संदेश

थानेश्वर महादेव मंदिर में सामूहिक सुंदर काण्ड के पाठ का आयोजन।

चित्र
जयपुर,नादकीआवाज। श्रावण मास की पूर्णिमा तिथि के अवसर पर, पुलिस थाना शास्त्री नगर स्थित श्री थानेश्वर महादेव, वीर हनुमान मंदिर में  हनुमान जी का विशेष श्रृंगार कर चोला चढ़ाया गया, सुन्दर काण्ड का सामूहिक पाठ किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधिकारी महेद्र गुप्ता, दिलीप सिंह,वैद प्रकाश ,मुनेश ,श्रीमती सुनिल,श्रवण, राकेश ,अनिल, प्रदीप,भोला पंडीत, मधुसुदन सोनी आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे।

खाटूश्यामजी के मंदिर में भगदड़,तीन महिलाओं की मौत,तीन गंभीर घायल।

चित्र
  नादकीआवाज।रींगस से  डाॅ.सीताराम कुमावत, जयपुर से बाबूलाल सोनी। सुबह तड़के सवा पांच बजे,खाटू श्याम जी के मंदिर से दुःखद घटना सामने आई है,खाटू श्याम जी के दर्शनों के लिए जब गेट खोला गया तो, भगदड़ मच गई,भगदड़ में 3 महिलाओं की दर्दनाक मौत हो गई तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें  इलाज के लिए जयपुर भेजा गया है। इसके अलावा कई अन्य घायलों का इलाज स्थानीय चिकित्सालय में चल रहा है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने श्रद्धालुओं की मौत पर गहरा दुख जताते हुए घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य की कामना की है। भगदड़ की सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचीं और राहत कार्य शुरू करवाया।  देवस्थान मंत्री शकुंतला रावत ने हादसे को लेकर कहा कि पूरे मामले की जांच की जाएगी, उन्होंने हादसे  पर दु:ख भी जताया। एस पी कुंवरराष्ट्र दीप ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज से जानकारी जुटा रहे हैं, मुख्य गेट पर उपस्थित गार्डों से जानकारी जुटाई जा रही है  प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार इस घटना में मंदिर कमेटी की लापरवाही सामने आ रही है, मंदिर कमेटी को पता था ए...

सतपक्ष पत्रकार मंच का सम्मान समारोह, वरिष्ठतम पत्रकारों को सम्मानित किया गया।

चित्र
जयपुर,नादकीआवाज।सत् पक्ष पत्रकार मंच का प्रथम स्थापना दिवस के अवसर पर, कृषि अनुसंधान केंद्र, दुर्गापुरा में वरिष्ठ पत्रकार अभिवंदन एवं प्रतिभावान पत्रकार अभिनंदन' समारोह का आयोजन एआईसीसी के राष्ट्रीय महासचिव मोहन प्रकाश के मुख्य आतिथ्य में किया गया,इस अवसर पर मंच की  स्मारिका मंथन का विमोचन भी किया गया!  इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार, प्रवीण चन्द छाबडा, सुधेन्दु पटेल,बीकानेर से दैनिक लोकमत के सम्पादक अशोक माथुर ,  मुख्यमंत्री राजस्थान के विशेषाधिकारी फारूख अफरीदी, जोधपुर से जलते दीप के सम्पादक पदम मेहता, वरिष्ठ पत्रकार विजय शर्मा का अभिवंदन किया गया।  इस अवसर पर, अमृता मौर्य , शालिनी श्रीवास्तव, मधु जैमिनी,  लता खण्डेलवाल,  मणिमाला शर्मा, एवं गीता यादव का विशेष रूप से अभिनंदन किया गया। विशेष श्रेणी में प्रसिद्ध चित्रकार चन्द्र प्रकाश गुप्ता का अभिनंदन किया गया। समारोह में वरिष्ठ पत्रकार चन्द्र मेहता, श्याम सुंदर शर्मा एवं मांगीलाल पारीक का आभार प्रकट किया गया। स्वागत संबोधन में अध्यक्ष अनिल यादव ने आज के लोकतंत्र में मीडिया की बेकदरी पर कटाक्ष किया तथा पत्रकारि...

