ज्वैलरी की दुकानों पर बढ़ रही चोरी की घटनाएं।

नाद की आवाज़, जयपुर।

ज्वेलर्स की दुकानों पर धोखाधड़ी,चोरी,लूट की घटनाएं दिनों दिन बढ़ती जा रही है। घटनाओं को पुलिस द्वारा हल्की धाराओं में दर्ज किया जाता है, प्रभावी कार्यवाही नहीं होने,अपराधियों को कठोर दंड नहीं मिलने पर अपराधियों के हौंसले इतने बुलंद हैं कि लगातार अपराध हो रहे हैं। ज्वेलर्स हैल्पर लाईन के संयोजक श्री ताराचंद सोनी ने चिंता जताते हुए कहा कि ज्वेलर्स बंधुओं के साथ इस प्रकार की घटनाएं आम हो गई है।

उन्होंने बताया कि अशोका ज्वेलर्स ,शास्त्री नगर,पर बुर्का पहनकर आई दो महिला ने सोने की 2 जोड़ी बालियां चुरा कर ले गई, घटना की फुटेज कैमरे में साफ दिखाई दे रही हैं।समस्या ये होती हैं कि प्रशासन ऐसी घटनाओं को जांच के समय साधारण समझ कर मामूली धाराओं में दर्ज कर देती हैं। जिससे अपराधी में भय समाप्त हो जाता है।

उन्होंने कहा कि प्रशासन ऐसे ठग लुटेरों के खिलाफ सख्त से सख्त धाराओं के तहत मामले दर्ज कर ,कठोर सजा दिलाए। ज्वेलर्स व्यापार मंडल समिति के संगठन मंत्री मधुसूदन सोनी ने बताया कि मैने भी पूर्व में ऐसे चोरों के खिलाफ FIR करवाने पर भी कोई ठोस कार्यवाही नहीं की, जबकि उन्हें थाने में गिरफ्तार भी करवा दिया था।

व्यापार मंडल के संरक्षक रामस्वरूप सोनी व महामंत्री विमलेश सोनी ने कहा कि इस तरह की वारदातों को रोकने के लिए जल्दी ही प्रशासन के साथ मिलकर ठोस कारवाई की जाएगी।

ऐसी ही एक घटना अजमेर में घटित हुई है, ज्वेलर को बातों में उलझाकर दो ठग 3 लाख का सोना पार कर भाग गए, चार दिन बाद जब स्टॉक चेक किया,तब चोरी का पता चला।ज्वेलर ने बताया कि दो बुजुर्ग चांदी का ताबीज लेने आए थे ,घटना नया बाजार स्थित आशा ज्वेलर्स की है। दो दिन पहले इसी दुकान से एक किमी दूर विकास ज्वैलर्स में भी चोरी हुई थी।बुर्काधारी महिला 6 लाख रुपए के 2 मंगलसूत्र चोरी कर ले गई

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अनूठा होगा जयपुर का,अंतरराष्ट्रीय विश्वकर्मा स्वर्णकला शो।

श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार सभा के चुनाव संपन्न।