संदेश

जेडीए का भाई-भतीजावाद,धाबास रोड़,तोड़फोड़ में पक्षपात,जनता में आक्रोश।

चित्र
जयपुर, नादकीआवाज़। जयपुर विकास प्राधिकरण,का पक्षपाती रवैया,रसूखदारों को बचाने की कार्य प्रणाली और काम कराने की गति देखनी है तो कृपया धावास रोड पधारें,जेडीए यहां पिछले एक बरस (पिछले मानसून से ही)से 650 मीटर की सड़क बना रहा है, सड़क सीमा (80फिट) में आए हर निर्माण को हटाया गया है, लेकिन एक रसूखदार का मकान अभी भी दस फिट तक सड़क सीमा में खड़ा जेडीए की कार्य प्रणाली का बखान कर रहा है। हीरापुरा पावर हाउस के पीछे धाबास रोड़ पर जेडीए छः सौ पचास मीटर लंबी सड़क पर 80 फ़ीट की चौड़ाई में, सीमेंट ब्लॉक्स लगाने का कार्य कर रहा है, 80 फिट सड़क सीमा में आ रहे सभी निर्माण दुकान ,मकान मालिकों द्वारा हटा दिए गए हैं या जेडीए द्वारा हटाए गए हैं, लेकिन बीजेपी के नेता का अतिक्रमण नही हटाया गया है। पृथ्वीराज नगर जन विकास समिति के अध्यक्ष अनिल माथुर ने बताया कि PRN नार्थ सेकंड की उपायुक्त  वर्षा शर्मा को शिकायत की गई जिस पर प्रवर्तन दस्ते ने अतिक्रमी की पूरी बाउंड्री नही तोड़ी व मात्र दवाब में खाना पूर्ति कर चले गये।अतिक्रमी के घर का गेट व डीपी नही हटने से सड़क निर्माण कार्य प्रभावित हो रहा है, मानसूनी ...

घुमंतू,बीएनपी समाज एक जुलाई को करेगा महाबहिष्कार आंदोलन।

चित्र
जयपुर,नादकीआवाज़। विमुक्त, घुमंतू ,और अर्ध घुमंतू ( डीएनटी) के विकास को लेकर डीएनटी समाज जयपुर में 1 जुलाई को महा-बहिष्कार आंदोलन करगा। यह जानकारी देते हुए  लालजी राईका अध्यक्ष राष्ट्रीय पशुपालक संघ एवं डीएनटी संघर्ष समिति और  विमुक्त, घुमंतू अर्ध घुमंतू जाति परिषद के प्रदेशाध्यक्ष रतन नाथ कालबेलिया, ने  बताया कि, विमुक्त, घुमंतू ,और अर्ध घुमंतू ( डीएनटी) के विकास के लिए और उन्हें मुख्यधारा में लाने के लिए दस माँगे रखी गई है । उन्होंने बताया कि सरकार को ये सभी माँगे इन समाजों के विकास के लिए गठित रेनके आयोग और इदाते आयोग की सिफारिशों के अनुरूप हैं।डीएनटी की सरकारी सूची में क़रीब 32 समाज हैं जबकि वास्तविकता में यह संख्या 50 से अधिक है, जिनकी राजस्थान में कुल जनसंख्या 1.23 करोड़ है,जो राजस्थान की जनसंख्या का 15 प्रतिशत है। उन्होंने पत्रकार वार्ता में बताया कि 7 जनवरी को पाली में पहला बहिष्कार आंदोलन कर, सरकार को एक माह का समय दिया ,3 फरवरी को जोधपुर में आंदोलन किया लेकिन फिर भी सरकार नहीं जागी, अब एक जुलाई को जयपुर में “ महा-बहिष्कार “ आंदोलन किया जाएगा । जिसमें राजस्...

निम्बार्क मंदिर चौराहे पर अतिक्रमण की कोशिश नाकाम।

चित्र
नाद की आवाज़/जयपुर। पृथ्वीराज नगर जन विकास समिति की सजगता और पुलिस प्रशासन की त्वरित कार्रवाई से धावास रोड पर हुए अतिक्रमण को हटाया गया। समिति के अध्यक्ष अनिल माथुर ने बताया कि धाबास रोड स्थित निम्बार्क मंदिर चौराहे पर हाई टेंशन लाइन के नीचे अतिक्रमण करने की नियत से किसी ने थड़ी रख दी, दवाब बनाने के लिए थड़ी पर नगर निगम जयपुर,द्वारा स्वीकृत,  राजस्थान उच्च न्यायालय, पिटीशन संख्या 15347/2017, प्रो.पवन शर्मा  लिख दिया । श्री माथुर ने कहा कि हमने प्रकरण को गंभीरता से लिया पुलिस प्रशासन ,नगर निगम जयपुर, और जयपुर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को  अतिक्रमण की सूचना दी,त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रशासन ने इसे हटाया । उन्होंने बताया कि जयपुर में इस तरह के गिरोह सक्रिय है,जो भ्रष्ट अधिकारियों ,कर्मचारियों से  मिलीभगत कर मुख्य मार्गों पर इस तरह थड़ी आदि रखकर अतिक्रमण कर रहे हैं,यदि कोई विरोध नहीं होता है तो धीरे धीरे ये लोग पूरा थड़ी मार्केट बना लेते हैं, संख्या अधिक हो जाने पर इन्हें हटाना मुश्किल हो जाता है। उन्होंने स्थानीय लोगों को सावधान करते हुए अपील की ह...

