बरसों से गांव से बद्तर जीवनयापन कर रहे,राजधानी के निवासी,अब सद्बुद्धि यज्ञ करेंगे।
नाद की आवाज़, जयपुर।
पृथ्वीराज नगर की लगभग पचास कालोनियों के प्रतिनिधियों ने पृथ्वीराज नगर जन विकास समिति के अध्यक्ष अनिल माथुर की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की ।जिसमें आने वाले मानसून को देखते हुए वर्षाजल की निकासी, टूटी फूटी सड़कों, हाईवे से जोड़ने वाले कट को खोलने,सीवर लाइन डालने, पेयजल की समस्या को लेकर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए 19 मई से आंदोलन करने का निर्णय लिया।
धावास रोड, गांव से भी बद्तर सड़कबैठक में शासन, प्रशासन के निष्क्रिय और जनविरोधी रवैए पर गहरा आक्रोश व्यक्त किया ।
श्री माथुर ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि पिछले बीस सालों से विकास को तरस रहे पृथ्वीराज नगर के निवासी, प्रदेश की राजधानी में रहते हुए भी गांव से बद्तर जीवनयापन कर रहे हैं। हमने भाजपा कांग्रेस की दो दो सरकारों को विकास की गुहार लगाई लेकिन किसी ने इस और ध्यान नहीं दिया।आज यहां के निवासी सड़क, पेयजल और सीवरेज लाइन जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं।
उन्होंने कहा कि धाबास रोड़ सड़क का कार्य पूरा कराना , दौ सो फुट बाईपास पर सर्विस लेन से हाईवे को जोड़ने वाले कट को खोलने,पृथ्वीराज नगर में सीवर लाइन डालने व सड़क बनाने व मरम्मत कराने की हमारी मुख्य मांग है।
उन्होंने बताया कि सभा मे ,झोटवाड़ा विधायक कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ के द्वारा पृथ्वीराज नगर की
उपेक्षा व निष्क्रियता पर आक्रोश व्यक्त किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से यह फैसला लिया गया कि 19 मई से विधायक के खिलाफ जन जागरण अभियान शुरू किया जाये। साथ ही रविवार 25 मई को निम्बार्क मंदिर चौराहे पर विधायक, जेडीए व NHAI प्रशासन के ध्यानाकर्षण लिए सद्बुद्धि यज्ञ किया जाये।
20 मई को उक्त मांगो पर विधायक को ज्ञापन देने का भी निर्णय लिया गया। बैठक में पृथ्वीराज नगर जन विकास समिति,माँ जगदम्बा व्यापार मंडल धाबास,आसपास की पचास विकास समितियों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
टिप्पणियाँ