स्वर्णकार समाज जयपुर पश्चिम का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न।

नाद की आवाज़,जयपुर ।

श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज जयपुर पश्चिम की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह पूर्व पुलिस महानिदेशक बी.एल सोनी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।

राजाबाबू थूणगर को अध्यक्ष,शांतीलाल अग्रोया को उपाध्यक्ष,योगेश सारड़ीवाल को महामंत्री, पूनमचन्द मायछ को कोषाध्यक्ष तथा महिला कमेटी में अध्यक्ष मुकुल डांवर, उपाध्यक्ष पद पर रेखा थूणगर, सुनीता मौसूण एवं ज्योति सुनालिया,महामंत्री पायल कटारिया को चुनाव अधिकारी रामजी लाल सोनी ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार सभा के चुनाव संपन्न।

श्रीमैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज बालोतरा के चुनाव संपन्न