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर विप्र फाउंडेशन राजस्थान,ने किया योग।

चित्र
नाद की आवाज़, जयपुर। विप्र फाउंडेशन जोन 1 के द्वारा योग शिविर का आयोजन किया गया।श्री परशुराम ज्ञानपीठ,जयपुर में आयोजित योग शिविर के मुख्य अतिथि श्री गोपाल शर्मा, विधायक, सिविल लाइन्स थे, उन्होंने योग ,ध्यान, प्राणायाम का सनातन संस्कृति में महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला । श्री शर्मा ने कहा कि ये गर्व का विषय हैं कि आज दुनिया के हर कोने में योग दिवस मनाया जा रहा है । विप्र फाउंडेशन के अध्यक्ष राजेश कर्नल एडवोकेट ने बताया की योग गुरु श्री मनीष आचार्य के निर्देशन में योग की बारीकियां जानी एवं प्राणायाम और ध्यान के माध्यम से स्वास्थ्य लाभों की जानकारी ली। कार्यक्रम संयोजक अजय पारीक ने बताया कि इस अवसर पर विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय महामंत्री पवन पारीक, राष्ट्रीय सचिव नरेंद्र हर्ष, महामंत्री सतीश शर्मा,वरिष्ठ उपाध्यक्ष केदार शर्मा धर्मेंद्र शर्मा,रामगोपाल शर्मा, मनोज पांडे राष्ट्रीय समन्वयक युवा सुशील पीर नगर दीपेश शर्मा, दीक्षा हर्षिता,रंजिता गोस्वामी,एडवोकेट प्रमोद सारस्वत, एडवोकेट विजय शर्मा, एडवोकेट श्री कृष्णा शर्मा एडवोकेट,आशीष शर्मा एडवोकेट,योजन शर्मा,सुनील शर्मा,कपिल व्यास कई पदाधि...

मरु कोकिला सीमा मिश्रा को मातृशोक।

चित्र
जयपुर, नादकीआवाज़। राजस्थान की मरूकोकिला श्रीमती सीमा मिश्रा की माता लक्ष्मी मिश्रा का शनिवार 21 जून को 77 वर्ष की आयु में निधन हो गया। लंबे समय से उनका जयपुर में ईलाज चल रहा था, वे कैंसर रोग के कारण अस्वस्थ चल रही थीं। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, व‌ वसुंधरा राजे सिंधिया,भारत सरकार में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत,लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला,फतेहपुर के विधायक हाकम अली, वीणा म्यूजिक कंपनी के अध्यक्ष के.सी मालू ने शोक व्यक्त किया है।

लघु उद्योग भारती की लोकप्रिय योजनाओं का लाभ उठाएं, राजाबाबू बने अध्यक्ष,चोर को पीड़ित ने पकड़ा, पुलिस को सौपा,

चित्र
  ़

स्वर्णकार समाज जयपुर पश्चिम का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न।

चित्र
नाद की आवाज़,जयपुर । श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज जयपुर पश्चिम की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह पूर्व पुलिस महानिदेशक बी.एल सोनी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। राजाबाबू थूणगर को अध्यक्ष, शांतीलाल अग्रोया को उपाध्यक्ष,योगेश सारड़ीवाल को महामंत्री, पूनमचन्द मायछ को कोषाध्यक्ष तथा महिला कमेटी में अध्यक्ष मुकुल डांवर, उपाध्यक्ष पद पर रेखा थूणगर, सुनीता मौसूण एवं ज्योति सुनालिया,महामंत्री पायल कटारिया को चुनाव अधिकारी रामजी लाल सोनी ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई ।

