निम्बार्क मंदिर चौराहे पर अतिक्रमण की कोशिश नाकाम।
नाद की आवाज़/जयपुर।
पृथ्वीराज नगर जन विकास समिति की सजगता और पुलिस प्रशासन की त्वरित कार्रवाई से धावास रोड पर हुए अतिक्रमण को हटाया गया।
समिति के अध्यक्ष अनिल माथुर ने बताया कि धाबास रोड स्थित निम्बार्क मंदिर चौराहे पर हाई टेंशन लाइन के नीचे अतिक्रमण करने की नियत से किसी ने थड़ी रख दी, दवाब बनाने के लिए थड़ी पर नगर निगम जयपुर,द्वारा स्वीकृत, राजस्थान उच्च न्यायालय, पिटीशन संख्या 15347/2017, प्रो.पवन शर्मा लिख दिया ।
श्री माथुर ने कहा कि हमने प्रकरण को गंभीरता से लिया पुलिस प्रशासन ,नगर निगम जयपुर, और जयपुर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को अतिक्रमण की सूचना दी,त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रशासन ने इसे हटाया ।
उन्होंने बताया कि जयपुर में इस तरह के गिरोह सक्रिय है,जो भ्रष्ट अधिकारियों ,कर्मचारियों से मिलीभगत कर मुख्य मार्गों पर इस तरह थड़ी आदि रखकर अतिक्रमण कर रहे हैं,यदि कोई विरोध नहीं होता है तो धीरे धीरे ये लोग पूरा थड़ी मार्केट बना लेते हैं, संख्या अधिक हो जाने पर इन्हें हटाना मुश्किल हो जाता है।
उन्होंने स्थानीय लोगों को सावधान करते हुए अपील की है कि एकजुट होकर अतिक्रमण करने वालो का विरोध करें।
टिप्पणियाँ