सत्पक्ष पत्रकार मंच के स्थापना दिवस पर, पत्रकार अभिनंदन समारोह छह अगस्त को।

चित्र
 जयपुर। ‘सतपक्ष पत्रकार मंच’ का स्थापना दिवस व "वरिष्ठतम पत्रकार"अभिनंदन समारोह ​6 अगस्त  शनिवार को प्रात: 11 से  राज्य कृषि प्रबंधन संस्थान के समाभागर में आयोजित किया जाएगा।  यह जानकारी देते हुए,सत पक्ष पत्रकार मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल यादव ने  बताया कि कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया,आईपीएस पंकज चौधरी,पूर्व जयपुर कलेक्टर जगरूप सिंह यादव,राजस्थान उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश जस्टिस वी.एस.दवे,वरिष्ठतम पत्रकार प्रवीण चन्द छाबड़ा,महानगर टाईम्स के सम्पादक गोपाल शर्मा,वरिष्ठ पत्रकार गुलाब बत्रा आदि को मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है। समारोह में देश ओर प्रदेश के सैंकड़ों पत्रकार भाग लेंगे।

सखी सहेली संघ का, लहरिया उत्सव आयोजित।

चित्र
 जयपुर,(वि)। सावन के मौसम में चहुंओर हर्ष और उल्लास का माहौल बना रहता है, इसमें लहरिया उत्सव ने खुशियों को ओर बढ़ा दिया है। इसी कड़ी में सांगानेर एयरपोर्ट स्थित आपनी ढाणी में आयोजित "सखी सहेली संग" लहरिया उत्सव-2022 आयोजित किया गया। कार्यक्रम के संबंध में संघ की प्रमुख संयोजिका श्रीमती अनुभा दुसाद एंड उनकी टीम की सभी सदस्यों  ने बताया कि सावन के महीने में महिलाए लहरियां, मोठड़ा पहनकर 16 श्रृंगार करती है। इस अवसर पर हमने लहरिया उत्सव- का आयोजन किया है। जिसमें बेस्ट मिसेज लहरिया 2022 ,बनी ठनी बेस्ट आइस आई , बेस्ट ब्यूटीफुल हेयर ,गेम, प्रश्नोत्तरी, कैटवॉक , सोलो एंड ग्रुप डांस आदि के पुरस्कार दिए गए। इसके साथ ही प्रखर नवनीत की संपादक  भारती खंडेलवाल द्वारा प्रकाशित मैगजीन जिसमें सखी सहेली संघ का विस्तृत विवरण दिया है का भी अनावरण कराया गया ।  संघ समय-समय पर अनेक गतिविधियां भी करवाता हैं। कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि डॉक्टर सौम्या गुर्जर, मेयर जयपुर ग्रेटर नगर निगम श्रीमती ज्योति खंडेलवाल, पूर्व मेयर ,जयपुर नगर निगम तथा  प्रमुख समाज सेविका श्रीमती तनवी शर्मा ,श्रीमती ...

बीसवें वर्ष का सत्रहवां अंक

चित्र
 

शास्त्री नगर व्यापार मंडल के ताराचंदअध्यक्ष, विमलेश महामंत्री चुने गए।

चित्र
 जयपुर,नादकीआवाज।ज्वैलर्स व्यापार मंडल,शास्त्री नगर,के चुनावों में ताराचंद सोनी को अध्यक्ष, विमलेश सोनी को महामंत्री,ओर मोहित सोनी को कोषाध्यक्ष चुना गया। चुनाव अधिकारी सहकारी विभाग के पूर्व संयुक्त रजिस्ट्रार रामजीलाल सोनी के सानिध्य में निर्विरोध संपन्न हुआ। ज्ञातव्य है कि व्यापार मंडल की आमसभा और चुनाव  संयुक्त रजिस्ट्रार (नियम), सहकारी समिति विभाग, राजस्थान सरकार के रामजीलाला सोनी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुए।  संस्था संरक्षक रामस्वरूप सोनी ने बताया कि व्यापारियों ने धारा 411, 412 सहित हॉलमार्किंग, रजिस्ट्रेशन और जीएसटी से संबंधित समस्याओं को आमसभा में रखा। जिन पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई , समस्याओं का समाधान, विषय विशेषज्ञ के शिविरों के माध्यम से निस्तारण पर सहमति बनी। व्यापारियों ने हर माह की अंतिम तारीख को अपने प्रतिष्ठानों का अवकाश रखने पर सहमति जतई। इसके अलावा वार्षिक शुल्क सहित आधा दर्जन प्रस्तावों को आमसभा में पारित किया। वार्ड 17 से भाजपा पार्षद शिव कुमार सोनी ने व्यापारियों को  डिजिटल माध्यम से व्यापार करने का सुझाव दिया। चुनाव अधिकारी रामजीलाल सोनी ने...