लघु उद्योग भारती की लोकप्रिय योजनाओं का लाभ उठाएं: महेंद्र मिश्र

चित्र
नाद की आवाज़,जयपुर। जयपुर के प्रतिष्ठित उद्यमी व समाजसेवी श्री महेंद्र मिश्रा को लघु उद्योग भारती का अंचल अध्यक्ष निर्वाचित होने पर बिसाऊ विकास मण्डल के प्रतिनिधि मंडल ने साफा, पुष्पहार, पहनाकर स्वागत अभिनंदन कर, शुभकामनायें दी । इस अवसर पर बालकृष्ण मिश्र नें कहा कि ये उपलब्धि श्री मिश्रा के साथ ही बिसाऊ के लिए भी गौरव की बात है। श्री अजय पुजारी नें कहा कि लघु उद्योग भारती योजनाओं का प्रचार प्रसार कर जरूरतमंदों लाभ दिलाया जाना चाहिए। श्री महेंद्र मिश्रा नें बताया कि लघु उद्योग भारती की लोकप्रिय योजनाओं का लाभ बिसाऊ, जयपुर सहित,हर जरूरतमंद व्यक्ति मिले तभी इसकी सार्थकता होगी। उन्होंने कहा कि नाम मात्र के शुल्क पर प्रशिक्षण दिया जाता है, उद्योग लगाने के लिए दो करोड़ तक का लोन दिया जाता है,इस पर आठ प्रतिशत ब्याज अनुदान दिया जाएगा। वर्तमान में लाख की चूड़ी बनाने की मशीन देने की योजना है, इससे छह महिलाओं को रोजगार मिलेगा,लाख की चूड़ी की मांग सदैव ही बनी रहती है। प्रतिनिधि मंडल से उन्होंने कहा कि आप भी उद्योग भारती की विभिन्न योजनाओं का लाभ लेकर अपना व्यवसाय शुरू कर सकते है,या अपने किसी परि...

अहमदाबाद में विमान दुर्घटना में सौ लोगों की मृत्यु।

चित्र
नाद की आवाज़, अहमदाबाद। अहमदाबाद से दो सौ बियालिस लोगों को लेकर लंदन जा रहा एयर इंडिया का विमान टेक आफ के तुरंत बाद क्रेस हो गया, जिसमें सौ लोगों के मारे जाने की सूचना है। मृतकों की संख्या ज्यादा भी हो सकती है।             दुर्घटना के बाद आग की लपटों में विमान प्लेन क्रैश की यह घटना गुजरात के अहमदाबाद की है, सूचना के अनुसार विमान अहमदाबाद से लंदन जा रहा था, AIR इंडिया का जहाज क्रैश हो गया, जहाज गिरने के बाद निकली आग डराने वाली है, जानकारी के मुताबिक़ विमान में दो पायलट 10 केबिन क्रु सहित 242 यात्री सवार थे । विमान एटीसी के अनुसार, विमान रनवे 23 से 1339 आईएसटी (0809 यूटीसी) पर अहमदाबाद से रवाना हुआ था।         दुर्घटना से भी पहले आसमान में अनियंत्रित विमान   विमान ने रन वे 23 से टेक ऑफ किया टेक ऑफ के बाद तुरंत विमान हवा में अनियंत्रित होकर जब जमीन पर गिर कर आग के गोले में बदल गया। हादसे  में करीब 100 लोगों से अधिक की मृत्यु की सूचना है मृत्यु को की संख्या अधिक भी हो सकती है  एयर इंडिया ने हेल्पलाइन नंबर-1800 5691 444,...

रामदेवरा मेले में 33 दिन तक होगा नेत्रकुम्भ का आयोजन,सवा लाख लोगों का होगा ईलाज।

चित्र
नाद की आवाज़/जयपुर। रूणीचा,बाबा रामदेव जी के मेले में एक अगस्त से 02 सितम्बर के बीच 33 दिन तक सक्षम,राजस्थान की ओर से नेत्र जॉॅच एवं उपचार शिविर (नेत्रकुम्भ) का आयोजन किया जाएगा। प्रेस वार्ता में यह जानकारी देते हुए सक्षम के राष्ट्रीय संगठन मंत्री चन्द्रशेखर ने बताया कि, लोकदेवता बाबा रामदेवजी ने 33 वर्ष की उम्र में जीवीत समाधी ली थी, इसलिए रूणीचा, पोकरण में एक अगस्त, से दो सितम्बर 33 दिन तक नेत्र जॉॅच एवं उपचार शिविर का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 6 एकड़ भूमि पर  जर्मन तकनीक से सात हैंगर बनाये जाएगें,जिसमें 50 ओ.पी.डी.,चश्माघर, स्वागत कक्ष, आदि की व्यवस्था रहेगी। प्रतिदिन 4 से 5 हजार श्रद्धालुओं की नेत्र जॉंच, दवा वितरण तथा चश्मा बनाकर हाथों हाथ देने की व्यवस्था की गई है।इस शिविर में लगभग 1.25 लाख लोगों की जॉंच एवं उपचार का लक्ष्य रखा गया है,प्रतिदिन 20 नेत्ररोग विशेषज्ञ,50 ऑप्टोमेट्रिस्ट तथा लगभग 300 कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे। उन्होंने बताया कि, संस्था के द्वारा पिछले तीन कुम्भ के मेलों में शिविर लगाकर 4.86 लाख लोगों की नेत्र जॉच, 3.56 लाख लोगों को चश्मा वितरण एवं 40 हज...

