घुमंतू,बीएनपी समाज एक जुलाई को करेगा महाबहिष्कार आंदोलन।
जयपुर,नादकीआवाज़।
विमुक्त, घुमंतू ,और अर्ध घुमंतू ( डीएनटी) के विकास को लेकर डीएनटी समाज जयपुर में 1 जुलाई को महा-बहिष्कार आंदोलन करगा। यह जानकारी देते हुए लालजी राईका अध्यक्ष राष्ट्रीय पशुपालक संघ एवं डीएनटी संघर्ष समिति और विमुक्त, घुमंतू अर्ध घुमंतू जाति परिषद के प्रदेशाध्यक्ष रतन नाथ कालबेलिया, ने बताया कि, विमुक्त, घुमंतू ,और अर्ध घुमंतू ( डीएनटी) के विकास के लिए और उन्हें मुख्यधारा में लाने के लिए दस माँगे रखी गई है ।
उन्होंने बताया कि सरकार को ये सभी माँगे इन समाजों के विकास के लिए गठित रेनके आयोग और इदाते आयोग की सिफारिशों के अनुरूप हैं।डीएनटी की सरकारी सूची में क़रीब 32 समाज हैं जबकि वास्तविकता में यह संख्या 50 से अधिक है, जिनकी राजस्थान में कुल जनसंख्या 1.23 करोड़ है,जो राजस्थान की जनसंख्या का 15 प्रतिशत है।
उन्होंने पत्रकार वार्ता में बताया कि 7 जनवरी को पाली में पहला बहिष्कार आंदोलन कर, सरकार को एक माह का समय दिया ,3 फरवरी को जोधपुर में आंदोलन किया लेकिन फिर भी सरकार नहीं जागी, अब एक जुलाई को
जयपुर में “ महा-बहिष्कार “ आंदोलन किया जाएगा । जिसमें राजस्थान के हर भाग से लोग आ रहे हैं, फिर भी सरकार नहीं सुनती है तो ये आंदोलन गाँव- गाँव तक ले जाया जाएगा ।
टिप्पणियाँ