार को अवगत कराकर उनका समाधान करवाने का प्रयास किया जा सके। यह भी कहा कि समय के साथ बदलाव जरूरी है ऐसे में समय के साथ चलने का प्रयास करें।

श्री गुलाब बत्रा ने कहा,कि, " आजादी की लड़ाई में अखबार ही अगुआकार थे और उनकी भूमिका सबसे सराहनीय रही थी।" अनेक पत्र-पत्रिकाओं के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए वाणी-व्यवहार व आचरण पर ध्यान देने की आवश्यकता पर बल दिया।

वरिष्ठ पत्रकार श्री प्रवीणचन्द छाबड़ा ने जोर देकर कहा कि संगठन में सिर्फ कलमकारों को ही स्थान दिया जाये क्योंकि सबसे बड़ी ताकत कलम की ताकत है।पत्रकार अमृता मौर्य ने कहा, "हम पक्षपात से बचें और सच को जनता के समक्ष रखें। उन्होंने यह सुझाव दिया कि ग्रुप बनाकर राष्ट्र‌हित व समाज हित की खबरों को बहुतायत प्रसारित करने का प्रयार करें।"

राष्ट्रीय महासचिव शंकर कतीरा ने आभार व्यक्त करते हुए, एसोसियेशन की सभी इकाइयों से आवाहन किया कि अपने-अपने राज्यों में सदस्यता बढ़ाने का प्रयास करें। 

 दो दिवसीय अधिवेशन के समापन सत्र को संबोधित करते हुए, मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार गुलाब बत्रा ने कहा कि आज बड़े अखबारों के इतने एडिशन निकलते हैं कि एक ही शहर के अलग-अलग क्षेत्र में अलग-अलग खबरें जाती है,मूल खबर का पता ही नहीं चलता है। ऐसे में लघु एवं मध्यम दर्जे के अखबारों का महत्व अपने आप बढ़ जाता है।

समारोह में विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ पत्रकार प्रवीण चंद छाबड़ा ने कहा कि आपकी कलम में ताकत होनी चाहिए ताकत तभी आएगी जब उसमें सच्चाई होगी,उन्होंने कहा अपेक्षा को छोड़कर निरपेक्ष हो जाइए आपकी कभी उपेक्षा नहीं होगी।

इस अवसर पर श्री केशव दत्त चंदोला को सर्वसम्मति से राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया,साथ ही श्री गोपाल गुप्ता को राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किया गया। गुजरात, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, उड़ीसा के अध्यक्षों को आगामी कार्यकाल के लिए पुनः अध्यक्ष मनोनीत किया।

इस अवसर पर राज्य इकाई के पदाधिकारियों को समर्पित भाव सेवाएं देने के लिए एवं जिला प्रभारियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार सभा के चुनाव संपन्न।

श्रीमैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज बालोतरा के चुनाव संपन्न