एएसएमएनआई जोधपुर संभाग का होली स्नेह मिलन समारोह संपन्न।

नाद कीआवाज़,जोधपुर।

ऑल इंडिया स्माल एंड मिडियम न्यूज़पेपर एसोसिएशन के तत्वावधान में समाचार पत्र संपादकों और पत्रकारों का होली स्नेह मिलन समारोह जोधपुर में आयोजित किया गया 

 एसोशिएशन के प्रदेश महासचिव धर्मेंद्र सोनी ने अपने संबोधन में बताया कि संगठन का मूल उद्देश्य छोटे लघु समाचार पत्रों की समस्याओं के समाधान के लिए संघर्ष करना है।इसी कड़ी मे 26,27 अप्रैल को जयपुर में पत्रकारों,संपादकों,प्रकाशकों का राष्ट्रीय अधिवेशन होने जा रहा है ।

 इस अवसर पर,मेडिकल हलचल के संपादक मदनलाल शर्मा ,खैर खबर के संपादक मोहम्मद उमर, हरिप्रकाश माथुर,अरविंद पंडित,गजेंद्र व्यास,मनोहर कुमावत,चेतन चौहान,कैलाश चौहान,जितेंद्र दवे,चित्रेश,महेंद्र बोहरा,डॉ एम इकबाल खान आदि ने अपने विचार व्यक्त किये। चील के संपादक,वरिष्ठ पत्रकार डॉ महेंद्र पटवा ने आभार प्रकट किया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अनूठा होगा जयपुर का,अंतरराष्ट्रीय विश्वकर्मा स्वर्णकला शो।

श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार सभा के चुनाव संपन्न।