शास्त्री नगर व्यापार मंडल के चुनाव 31जुलाई को।

जयपुर नादकीआवाज। ज्वैलर्स व्यापार मण्डल, शास्त्री नगर की आम सभा 31जुलाई को आयोजित की गई है,इसी दिन संस्था के चुनाव भी कराए जाएंगे। सुभाष नगर स्थित होटल गोयल में दोपहर 11बजे से1 बजे तक  आयोजित बैठक में व्यापारियों की समास्याओं पर विचार किया जाएगा, इसके पश्चात दोपहर 1 से 2 के बीच चुनाव कराये जायेंगे ।अध्यक्ष, महामंत्री, कोषाध्यक उपाध्यक्ष, संगठन मंत्री, कार्यालय मंत्री, विधी सलाहाकार,संगठन मंत्री,प्रचार मंत्री,व कार्यकारणी के चुनाव करायें जायेगेंl 

स्वर्णकार समाज ने शनि महाराज का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया।

चित्र
जयपुर,नादकीआवाज।घाटगेट,सुनारों की बगीची स्थित शनिश्चर जी महाराज का जन्मोत्सव धूमधाम और उल्लास के साथ सभाध्यक्ष रामकृष्ण सोनी की अध्यक्षता में मनाया गया।  उपाध्यक्ष कमलकिशोर जमवाल ने कार्यक्रम में योगदान के लिए सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी सीताराम आसट,चन्द्र प्रकाश रोड़ा, द्वारिका प्रसाद थोनगर, कमल कुमार टाँक, प्रेमनारायण अग्रोया, त्रिलोक कडेल(पत्रकार), असीम वर्मा, रामेश्वर भोग, सत्यनारायण डॉवर, राजेश बैराडिया, गिरिराज माली, कमल बेवाल, अनोखीलाल, अशोक ,गिरिराज जी लावट, राजेश कुलथिया , महेश जी मांडन, दयाशंकर ढल्ला,सत्यनारायण डांवर, ( मीनाकार) रामबाबू जी सोनी, साइकिल वाले सहित बड़ी संख्या में समाजबन्धुओ ने दर्शन व प्रसादी गृहण कर कार्यक्रम को सफल बनाया। कन्हैया लाल जी जौडा द्वारा फूलबंगला व श्रृंगार कर सहयोग किया।

नाद की आवाज, बीसवें वर्ष का सोलहवां अंक।

चित्र
 

राजसमंद के किसानों की बैठक कृषि भवन दिल्ली में आयोजित,आय दुगनी करने पर मंथन।

चित्र
जयपुर,नादकीआवाज। किसानों की आय दुगनी करने को लेकर कृषि भवन दिल्ली में सांसद दीयाकुमारी और केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी के सानिध्य में राजसमंद लोकसभा क्षेत्र के सीबीबीओ व एफपीओ के डायरेक्टर व चेयरमैन की बैठक आयोजित की गई। कृषि राज्यमंत्री ने बैठक के दौरान सभी सीबीबीओ को निर्देशित किया कि ज्यादा से ज्यादा एफ़पीओ बनाकर इन्हें सुचारू रूप से संचालित करें,ताकि किसानों कि आय दुगनी हो सके।  सांसद दीयाकुमारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि राजस्थान में 3 बीघा से कम खातेदारी भूमि के किसानों को भारत सरकार द्वारा दी जा रहे अनुदान की योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है।साथ ही चैत्री गुलाब की खेती का फसल बीमा योजना के अंतर्गत बीमा नहीं किया जाता है, ज्वार एवं मक्का की फसल जिनका उत्पादन लोकसभा क्षेत्र में अधिक है, उनकी खरीद एमएसपी पर नहीं की जाती, जिससे किसानों को नुक्सान हो रहा है। कृषि राज्य मंत्री चौधरी ने तुरंत इन समस्याओं के समाधान हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया तथा राज्य सरकार को भी इस संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान देने की बात कही।

राधेश्याम मीणा राजस्थान लेखा सेवा परिषद के अध्यक्ष निर्वाचित।

चित्र
  जयपुर,नादकीआवाज। राजस्थान लेखा सेवा परिषद के चुनाव संपन्न हुए जिसमें अध्यक्ष पद पर श्री राधेश्याम मीणा निर्विरोध निर्वाचित हुए। उपाध्यक्ष के अलावा  सभी पदों पर निर्वाचन निर्विरोध संपन्न हुआ। उपाध्यक्ष पद के लिए चुनाव करवाए गए जिसमें श्री होशियार सिंह ने 45 मतों से जीत दर्ज की। श्री मीणा ने राजस्थान के समस्त साथियों का आभार करते हुए आभार प्रकट करते हुए कहा, कि प्रदेश के हर सदस्य की, समस्या सरकार तक पहुंचाई जाएगी,चाहे कैडर की समस्या हो प्रमोशन की समस्या हो या कोई और समस्या हो। समस्या के समाधान तक निरंतर प्रयास किया जाएगा।

