वैद्य बालकृष्ण मिश्र को आयुर्वेद-भूषण सम्मान ।
नाद की आवाज़, जयपुर।
अखिल भारतीय आयुर्वेद महा सम्मेलन द्वारा जयपुर (राजस्थान ) में आयोजित राष्ट्रीय आरोग्य मेला 2025 के अवसर पर आयुर्वेद के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान करने पर राजस्थान के उपमुख्य मंत्री श्री प्रेमचन्द्र बैरवा ने वैद्य श्री बालकृष्ण मिश्र को आयुर्वेद-भूषण की मानद उपाधि से अलंकृत किया ।
श्री बैरवा ने अपने संबोधन में कहा कि चिकित्सक शिक्षक एवं अनुसंधानकर्ता एवं प्रशासक के रूप में श्री मिश्र के समर्पित भाव से किये गये कार्यो के लिए आयुर्वेद भूषण से सम्मानित किया गया है।आयुष मेले की सफलता में भी श्री बालकृष्ण मिश्र उल्लेखनीय योगदान रहा है।
ज्ञातव्य है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के विजन है कि आयुर्वेद का प्रचार प्रसार किया जाए,आम जन को इस चिकित्सा का लाभ मिले।इसी आशयपूर्ति के लिए,भारत सरकार के आयुष मंत्रालय ने चार दिवसीय कार्यक्रम समारोह पूर्वक "राष्ट्रीय आरोग्य मेला" आयोजित करने की योजना प्रस्तुत की है।
आयुष मंत्रालय ने 2025 के आयुष मेले आयोजित करने का दायित्व अखिल भारतीय आयुर्वेद महासम्मेलन को सौंपा है।अखिल भारतीय आयुर्वेद महासम्मेलन वैद्यों की प्राचीन संस्था है।इसकी स्थापना वर्ष 1907 में गोदावरी के पावन तट पर नाशिक के वैद्य शंकरदाजीपदेन शास्त्रीजी द्वारा की गई। यह अपने स्थापना काल से ही आयुर्वेद के पुनरूध्दार प्रचार-प्रसार संरक्षण एवं सर्वांगीण विकास के कार्यो में लगी है। इसकी शाखाए पूरे भारत में जिला स्तर पर सक्रिय हैं।श्री बालकृष्ण मिश्र राजस्थान प्रदेश वैद्य सम्मेलन के अध्यक्ष हैं।
समारोह में डा.वंदना सिरोहा,निदेशक,राष्ट्रीय आयुर्वेद विद्यापीठ,नई दिल्ली, वैद्य श्री बनवारी लाल गौड,पूर्व उपकुलपति,राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय,
श्री रणजीत पुराणिक,प्रबन्ध निदेशक,श्री धूतपापेश्वर लिमिटेड, मुम्बई, डाॅ.प्रदीप मुलतानी एमडी, मुलतानी फार्मास्युटिकल्स, डाॅ. सौम्या गुर्जर, मेयर नगर निगम, जयपुर श्री बालमुकुन्दाचार्य विधायक, डाॅ.भवानी शंकर मिश्र, प्रान्तीय मंत्री राजस्थान प्रदेश आयुर्वेद सम्मेलन
प्रो.अनुपम श्रीवास्तव,राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान,जयपुर,श्री हरि राम रिणवा, सचिव,राजस्थान आयुर्वेद निर्माता संघ (रजि.) वैद्य श्री राम प्रसाद मिश्र,अखिल भारतीय आयुर्वेद महासम्मेलन ,पद्मश्री वैद्य श्री राजेश कोटेचा,सचिव,आयुष मंत्रालय, भारत सरकार, वैद्य श्री मनोज नेसरी,वैद्य श्री कौस्तुभ उपाध्याय,आयुर्वेद परामर्शदाता, आयुष मंत्रालय, भारत सरकार, प्रो.(डा.) महेश कुमार दाधीच,सीईओ नेशनल मेडिसिनल प्लांट्स बोर्ड,
प्रो.संजीव शर्मा,उपकुलपति, राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान, जयपुर,डा.आनन्द कुमार शर्मा, निदेशक,आयुष, राजस्थान सरकार,पद्मश्री,पद्मभूषण वैद्य देवेन्द्र त्रिगुणा अध्यक्ष, अखिल भारतीय आयुर्वेद महासम्मेलन ट्रस्ट,वैद्य श्री जयंत देव पुजारी,चैयरमैन,भारतीय चिकित्सा पद्धति,राष्ट्रीय आयोग,वैद्य श्री राकेश शर्मा अध्यक्ष, पंजीयन एवं नीति-विषयक कमेटी, राष्ट्रीय आयोग भारतीय चिकित्सा पद्धतियाँ, पद्मश्री,पद्मभूषण वैद्य देवेन्द्र त्रिगुणा अध्यक्ष,अखिल भारतीय आयुर्वेद महासम्मेलन ट्रस्ट। आदि उपस्थित थे।
टिप्पणियाँ