डूंगर काॅलेज बीकानेर में जल मंदिर का लोकार्पण।

नाद की आवाज़/ बीकानेर।

तारादेवी चैरीटेबल ट्रस्ट के द्वारा,बीकानेर के डूंगर कॉलेज में निर्मित जल मंदिर का लोकार्पण समारोहपूर्वक किया गया। जिसके के मुख्य अतिथि विधायक जेठानन्द व्यास,वरिष्ठ अतिथी डाॅ.सत्य प्रकाश आचार्य,व डाॅ. राजेन्द्र प्रसाद थे।

तारा देवी चेरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष हनुमान प्रसाद कड़ेल ने कहा कि, मेरे माता-पिता की स्मृति में निर्मित इस जल मंदिर का रख रखाव अगले बीस वर्षों तक ट्रस्ट के द्वारा कराया जाएगा।

डूंगर कालेज के प्राचार्य ने श्री कड़ेल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि, काफी समय से कालेज को इसकी जरूरत थी जो अब पूरी हुई है,वह भी बीस सालों की रखरखाव गारंटी के साथ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार सभा के चुनाव संपन्न।

श्रीमैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज बालोतरा के चुनाव संपन्न