ई रिक्शा मजदूर यूनियन की कार्यकारणी का गठन, ट्रैफिक नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई।
जयपुर,नाद की आवाज़।
सर्व ई रिक्शा मज़दूर यूनियन की बैठक मुख्य संरक्षक डॉ.श्री नरसी किराड़ व संस्थापक अध्यक्ष विजय भास्कर शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमें कार्यकारिणी का पुनर्गठन कर नियुक्ति पत्र और सदस्यों को परिचय पत्र जारी किए गए।
आयुष शर्मा,नन्द किशोर पारीक, वीरेंद्र छिपा, को उपाध्यक्ष, अजीत सिंह राठौर को महामंत्री,मंत्री नीलू मन्नाडे,सयुक्त महिला मंत्री, जगदीश शर्मा, को कोषाध्यक्ष, पवन सोनी को सह कोषाध्यक्ष, जाफर अब्बास तकवी को संगठन मंत्री रवि सोनी,संगठन महामंत्री, पूजा सामरिया को सह महिला संगठन मंत्री
एडवोकेट दीपक दुलानी को कानूनी सलाहकार मनोनीत किया गया है।कार्यालय सचिव लखबीर सोनी को बनाया गया है।साथ ही प्रचार मंत्री का दायित्व तारा चन्द सोनी
को दिया गया है।
इस अवसर पर मुख्य संरक्षक नरसी किराड़ ने कहा कि वर्तमान समय में ई रिक्शा रोजगार का आसान विकल्प है, पुरुष ही नहीं महिलाए भी ई रिक्शा चलाकर अपना परिवार चला रही हैं।
महामंत्री अजीत सिंह राठौड़ ने ई रिक्शा चालकों को ट्रैफिक नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि,आपकी वजह से दूसरों को परेशानी ना हो ट्रैफिक जाम ना हो,अपने रिक्शा के पूरे कागज साथ रखे ताकि किसी तरह के चालान का भार ना पड़े ।
मंच संचालन प्रचार मंत्री तारा चन्द सोनी ने किया ।
टिप्पणियाँ