डाॅ.रमेश कुमार रावत "किशनगढ़-रेनवाल रत्न" से सम्मानित
नादकीआवाज़/जयपुर।
अखिल भारतीय किशनगढ़-रेनवाल प्रवासी मंडल, की ओर से जयपुर में आयोजित समारोह में सिक्किम प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के कुलसचिव प्रो. रमेश कुमार रावत को "किशनगढ़-रेनवाल रत्न" से अलंकरण से सम्मानित किया।
इस अवसर पर मंडल के अध्यक्ष विश्वनाथ मारू, कार्यकारी अध्यक्ष श्याम सोनी, महासचिव ज्योति प्रकाश भातरा, वरीष्ठ उपाध्यक्ष पदम चंद बिलाला,कोषाध्यक्ष सीताराम जाखोटीया, मंडल के संरक्षक एवं अखिल भारतीय खंडेलवाल महासभा की पत्रिका के मुख्य संपादक राम निरंजन खूंटेटा सहित मंडल के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
टिप्पणियाँ