अहमदाबाद में विमान दुर्घटना में सौ लोगों की मृत्यु।
नाद की आवाज़, अहमदाबाद।
अहमदाबाद से दो सौ बियालिस लोगों को लेकर लंदन जा रहा एयर इंडिया का विमान टेक आफ के तुरंत बाद क्रेस हो गया, जिसमें सौ लोगों के मारे जाने की सूचना है। मृतकों की संख्या ज्यादा भी हो सकती है।
दुर्घटना के बाद आग की लपटों में विमानप्लेन क्रैश की यह घटना गुजरात के अहमदाबाद की है, सूचना के अनुसार विमान अहमदाबाद से लंदन जा रहा था, AIR इंडिया का जहाज क्रैश हो गया, जहाज गिरने के बाद निकली आग डराने वाली है, जानकारी के मुताबिक़ विमान में दो पायलट 10 केबिन क्रु सहित 242 यात्री सवार थे ।विमान एटीसी के अनुसार, विमान रनवे 23 से 1339 आईएसटी (0809 यूटीसी) पर अहमदाबाद से रवाना हुआ था।
दुर्घटना से भी पहले आसमान में अनियंत्रित विमानविमान ने रन वे 23 से टेक ऑफ किया टेक ऑफ के बाद तुरंत विमान हवा में अनियंत्रित होकर जब जमीन पर गिर कर आग के गोले में बदल गया। हादसे में करीब 100 लोगों से अधिक की मृत्यु की सूचना है मृत्यु को की संख्या अधिक भी हो सकती है
एयर इंडिया ने हेल्पलाइन नंबर-1800 5691 444, जारी किया है, इससे जानकारी ली जा सकेगी ।
टिप्पणियाँ