पारिवारिक विवाद में पिता-पुत्र की पीट-पीटकर हत्या, गांव में तनाव
दौसा/नाद की आवाज़।
पापड़दा थाने के ग्राम खवारावजी, में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है,जहाँ घरेलू विवाद के चलते देर रात पिता थान्याराम बैरवा (70) और उसके पुत्र घनश्याम बैरवा (32) की बेरहमी से हत्या कर दी गई।
स्थित अपने पीहर में फोन कर झगड़े और'प्रताड़ना' की सूचना दी। सूचना पर निर्मला के पीहर पक्ष के लोग जोध्या की ढाणी पहुंचे।जहाँ घनश्याम और निर्मला के परिवारों के बीच जमकर विवाद हुआ।
जब पीहर पक्ष के लोग निर्मला को अपने साथ ले जाने लगे, तो दोनों पक्षों के बीच विवाद बढ़कर मारपीट में बदल गया।पीहर पक्ष के लोगों ने घनश्याम और उसके पिता थान्याराम बैरवा पीट-पीटकर मार डाला।
सुबह जब ढाणी के लोगों को इस दोहरे हत्याकांड का पता चलते ही पुलिस को सूचना दी।
इस हत्याकांड की खबर गांव में फैली तो मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई।आक्रोशित ग्रामीणों ने शव उठाने से इनकार कर ,दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की।
सूचना मिलते ही लालसोट एएसपी दिनेश अग्रवाल और नांगल राजावतान डीएसपी चारुल गुप्ता पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस अधिकारियों ने आक्रोशित ग्रामीणों से बातचीत कर उन्हें समझाने का प्रयास किया। लंबी समझाइश के बाद पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मॉर्च्युरी में रखवा,जांच शुरू कर दी है ।
टिप्पणियाँ