जेडीए का भाई-भतीजावाद,धाबास रोड़,तोड़फोड़ में पक्षपात,जनता में आक्रोश।

जयपुर, नादकीआवाज़।

जयपुर विकास प्राधिकरण,का पक्षपाती रवैया,रसूखदारों को बचाने की कार्य प्रणाली और काम कराने की गति देखनी है तो कृपया धावास रोड पधारें,जेडीए यहां पिछले एक बरस (पिछले मानसून से ही)से 650 मीटर की सड़क बना रहा है, सड़क सीमा (80फिट) में आए हर निर्माण को हटाया गया है, लेकिन एक रसूखदार का मकान अभी भी दस फिट तक सड़क सीमा में खड़ा जेडीए की कार्य प्रणाली का बखान कर रहा है।

हीरापुरा पावर हाउस के पीछे धाबास रोड़ पर जेडीए छः सौ पचास मीटर लंबी सड़क पर 80 फ़ीट की चौड़ाई में, सीमेंट ब्लॉक्स लगाने का कार्य कर रहा है, 80 फिट सड़क सीमा में आ रहे सभी निर्माण दुकान ,मकान मालिकों द्वारा हटा दिए गए हैं या जेडीए द्वारा हटाए गए हैं, लेकिन बीजेपी के नेता का अतिक्रमण नही हटाया गया है।

पृथ्वीराज नगर जन विकास समिति के अध्यक्ष अनिल माथुर ने बताया कि PRN नार्थ सेकंड की उपायुक्त  वर्षा शर्मा को शिकायत की गई जिस पर प्रवर्तन दस्ते ने अतिक्रमी की पूरी बाउंड्री नही तोड़ी व मात्र दवाब में खाना पूर्ति कर चले गये।अतिक्रमी के घर का गेट व डीपी नही हटने से सड़क निर्माण कार्य प्रभावित हो रहा है, मानसूनी मौसम में बावन कालोनियों के लाखों लोग परेशान हो रहे हैं।

श्री माथुर ने बताया कि जेडीए प्रशासन अतिक्रमण हटाने में भी पक्षपात कर रहा है ,जिससे क्षेत्र में तनाव की स्थिति बन रही है।माँ जगदम्बा व्यापार मंडल के अध्यक्ष भगवान सहाय गुर्जर ने बताया कि यदि 2 दिन में अतिक्रमी के 10 फ़ीट का अतिक्रमण नही हटाया तो जेडीए प्रशासन के खिलाफ धरना व प्रदर्शन किया जाएगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार सभा के चुनाव संपन्न।

श्रीमैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज बालोतरा के चुनाव संपन्न