मुख्य सचिव ने की “ऑपरेशन शील्ड” की तैयारियों की समीक्षा
नाद की आवाज़,जयपुर।
मुख्य सचिव श्री सुधांश पंत ने “ऑपरेशन शील्ड” की तैयारियों को लेकर शासन सचिवालय में उच्चाधिकारियों के साथ बैठक की।श्री पंत ने कहा कि सभी संचार माध्यमों एवं सायरनों को दुरुस्त कर संचार प्रणाली का सुदृढ़ीकरण सुनिश्चित करें। साथ ही, पूर्व में आयोजित प्रथम मॉक ड्रिल से प्राप्त अनुभवों के आधार पर अधिकारी स्वयं को वॉर सिचुएशन से निपटने के लिए और अधिक सक्षम बनाएं।
उन्होंने निर्देश दिए कि सभी सिविल डिफेंस नियंत्रक अपनी परिस्थितियों के अनुसार ड्रिल और ब्लैकआउट का समय निर्धारित करें। मॉक ड्रिल के दौरान रीयल टाइम परिदृश्य तैयार करने तथा ब्लैकआउट के समय और स्थान को गोपनीय रखने के भी निर्देश दिए।
बैठक में नागरिक सुरक्षा निदेशालय के निदेशक श्री जगजीत सिंह मोंगा ने मॉक ड्रिल के दौरान एयरफोर्स, चिकित्सा, स्थानीय निकाय, गृह रक्षा, ऊर्जा, पुलिस विभाग तथा जिला प्रशासन की भूमिका पर प्रकाश डाला।
बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह श्री आनंद कुमार, पुलिस महानिदेशक श्री यू.आर. साहू, महानिदेशक इंटेलिजेंस श्री संजय अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) श्री विशाल बंसल, राजस्थान विद्युत प्रसारण निगम के प्रबंध निदेशक श्री नथमल डिडेल, एयरफोर्स, थल सेना और नागरिक सुरक्षा विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे। साथ ही, संभागीय आयुक्त, पुलिस महानिरीक्षक, जिला कलेक्टर तथा जिला पुलिस अधीक्षक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक से जुड़े।
टिप्पणियाँ