अजमेर रोड चौखटी पर,मजदूरों का पंजीकरण,ई-श्रम कार्ड जारी।

जयपुर, नादकीआवाज़ ।

राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में हीरापुरा 200 फीट बाईपास स्थित,चौखटी पर मजदूरों का सामूहिक पंजीकरण शिविर का आयोजित किया गया।

श्रम विभाग, कॉमन सर्विस सेन्टर, ट्रेड यूनियन, एक्शन एड तथा आजीविका एनजीओ के सहयोग एवं समन्वय से आयोजित शिविर में 63 श्रमिकों का मौके पर ही ऑनलाईन ई-श्रम कार्ड जारी किया गया, साथ ही 65 श्रमिक कार्ड फार्म भरवाए गए एवं 200 से अधिक श्रमिक हाजिरी डायरी वितरित की गई, तथा सरकार द्वारा चलाई जा रही मजदूर कल्याण योजना की‌ जानकारी दी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार सभा के चुनाव संपन्न।

श्रीमैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज बालोतरा के चुनाव संपन्न