सर्व वंचित समाज महासंघ की मिटिंग सम्पन्न।
जयपुर,नादकीआवाज़।
सर्व वंचित समाज महासंघ की बैठक एडवोकेट श्री गोवर्धन जी लक्षकार की अध्यक्षता में आयोजित की गई।जिसमें15 वंचित समाज के प्रदेशाध्यक्ष, महामंत्री व अन्य पदाधिकारियो ने सर्व वंचित समाज के सामाजिक, आर्थिक और शैक्षिक व राजनीतिक विकास को लेकर विचार विमर्श किया गया।
इस अवसर पर संघ का संविधान बनाने के लिए समिति का गठन एडवोकेट श्री गोवर्धन लक्षकार की अध्यक्षता में किया गया।
इस अवसर पर सत्यनारायण सोनी,सर्व स्वर्णकार समाज के प्रदेशाध्यक्ष त्रिलोक चंद कड़ेल, लखेरा महासभा से एडवोकेट गोवर्धन लक्षकार, गहलोत राजपूत (कण्डेरा) महासभा से मोहन गहलोत, मनोहर सिंह गहलोत,साहू महासभा से एस.एन. साहू, पांचाल महासभा से रामबाबू पांचाल,नवल किशोर लखेरा, कन्हैया लखेरा, धोबी महासभा से राजेन्द्र पंवार आदि ने अपने अपने विचार व्यक्त किए।
टिप्पणियाँ