गैस सिलेंडर में ब्लास्ट, नौ लोगों की मौत,कई लोग घायल।
नादकीआवाज़/बीकानेर ।
मदान मार्केट बीकानेर में गैस सिलेंडर फटने से दर्दनाक हादसा हो गया,हादसे में नौ लोगों की मौत हो गई,कई अन्य घायल हुए हैं।आसपास की कई दुकानें में भी भारी नुकसान हुआ है, बचाव कार्य जारी है।
बताया जा रहा है कि हादसा ज्वैलरी बनाने की दुकान में बड़े सिलेंडर से छोटे सिलेंडर में गैस भरते समय हुआ। अचानक हुए ब्लास्ट को लोगों ने माॅक ड्रिल समझा लेकिन रोने की आवाज़ शोरगुल सुनकर भागे।पता चला है कि,एक तीन मंजिला काम्प्लेक्स में सिलेंडर फटने से काम्प्लेक्स पूरी तरह से ढह गया, लगभग सत्तर वर्ग गज जमीन पर तहखाने सहित तीन मंजिला कांप्लेक्स बना था, जिसमें ग्यारह दुकान और तहखाना बना था, बताया जाता है कि यह निर्माण अवैध था। कांप्लेक्स में सैकड़ों लोगों की आवाजाही थी।
तहखाने बत्तीस बंगाली कारीगर काम करते हैं, सुबह जल्दी घटना के समय कम ही लोग कांप्लेक्स में थे, नहीं तो हताहतों की संख्या अधिक होती ।
इस पास के दुकानदारों ने बताया कि यहां ज्वेलरी का काम होता है,सभी दुकानदार बड़े सिलेंडरों से छोटे सिलेंडरों में गैस भरकर सोने चांदी का काम करते हैं । गैस सिलेंडर में भरतेकरते समय ही यह हादसा हुआ है। हादसे के बाद मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने पांच लोगों के शव निकाले है। अभी भी चार-पांच लोगों के दबे होने की आशंका हैं ।
टिप्पणियाँ