आंख एवं दांत का निःशुल्क चिकित्सा शिविर आठ जून को राजापार्क में।
नाद की आवाज़, जयपुर।
जिला अंधता नियंत्रण सोसायटी एवं कैलगिरी आई हॉस्पिटल जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में नेत्र चिकित्सा एवं लैंस प्रत्यारोपण शिविर 8 जून प्रात: 9:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक श्री सांई बाबा मंदिर, राजा पार्क , में आयोजित किया जाएगा ।
पार्षद घनश्याम चंदलानी ने बताया कि शिविर में खेतान डेंटल क्लिनिक द्वारा दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन भी किया जा रहा है।इसमें आवश्यकतानुसार दवाई भी निशुल्क दी जाएगी। शिविर में पंजीयन हेतु आधार कार्ड की फोटो प्रति एवं पहले कोई दवा चल रही है तो उसकी पर्ची अवश्य लेकर आएं।पंजीकरण हेतु चेतन प्रकाश गोयल- 9214635946 ,पुरुषोत्तम मनी 9828014096,प्रेम कुंदनानी - 9414718278 से संपर्क किया जा सकता है।
टिप्पणियाँ