सोनी कालोनी में इकत्तीस जोड़ो ने सामूहिक सहस्त्र घटाभिषेक किया।

चित्र
जयपुर,नादकीआवाज। मां भवानी जगदंबा जनकल्याण समिति, के द्वारा  सोनी कालोनी भोमिया नगर में, भगवान शिव का इकत्तीस जोड़ो के द्वारा सामूहिक सहस्त्र घटाभिषेक किया गया। आयोजक समिति के अध्यक्ष श्री अशोक डांवर ने बताया कि श्रावण मास में प्रति वर्ष भक्तों के द्वारा जलाभिषेक किया जाता है। पिछले वर्षों की भांति इस वर्ष भी इकत्तीस जोड़ों के द्वारा सहस्त्रघटाभिषेक का आयोजन किया गया। सांयकाल आरती के बाद सहभोज का आयोजन किया गया जिसमें सैंकड़ों लोगों ने भगवान भोलेनाथ की प्रसादी ग्रहण की।  

नियमों में संशोधन कर,राजसमन्द में मेडिकल कॉलेज खोलें: दीया कुमारी

चित्र
जयपुर, नादकीआवाज । सांसद दीयाकुमारी ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख भाई मांडवीया से मुलाकात कर राजसमंद में राजकीय मेडिकल कॉलेज खुलवाने के संबंध में पुनः ज्ञापन दिया।  उन्होंने ने कहा कि तकनीकी कारणों से राजसमन्द को अभी तक केंद्र सरकार की मेडिकल कॉलेज योजना का लाभ नहीं मिला है।  राजसमन्द में राजकीय मेडिकल कॉलेज खोलने में आ रही बाधाओं को दूर करने की मांग करते हुए सांसद ने कहा कि राजसमन्द में मेडिकल कॉलेज की अति आवश्यकता है,नियमों में आंशिक संशोधन के बिना यह सम्भव नहीं हो रहा है। केंद्रीय मंत्री मनसुखभाई मंडाविया ने विश्वास दिलाते हुए कहा कि इस सम्बंध में सकारात्मक निर्णय लिया जाएगा।

जयगुरुदेव संगत राजस्थान प्रदेश के प्रांतीय अध्यक्ष बने विष्णु सोनी ।

चित्र
नादकीआवाज, जयपुर। जयगुरुदेव धर्म प्रचारक संस्था,मथुरा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज महाराज ने,विष्णु कुमार सोनी को राजस्थान संगत,का प्रान्तीय अध्यक्ष नियुक्त किया है। संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष, पंकज महाराज ने नियुक्ति पत्र जारी करते हुए बताया कि, जय गुरुदेव धर्म प्रचारक संस्था मथुरा से संबंधित जयगुरुदेव संगत,प्रदेश मे संगठनात्मक सक्रियता लाने, संगत का विस्तार कर, सुचारू रूप से संचालन हेतु विष्णु कुमार सोनी को जिम्मेदारी दी गई है। उन्होंने कहा कि श्री सोनी से अपेक्षा की जाती है कि वे संस्था के संस्थापक परम पूज्य बाबा जयगुरुदेव जी महाराज के द्वारा स्थापित उच्च माननीय आदर्शों मर्यादा अनुशासन का पालन करते हुए संगठन को मजबूत सशक्त और सक्रिय बनाएंगे । जिला व अन्य स्थलों पर संगत , समितियों के गठन करके और गांव गांव गोद लेने का अभियान सक्रियता से चला कर  नए लोगों को जोड़ने का कार्य करेंगे । उल्लेखनीय है कि विष्णु कुमार सोनी जहाजपुर नगरपालिका में वार्ड नंबर 10 के पार्षद भी है विष्णु कुमार सोनी को जयगुरुदेव संगत का प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत करने से जहाजपुर संगत सहित तहसील , जिले भर सहित प्रदेश भर क...

दानिया की कविताओं मे जीवन की गहराई का समावेशl

चित्र
जयपुर,नादकीआवाज। बाल कवयित्री दानिया,अपने अनूठे अंदाज मे श्रोताओं कोजीवन की गहराई ओर विशालता से रुबरु कराया।अशोक क्लब में,इंडो-इंग्लिश कवि जगदीप सिंह के साथ बातचीत में, उन्होंने ग्रीक पौराणिक कथाओं, मृत्यु, अकेलापन, भय, अपराधबोध आदि पहलुओं पर चर्चा की। उन्होंने यह भी स्पष्ट रूप से कहा कि अधिकांश इंसान सिर्फ जी रहे हैं क्योंकि उनके पास जीवन को पूरी तरह से जीने और अपने जुनून को हासिल करने का साधन नहीं है।

