सौर एवं अक्षय ऊर्जा में राजस्थान सिरमौर, -मुख्यमंत्री
नादकीआवाज़, जयपुर ।
मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने कहा है कि राजस्थान में सौर ऊर्जा की अपार संभावनाएं हैं,सरकार नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में विकास को काम कर रही है।उन्होंने कहा कि राज्य की भौगोलिक स्थिति भी नवीकरणीय ऊर्जा के अनुकूल है, प्रदेश में 142 गीगावाट सौर ऊर्जा उत्पादन की संभावनाएं हैं।श्री शर्मा जैसलमेर के पोकरण में रिन्यू पावर के 1.3 गीगावॉट के सौर ऊर्जा संयंत्र के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे।
इस अवसर पर केंद्रीय नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री प्रल्हाद जोशी ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा उर्जा के क्षेत्र में बेहतरीन कर रही है।
इससे पहले मुख्यमंत्री का हैलीपेड पहुंचने पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने स्वागत किया। इस अवसर पर ऊर्जा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री हीरालाल नागर, विधायक महंत प्रतापपुरी, श्री छोटू सिंह भाटी, रिन्यू के सीईओ श्री सुमंत सिन्हा,आदि उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