सहकार मसाला मेला, हो रही जमकर खरीददारी।
नाद की आवाज़,जयपुर।
राष्ट्रीय सहकार मसाला मेले के प्रति जयपुरवासियों का विशेष उत्साह नजर आ रहा है। सहकारिता विभाग की प्रमुख शासन सचिव श्रीमती मंजू राजपाल ने बताया कि
मसालों के साथ ही अन्य उत्पादों की पिछले चार दिन में 1.28 करोड़ रुपये से अधिक की बिक्री हो चुकी है।मेले में आवश्यकता के अनुसार साबुत एवं पिसे मसालों के साथ ही अन्य उत्पाद भी उपलब्ध है।साथ ही मोबाइल चक्की के द्वारा मसालों की निशुल्क पिसाई की व्यवस्था की गई है।
श्रीमती राजपाल ने बताया कि मेले में स्टॉल्स की संख्या बढ़ाकर 145 कर दी गई है, श्री अन्न उत्पाद भी प्रदर्शित किए जा रहे हैं, जो ग्राहकों की विशेष पसंद बने हुए हैं।
टिप्पणियाँ