13 वर्षीय कवि अपने पहले काव्य संग्रह पर चर्चा करेंगी,

चित्र
जयपुर, नादकीआवाज। जयपुर की 13 वर्षीय कवि दानिया खान ने 'लाब्रंथ' नामक कविताओं के अपने पहले संग्रह पर 16 जुलाई को एक बुक टाक सेशन में चर्चा करेंगी, पुस्तक में  पचास कविताओं को संग्रहित किया गया है।    दानिया ने 8 साल की उम्र में कविताएं लिखना शुरू किया। यह पुस्तक रूपा पब्लिकेशन द्वारा प्रकाशित की गई है।

स्थानांतरण आदेशों पर रोक, प्रार्थी को पूर्ववर्ती स्थान पर ही कार्य ग्रहण कराएं: उच्च न्यायालय

चित्र
 जयपुर, नादकीआवाज। राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधीश श्री इंद्रजीत सिंह ने श्रीमती अनीता स्वामी के  स्थानांतरण आदेश पर रोक लगाते हुए आदेशित किया कि प्रार्थिया को पूर्ववर्ती स्थान पर ही कार्य ग्रहण कराएं।साथ ही राज्य सरकार, समग्र बाल विकास, महिला एवं बाल विकास विभाग के निदेशक से जवाब तलब किया है। उल्लेखनीय है कि प्रार्थिनी के अधिवक्ता डीपी शर्मा  का तर्क था कि, प्रार्थी का स्थानांतरण भादवा जयपुर से दूसरे जिले अलवर में किया है,ऐसी स्थिति में स्थानांतरण गैर कानूनी है। स्थानांतरण से पहले पंचायत राज विभाग से अनुमति लेनी आवश्यक है, जो नहीं ली गई। श्री शर्मा ने न्यायालय का ध्यान पंचायत राज ट्रांसफर एक्टिविटीज के नियम 8(3) की ओर आकर्षित किया जिसके अनुसार 1 जिले से दूसरे जिले में स्थानांतरण से पूर्व पंचायत राज विभाग की अनुमति लेना आवश्यक है। न्यायालय ने  आगामी आदेश तक  स्थानांतरण आदेश पर रोक लगा दी तथा विपक्षी विभाग को जवाब प्रस्तुत करने का निर्देश दिए।

आप ने,5 सदस्य अनुशासन समिति का गठन किया।

चित्र
 जयपुर, नादकीआवाज। आम आदमी पार्टी ने राजस्थान में संगठन के विस्तार और कार्यक्रमों में विस्तार करते हुए,एक अनुशासन समिति का गठन किया है। पांच सदस्यीय इस अनुशासन समिति में बीएस तोमर( रिटायर्ड जज),कीर्ति पाठक, रितेश खंडेलवाल, महेंद्र मीणा, एवं गौरव चौधरी को शामिल किया है। आम आदमी पार्टी राजस्थान में अपने संगठन को विस्तार देने के साथ-साथ,आम लोगों की समस्याओं को उचित मंच पर उठाने,ओर पार्टी में अनुशासन बनाए रखने हेतु इस समिति का गठन किया गया है। 

शिक्षक की बर्खास्तगी के आदेशों को,अधिकरण ने किया निरस्त।

जयपुर, नादकीआवाज। प्रबंध समिति सचिव ग्राम भारती विद्यापीठ समिति द्वारा संचालित सीकर जिले के,ग्राम भारती उच्च माध्यमिक विद्यालय कोठारी में,कार्यरत अध्यापक की सेवा समाप्ती के आदेशों को राजस्थान गैर सरकारी शैक्षिक संस्था अधिकरण द्वारा निरस्त कर दिया गया है। ज्ञातव्य है कि,प्रार्थी अध्यापक की नियुक्ति 26 जून 2002 को विधिवत रूप से चयन के पश्चात हुई थी। सरकार से 80% अनुदानित संस्था के द्वारा, छात्र संख्या में कमी के आधार पर, एक माह का नोटिस देकर के सेवा  समाप्ति आदेश पारित कर दिए।जिसे राजस्थान गैर सरकारी शैक्षिक संस्था  अधिकरण  मैं चुनौती दी गई। प्रार्थी के अधिवक्ता डीपी शर्मा का तर्क था कि सेवा समाप्ति से पूर्व न 6 माह का नोटिस दिया ना ही  नोटिस के बदले वेतन दिया गया,सेवा समाप्ति से पूर्व शिक्षा निदेशक से  अनुमति भी नहीं ली गई।ऐसी स्थिति में सेवा समाप्ति आदेश अपास्त किए जाने योग्य है। प्रार्थी की नियुक्ति   मामले की सुनवाई के  पश्चात  अधिकरण ने फैसला दिया कि सेवा समाप्ति आदेश पारित करने से पूर्व  अधिनियम 1989 व नियम 1993  की पालना की हो ...

