शेखावाटी की हवेलियों का संरक्षण, पुनरुद्धार हो, उपमुख्यमंत्री

नादकीआवाज़/जयपुर।

शेखावाटी की हवेलियों के संरक्षण एवं जीर्णोद्धार के लिए,उपमुख्यमंत्री एवं पर्यटन मंत्री दिया कुमारी की अध्यक्षता में सचिवालय में बैठक आयोजित की गई , जिसमें निर्देश दिए कि शेखावाटी की हवेलियों का संरक्षण और जीर्णोद्धार किया जाए।इसके लिए बायलॉज में परिवर्तन किया जाना हो तो वह भी किया जाए।

दिया कुमारी ने निर्देश दिए कि झुंझुनू जिले में 267 हवेलियों, सीकर जिले में 268 हवेलियों और चूरू जिले में 113 हवेलियों की पहचान की गई है, इनका एक सम्पूर्ण दस्तावेज तैयार किया जाए।

उन्होंने कहा कि इन हवेलियों के वास्तविक स्वामित्व के समस्त तथ्य जुटाकर सीकर, झूंझनू और चूरू जिलों के कलेक्टर एक फाइनल दस्तावेज तैयार करें। इसमें हवेलियों की वर्तमान स्थिति के फोटोज भी संलग्न किए जाए। इसके साथ ही इन हवेलियों पर किसी भी तरह का कोई अतिक्रमण न हो इसके लिए तीनों जिला कलेक्टर विजिलेन्ट रहें।

बैठक में प्रमुख शासन सचिव स्वायत्त शासन श्री राजेश कुमार यादव, पर्यटन विभाग के अतिरिक्त निदेशक श्री आनंद त्रिपाठी, पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग निदेशक श्री पंकज धरेन्द्र, पर्यटन विभाग के संयुक्त निदेशक (विकास) श्री राजेश शर्मा उपस्थित रहे। वहीं, बैठक में झुंझुनू, चूरू और सीकर जिला कलेक्टर भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े। इसके साथ ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इस क्षेत्र में कार्य कर रही विषय विशेषज्ञ भी जुड़ी। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार सभा के चुनाव संपन्न।

श्रीमैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज बालोतरा के चुनाव संपन्न