अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर विप्र फाउंडेशन राजस्थान,ने किया योग।

नाद की आवाज़, जयपुर।

विप्र फाउंडेशन जोन 1 के द्वारा योग शिविर का आयोजन किया गया।श्री परशुराम ज्ञानपीठ,जयपुर में आयोजित

योग शिविर के मुख्य अतिथि श्री गोपाल शर्मा, विधायक, सिविल लाइन्स थे, उन्होंने योग ,ध्यान, प्राणायाम का सनातन संस्कृति में महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला । श्री शर्मा ने कहा कि ये गर्व का विषय हैं कि आज दुनिया के हर कोने में योग दिवस मनाया जा रहा है ।

विप्र फाउंडेशन के अध्यक्ष राजेश कर्नल एडवोकेट ने बताया की योग गुरु श्री मनीष आचार्य के निर्देशन में योग की बारीकियां जानी एवं प्राणायाम और ध्यान के माध्यम से स्वास्थ्य लाभों की जानकारी ली।कार्यक्रम संयोजक अजय पारीक ने बताया कि इस अवसर पर विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय महामंत्री पवन पारीक, राष्ट्रीय सचिव नरेंद्र हर्ष, महामंत्री सतीश शर्मा,वरिष्ठ उपाध्यक्ष केदार शर्मा धर्मेंद्र शर्मा,रामगोपाल शर्मा, मनोज पांडे राष्ट्रीय समन्वयक युवा सुशील पीर नगर दीपेश शर्मा, दीक्षा हर्षिता,रंजिता गोस्वामी,एडवोकेट प्रमोद सारस्वत, एडवोकेट विजय शर्मा, एडवोकेट श्री कृष्णा शर्मा एडवोकेट,आशीष शर्मा एडवोकेट,योजन शर्मा,सुनील शर्मा,कपिल व्यास कई पदाधिकारी उपस्थित रहे ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार सभा के चुनाव संपन्न।

श्रीमैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज बालोतरा के चुनाव संपन्न