बैंक ऑफ बड़ौदा, की अखिल भारतीय बैडमिंटन प्रतियोगिता संपन्न।

चित्र
जयपुर, नादकीआवाज।।बैंक ऑफ बड़ौदा जयपुर अंचल द्वारा बैंक के बड़ौदा अनुभूति कार्यक्रम के तहत दो दिवसीय इंटर ज़ोनल बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतिस्पर्धा में बैंक ऑफ बड़ौदा के संपूर्ण भारत के सभी अंचलों से 172 प्रतिभागियों ने भाग लिया। 14 श्रेणियों में विजेताओं को पुरस्कार दिये गए।  बैंक ऑफ बड़ौदा जयपुर अंचल के  प्रमुख महाप्रबंधक श्री के के चौधरी, उप अंचल प्रमुख श्री आर सी यादव, उप महाप्रबंधक नेटवर्क श्री बी एल मीणा एवं उप महाप्रबंधक नेटवर्क  श्री सुधांशु शेखर खमारी ने सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। 

आजादी का अमृत महोत्सव, वरिष्ठतम पत्रकारों का होगा सम्मान।

चित्र
जयपुर, नादकीआवाज। भारत की आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष और महागर टाइम्स के रजत जयंती वर्ष में पत्रकारिता के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान के लिए 90 वर्ष या उससे अधिक आयु के पांच वरिष्ठतम पत्रकारों का सार्वजनिक अभिनंदन किया जाएगा। समारोह 10 जुलाई,को महाराणा प्रताप ऑडिटोरियम में आयोजित किया जाएगा। जिसमें श्री प्रवीणचंद्र छाबड़ा को महात्मा गांधी पत्रकारिता सम्मान, श्री विजय भंडारी को लोकमान्य तिलक पत्रकारिता सम्मान, श्री मिलापचंद डंडिया को गणेशशंकर विद्यार्थी पत्रकारिता सम्मान, श्री सीताराम झालानी को मदनमोहन मालवीय पत्रकारिता सम्मान और श्री श्याम आचार्य (दिवंगत) को बाबूराव विष्णु पराड़कर पत्रकारिता सम्मान प्रदान किया जाएगा। इसके साथ ही सभी वरिष्ठतम् पत्रकारों को सम्मान स्वरूप एक-एक लाख रुपए की निधि भी भेंट की जाएगी। राज्यपाल श्री कलराज मिश्र के सान्निध्य में होने वाले इस समारोह में मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत, विशिष्ट अतिथि शिक्षा एवं कला-संस्कृति मंत्री श्री बी.डी. कल्ला और अध्यक्ष सांसद कर्नल श्री राज्यवर्धन राठौड़ होंगे।

सीत कमल को हस्तशिल्प निर्यात में मिले दो अवार्ड।

चित्र
नादकीआवाज। नई दिल्ली में आयोजित हस्तशिल्प निर्यात संवर्धन परिषद (ईपीसीएच) ने 23वें हस्तशिल्प निर्यात पुरस्कार समारोह में वर्ष 2017-18 और 2018-19 के दौरान निर्यातकों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए, पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।  समारोह में ईपीसीएच के अध्यक्ष राज.के.मल्होत्रा के साथ ही देश के कोने कोने से हस्तशिल्प निर्यातकों ने बड़ी संख्या में भाग लिया।  इस अवसर पर,पेपर प्रोडक्ट के लिए जयपुर के सीत कमल के मैनेजिंग डायरेक्टर गौतम नाथानी को 2017-18, 2019 के लिए दो एक्सपोर्ट अवार्ड से नवाजा गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारत सरकार में केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग, उपभोक्ता मामलों, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण और वस्त्र पीयूष गोयल, विशिष्ट अतिथि केंद्रीय कपड़ा मंत्री एवं रेल राज्यमंत्री दर्शना विक्रम जरदोश ने हस्तशिल्प निर्यात पुरस्कार प्रदान किए।   ईपीसीएच के महानिदेशक राकेश कुमार ने बताया कि महामारी के कारण, निर्यात पुरस्कार समारोह तीन साल के अंतराल के बाद आयोजित किया जा सका है, इसलिए लगातार दो वर्षों के लिए पुरस्कार विजेताओं को सम्मानित किया गया है। हस्तशिल्प सेक्टर स...

