श्रीमती चंद्रकला का आरएएस बनने पर अभिनंदन।
श्रीमती चंद्रकला दिनेश राईका का आरएएस अधिकारी बनकर पहली बार ननिहाल,गांव बडेरण आने पर ग्राम वासियों ने नोटों की माला,साफ़ा,शाल, श्रीफल, भेंट कर स्वागत किया।
समाजसेवी ओमप्रकाश मोसुण ने बताया कि गांव के लोगों ने ढोल बजाकर खुशियां मनाई और श्रीमती चंद्रकला को आशीर्वाद देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर रामलाल राइका , कोजूराम राईका, गुमानाराम राइका, डूंगराराम राइका मदन राईका हेतराम राइका, पप्पू राईका देवीलाल राइका, सहीराम, जगदीश प्रसाद, रतिराम, देवीलाल,किशनलाल राइका समेत समस्त राइका परिवार के सभी सदस्य उपस्थित रहे
टिप्पणियाँ