सांस्कृतिक धरोहर और लोक कला को समर्पित बिसाऊ विकास मंडल।
बाबूलाल सोनी/नादकीआवाज़, जयपुर।
बिसाऊ विकास मंडल समिति, पिछले पच्चीस वर्ष से शेखावाटी की विरासत, सांस्कृतिक धरोहर और लोक कला के प्रसार एवं संरक्षण के लिए समर्पित है।साथ ही संस्था का मुख्य उद्देश्य जयपुर में रहने वाले बिसाऊ के नागरिकों को एक मंच पर लाकर आपसी सामंजस्य बढ़ाना है।
संस्था के गठन के पीछे बिसाऊ के मूल निवासी जयपुर प्रवासी कुछ अतिउत्साही लोगों की सकारात्मक सोच है,जो अपने घर बिसाऊ से दूर जयपुर में रहकर अपने व्यवसाय, नौकरी, मेहनत से अपना जीविकोपार्जन कर रहे थे,साथ ही अपनी सांस्कृतिक धरोहर और लोक कला को भी पोषित कर रहे थे।
श्री रमेश चंद्र शर्मा,श्री शिव कुमार पुजारी ,श्री जगदीश प्रसाद जांगिड़ ,श्री केशरदेव मिश्र,श्री शंकरलाल जोशी,श्री संजय शर्मा,श्री गोपाल शर्मा,श्री विमल कुमार जेजानी ,श्री अशोक जांगिड़,श्री काशीनाथ कानोड़िया,श्री श्याम बजाज, श्री गोविंदराम जोशी, श्रीअजात शत्रु सिंह
श्री सत्यनारायण जांगिड़,श्री केशव देव सोनी,(कड़ेल)पुत्र श्री लूणकरण सोनी के अथक प्रयास और परिश्रम से यह संस्था दिनों दिन आगे बढ़ती रही।
बिसाऊ विकास मण्डल समिति,के नाम से संस्था का जयपुर में 6 मार्च 2009 को पंजीयन करवाया।बिसाऊ से रोजगार व व्यवसाय के लिए आने वाले लोगों को मार्गदर्शन और प्रारंभिक सुविधा उपलब्ध करवाना उनका सहयोग करना भी था।
जयपुर में रहने वाले बिसाऊ के नागरिकों को एकत्र करने के उदेश्य से एक सांस्कृतिक कार्यक्रम की रुपरेखा बनाई गयी, जिसे बिसाऊ नागरिक होली स्नेह मिलन समारोह के रूप में मूर्त रूप दिया गया। संस्था का पहला कार्यक्रम 1999 में सफलता पूर्वक वैद्य श्री बालकिशन मिश्र, श्री भवानीशंकर मिश्र, श्री जीत मोहमद खान, श्री बनवारी लाल लाहलारिया व श्री शंकरलाल जोशी के प्रयास से आयोजित किया, जिसमें बिसाऊ के ही लोक कलाकार श्री सोहनलाल तंवर व उनकी पार्टी को सांस्कृतिक कार्यक्रम करने की जिम्मेदारी दी गयी। वर्ष 1999 में प्रारंभ की गई कार्यक्रम की यह श्रृंखला लगातार जारी है।
बिसाऊ की बेटी, राजस्थानी लोक गीत को घर घर पहुँचाने वाली, मरू कोकिला के नाम से सुविख्यात सीमा मिश्रा विशेष रूप से कार्यक्रम में उपस्थित होकर गीतों की प्रस्तुति देकर चार चाँद लगा देती है। सीमा जी देश में कहीं भी हो वे बिसाऊ विकास मंडल के कार्यक्रम को मिस नहीं करती।वे सेलिब्रिटी के तोर पर नहीं आकर बिसाऊ की बेटी के रूप में शिरकत करती है।
श्री रमेश चंद्र ज़ी शर्मा, श्री शिव कुमार ज़ी पुजारी, श्री केशरदेव ज़ी मिश्र, श्री कशीनाथ ज़ी कानोड़िया, श्री अजात शत्रु सिंह ज़ी, श्री गोविंदराम ज़ी जोश, वैद्य मुरारीलाल ज़ी मिश्र एवं गोविंद देव जी के अनन्य भक्त श्रीकेशव देव जी सोनी कड़ेल आज इस भौतिक संसार में नहीं है लेकिन इन सभी के प्रयासों से आज यह संस्था प्रगतिशील है। इनके पारिवार के सदस्यों द्वारा आज भी वही सहयोग प्यार संस्था को मिल रहा है।
टिप्पणियाँ