डाटाओर ग्राफिक्स समाचार को रोचक और विश्वसनीय बनाते हैं:दीप्ति सोनी

चित्र
जयपुर, नादकीआवाज। पिंकसिटी प्रेस क्लब और मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस (आईएसबी), भारती इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक पॉलिसी के संयुक्त तत्वावधान में  “समाचारों को तथ्यपरक और विश्वसनीय बनाने में डाटा एवं ग्राफिक्स का प्रयोग कितना महत्वपूर्ण" विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। पिंकसिटी प्रेस क्लब के सभागार मे आयोजित इस कार्यशाला में शहर के प्रतिष्ठित समाचार पत्रों, न्यूज पोर्टल्स और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े पत्रकारों ने भाग लिया।  कार्यशाला में पत्रकारिता में डाटा का उपयोग करने और www.indiadataportal.com का प्रयोग करते हुए आकर्षक विज़ुअलाइज़ेशन के माध्यम से आंकड़ों का इस्तेमाल किए जाने पर प्रकाश डाला गया। पोर्टल मेंं केंद्र एवं राज्य की सार्वजनिक एजेंसियों और सरकारी विभागों से संसाधित और प्रलेखित डाटासेटों की विस्तृत श्रृंखला उपलब्ध हैं।  प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए पिंक सिटी प्रेस क्लब के अध्यक्ष मुकेश मीणा ने कहा खबरों के लिए डाटा और ग्राफिक्स जरुरी है। प्रेस क्लब पत्रकार साथियों के लिए समय-समय पर इस तरह की कार्यशाला आयोजित कर उन्हें पत्रकारिता में आ ...

अंगदान कर,मानव जीवन बचाने को लेकर कार्यशाला का आयोजन।

चित्र
जयपुर,नादकीआवाज। कमला पोद्दार संस्थान ओर मोहन फाउंडेशन - जयपुर सिटीजन फोरम के संयुक्त तत्वावधान में अंगदान के लिए जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें आईएनआईएफडी, जयपुर के छात्रों के साथ अध्यक्ष श्रीमती कमला पोद्दार और निदेशक श्री अभिषेक पोद्दार ने भाग लिया। कार्यक्रम में शामिल हुए अधिकांश छात्रों ने अपने परिवार के साथ अंग दान करने का संकल्प लिया साथ ही, साथ ही समाज में अंगदान का महत्व बताते हुए आगे आने को प्रेरित किया। इससे मानव जीवन को बचाएंगे और  मानव जाति के लिए योगदान देंगे।

"जयपुर किड्स फैशन शो" किडस्टार विहान सोनी बने शो स्टॉपर।

चित्र
नादकीआवाज,(जयपुर )।  बिग बॉस स्टूडियो, जयपुर, द्वारा 19 जून शाम 6 बजे से बिरला ऑडिटोरियम में आयोजित किड्स फैशन शो 2022 आयोजित किया गया। में जयपुर किडस्टार विहान सोनी ने अपनी मनमोहक अदाओ से जयपुरवासियों का दिल जीत लिया । विहान सोनी द्वारा दो किड्स मॉडल के साथ अपनी एंट्री लेकर सबको उल्लासित कर दिया ,वही अपनी नटखट अदाओ से सभी जज ज्यूरी को हँसने पर मजबूर कर दिया । ज्ञातव्य है कि विहान सोनी इससे पहले राष्ट्रीय स्तर के फैशन शो कर चुके है ।

नाद की आवाज, बीसवें वर्ष का 14वां अंक

चित्र

किड्स फैशन शो का आयोजन जयपुर में,किडस्टार विहान सोनी होंगे मुख्य आकर्षण।

चित्र
जयपुरनादकीआवाज। बिग बॉस स्टूडियो द्वारा 19 जून की शाम 6 बजे से बिरला ऑडिटोरियम में किड्स फैशन शो का  आयोजन किया जाएगा।इस किड्स फैशन शो 2022 में जयपुर किडस्टार विहान सोनी अपनी मनमोहक अदाओ से जयपुरवासियों का दिल जीतेंगे । ज्ञातव्य है  कि, विहान सोनी इससे पहले राष्ट्रीय स्तर के फैशन शो कर चुके है ।  विहान सोनी बिग बॉस स्टूडियो द्वारा शोज की तैयारियो को चलते पांच दिवसीय प्रैक्टिस सेशन रखा गया , जिसमे सभी बच्चो ने जमकर मेहनत कर पसीना बहाया ।

बाल अभिरूचि शिविरों से बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ता है -डॉ.कल्ला

