पचास से भी अधिक वर्षों तक,स्व.सोनी ने समाज को दिशा दी-देवनानी

 

नादकीआवाज़,जयपुर।

राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने वरिष्‍ठ पत्रकार स्‍व.श्री रामस्‍वरूप सोनी के चित्र पर पुष्‍प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

उन्होंने कहा कि स्‍व. सोनी ने पांच दशक से भी अधिक समय तक अपनी निर्भिक लेखनी के माध्‍यम से समाज को नई दिशा देने में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाई है। स्‍व. सोनी की जागरूक और संघर्षशील पत्रकार के रूप में पहचान रही है।श्री देवनानी ने स्‍व. सोनी के पुत्र श्री पंकज सोनी ढांढस बंधाया।

ज्ञातव्य है कि इससे पूर्व 26अप्रैल को विधानसभा स्थित कांस्टीट्यूशन क्लब में आयोजित आल इंडिया स्माल एंड मिडियम न्यूज़पेपर एसोशिएशन के राष्ट्रीय अधिवेशन में, पचास साल से अधिक समय तक पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय रहने पर श्री रामस्वरूप सोनी सम्मानित किया गया था। श्री सोनी की अस्वस्थता के कारण यह सम्मान उनके पुत्र वरिष्ठ पत्रकार श्री पंकज सोनी को दिया गया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अनूठा होगा जयपुर का,अंतरराष्ट्रीय विश्वकर्मा स्वर्णकला शो।

श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार सभा के चुनाव संपन्न।