लघु उद्योग भारती की लोकप्रिय योजनाओं का लाभ उठाएं: महेंद्र मिश्र
नाद की आवाज़,जयपुर।
जयपुर के प्रतिष्ठित उद्यमी व समाजसेवी श्री महेंद्र मिश्रा को लघु उद्योग भारती का अंचल अध्यक्ष निर्वाचित होने पर बिसाऊ विकास मण्डल के प्रतिनिधि मंडल ने साफा, पुष्पहार, पहनाकर स्वागत अभिनंदन कर, शुभकामनायें दी ।
इस अवसर पर बालकृष्ण मिश्र नें कहा कि ये उपलब्धि श्री मिश्रा के साथ ही बिसाऊ के लिए भी गौरव की बात है। श्री अजय पुजारी नें कहा कि लघु उद्योग भारती योजनाओं का प्रचार प्रसार कर जरूरतमंदों लाभ दिलाया जाना चाहिए।
श्री महेंद्र मिश्रा नें बताया कि लघु उद्योग भारती की लोकप्रिय योजनाओं का लाभ बिसाऊ, जयपुर सहित,हर जरूरतमंद व्यक्ति मिले तभी इसकी सार्थकता होगी। उन्होंने कहा कि नाम मात्र के शुल्क पर प्रशिक्षण दिया जाता है, उद्योग लगाने के लिए दो करोड़ तक का लोन दिया जाता है,इस पर आठ प्रतिशत ब्याज अनुदान दिया जाएगा। वर्तमान में लाख की चूड़ी बनाने की मशीन देने की योजना है, इससे छह महिलाओं को रोजगार मिलेगा,लाख की चूड़ी की मांग सदैव ही बनी रहती है। प्रतिनिधि मंडल से उन्होंने कहा कि आप भी उद्योग भारती की विभिन्न योजनाओं का लाभ लेकर अपना व्यवसाय शुरू कर सकते है,या अपने किसी परिचित को इससे लाभान्वित कर सकते हैं।अनिल कल्याणी नें कार्यक्रम का संयोजन सफलता पूर्वक किया।
प्रतिनिधि मंडल में वैद्य बालकृष्ण मिश्र,भवानीशंकर मिश्र, ओम प्रकाश जोशी, निरंजन जांगिड़,शंकर लाल जोशी,सुनील जलधारी,अजय पुजारी, मनोज बगड़िया, विशम्बर ठेलासरिया, बालकिशन सिंघानिया,बाबूलाल सोनी व अनिल कल्याणी उपस्थित थे।अ
ज्ञातव्य है कि,राष्ट्रीय संगठन मंत्री प्रकाशचंद एवं संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष घनश्याम औझा की उपस्थिति में सर्वसम्मति से श्री महेंद्र मिश्रा को अंचल अध्यक्ष चुना गया। लघु उद्योग भारती के प्रांतीय सदस्य दौलत तंवर के अनुसार जयपुर अंचल के वर्ष 2025-27 के लिए महेन्द्र मिश्रा अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं।
टिप्पणियाँ