चित्र
  जयपुर,नादकीआवाज।शिक्षा, कला एवं संस्कृति मंत्री बी.डी. कल्ला ने कहा कि बाल अभिरूचि शिविर के माध्यम से बच्चों में आत्म विश्वास बढ़ता है, उनका समग्र विकास होता है।बड़े होकर अपने अभिभावको के साथ-साथ प्रदेश का नाम भी रोशन करते हैं।  उन्होनें कहा कि आज की पीढ़ी हमारी संस्कृति के प्रति सजग रहेगी तभी हम उसे अक्षुण्ण बनाएं रख सकेंगे। शिक्षामंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला पिंकसिटी प्रेस क्लब में आयोजित ग्रीष्मकालीन बाल अभिरूचि शिविर के समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। इससे पूर्व शिक्षा मंत्री कल्ला एवं आरटीडीसी चेयरमैन राठौड़ ने शिविर का दीप प्रज्ज्वलित कर विधिवत शुभारम्भ किया। शिविर में बच्चों को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण-पत्रदेकर पुरस्कृत किया गया।  कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेन्द्र राठौड़ ने बच्चों की प्रतिभाओं को सराहा और उन्हें जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। प्रेस क्लब के अध्यक्ष मुकेश मीणा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए शिविर की विस्तृत जानकारी दी। मीणा ने कहा कि प्रतिभावान बच्चों को प्रोत्साहन के लिए जल्द ही एक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा और बाल अभिरू...

विश्व रक्तदान दिवस पर,एसएमएस अस्पताल में रक्तवीरों का सम्मान।

चित्र
जयपुर,नादकीआवाज।विश्व रक्तदाता दिवस पर प्रदेश के एस एम एस अस्पताल द्वारा रक्तदाता सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें रक्तदान को बढ़ावा देने और रक्त दान मे उल्लेखनीय कार्य करने वाले रक्तवीरों का सम्मानित किया गया। एसएमएस अस्पताल के अधीक्षक डाक्टर सुधीर भंडारी ने कहा कि, दुर्घटना में घायल की जान बचाने को रक्त की आवश्यकता सदैव ही बनी रहती है, रक्त को प्रयोगशाला में नहीं बनाया जा सकता,इसकी एक मात्र पूर्ती रक्तदान से ही हो सकती है, अतः रक्तदान अवश्य करना चाहिए। डाक्टर सुधीर भंडारी ने रक्तवीर नरेश सोनी को प्रसस्ती पत्र देकर सम्मानित किया। नरेश सोनी ने कहा कि यह समान हम सभी रक्त वीरों का है,  टीम के सभी सदस्यों का है, जो अपने जीवन को जोखिम में डालकर, मरीजों की सेवा में लगे रहते हैं। 

कबीर जयंती पर मोरालाला मारवाड़ा और नवाब खान एंड बैंड ने दर्शकों का मन मोहा।

चित्र
जयपुर, नादकीआवाज। आजादी का अमृत महोत्सव के तहत कबीर जयंती के अवसर पर मंगलवार शाम को जवाहर कला केंद्र (जेकेके) के रंगायन सभागार में कबीर वाणी और भजन प्रस्तुति का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में गुजरात के कच्छ जिले के ख्याति प्राप्त कलाकार मोरालाला मारवाड़ा और जोधपुर के नवाब खान एंड बैंड द्वारा विशेष प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में  कला एवं संस्कृति मंत्री, डॉ. बी. डी. कल्ला ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। वहीं विशिष्ठ अतिथि के रूप में जस्टिस विजय कुमार व्यास और जी एस बापना शामिल हुए। इस दौरान मंत्री डॉ. बी.डी कल्ला ने कबीर के दोहे पढ़कर जीवन में उनके महत्वों के बारे में बताया। कार्यक्रम में जेकेके की अतिरिक्त महानिदेशक (प्रशासन) श्रीमती अनुराधा गोगिया भी उपस्थित रहीं।कार्यक्रम का आयोजन संत कबीर जी के भजनों के माध्यम से युवा पीढ़ी में आध्यात्मिक एवं मानवीय मूल्यों के प्रति विचारों में जागरुकता पैदा करने के उदेश्य से किया गया था।  कार्यक्रम में नवाब खान एंड बैंड ने 'कबीरा ते नर अंध है, गुरु को कहते ओर', 'वारी जाऊं रे, बालिहारी जाऊं रे', 'फिर ये जनम बंदा नहि आवै', ...

मेधावी छात्राओं का सम्मान समारोह संपन्न।

चित्र
सुजानगढ़,नादकीआवाज। सुरजकुमारी गाङोदिया सीनियर उच्च माध्यमिक आदर्श विद्या मंदिर विद्यालय, सभागार  मे उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर   किया गया।इस अवसर पर विद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वंदना की,सर्वोच्च अंक लाने वाली छात्राओं व अभिभावकों को माल्यार्पण कर मिठाई खिलाकर सम्मानित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि दिलीप  पारीक , एडवोकेट कमल गोयतान सोनी , विशेष अतिथि मुकेश ढाका , विशिष्ट अतिथि राजेंद्र कुमार पथानिया व विशेष अतिथि प्रेम तुनवाल , प्राचार्या भगवंती भारवानी ,दीपा टेलर थे।