पारिवारिक विवाद में पिता-पुत्र की पीट-पीटकर हत्या, गांव में तनाव

चित्र
दौसा/नाद की आवाज़।  पापड़दा  थाने के ग्राम खवारावजी, में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है,जहाँ घरेलू विवाद के चलते देर रात पिता थान्याराम बैरवा (70) और उसके पुत्र घनश्याम बैरवा (32) की बेरहमी से हत्या कर दी गई। घनश्याम बैरवा का पत्नी निर्मला से अक्सर झगड़ा होता रहता था।शुक्रवार रात को भी दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ, निर्मला ने पास के ही गांव लीखली स्थित अपने पीहर में फोन कर झगड़े और'प्रताड़ना' की सूचना दी। सूचना पर निर्मला के पीहर पक्ष के लोग जोध्या की ढाणी पहुंचे।जहाँ घनश्याम और निर्मला के परिवारों के बीच जमकर विवाद हुआ। जब पीहर पक्ष के लोग निर्मला को अपने साथ ले जाने लगे, तो दोनों पक्षों के बीच विवाद बढ़कर मारपीट में बदल गया।पीहर पक्ष के लोगों ने घनश्याम और उसके पिता थान्याराम बैरवा पीट-पीटकर मार डाला। सुबह जब ढाणी के लोगों को इस दोहरे हत्याकांड का पता चलते ही पुलिस को सूचना दी। इस हत्याकांड की खबर गांव में फैली तो मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई।आक्रोशित ग्रामीणों ने शव उठाने से इनकार कर ,दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। सूचना मिलते ही ला...

डूंगर काॅलेज बीकानेर में जल मंदिर का लोकार्पण।

चित्र
नाद की आवाज़/ बीकानेर। तारादेवी चैरीटेबल ट्रस्ट के द्वारा,बीकानेर के डूंगर कॉलेज में निर्मित जल मंदिर का लोकार्पण समारोहपूर्वक किया गया। जिसके के मुख्य अतिथि विधायक जेठानन्द व्यास,वरिष्ठ अतिथी डाॅ.सत्य प्रकाश आचार्य,व डाॅ. राजेन्द्र प्रसाद थे। तारा देवी चेरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष हनुमान प्रसाद कड़ेल ने कहा कि, मेरे माता-पिता की स्मृति में निर्मित इस जल मंदिर का रख रखाव अगले बीस वर्षों तक ट्रस्ट के द्वारा कराया जाएगा। डूंगर कालेज के प्राचार्य ने श्री कड़ेल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि, काफी समय से कालेज को इसकी जरूरत थी जो अब पूरी हुई है,वह भी बीस सालों की रखरखाव गारंटी के साथ।

वंदे गंगा जल संरक्षण अभियान को जन-जन का अभियान बनाएं- जोगाराम

चित्र
नादकीआवाज़/जयपुर । भूजल स्तर बढ़ाने एंव वर्षा जल संचयन के लिए राज्य सरकार ने विश्व पर्यावरण दिवस एवं गंगादशमी के अवसर पर वंदे गंगा जल संरक्षण-जन अभियान चलाने का ऐतिहासिक फैसला लिया है, समाज के सभी वर्गों को जोड़कर सर्वस्पर्शी बनाने का प्रयास किया जाएगा, ये वक्तव्य जिला प्रभारी मंत्री श्री जोगाराम पटेल ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता में दिया। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण को हमारी परम्परा और संस्कृति से जोड़ते हुए वंदे गंगा कलश यात्रा तथा जलाशयों पर पूजन कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। अभियान के तहत जल संचय संरचनाओं का निर्माण, जल स्रोतों की साफ-सफाई, परंपरागत जलाशयों का पुनरूद्धार, पर्यावरण व जल संरक्षण गतिविधियां आयोजित होंगी। उन्होंने कहा कि जन-जन की भागीदारी से ही अभियान जन आंदोलन का रूप लेगा। अभियान जल संरक्षण के माध्यम से राज्य को जल स्वावलम्बी बनाने के लिए चलाया जा रहा है। इससे व्यापक जन को जोड़ने की आवश्यकता है। यह अभियान में समाज के सभी वर्गों को जोड़कर सर्वस्पर्शी बनाने का प्रयास किया जाएगा। जिला प्रभारी मंत्री श्री जोगाराम पटेल ने कहा कि अभियान के तहत जयपुर के विभि...

आंख एवं दांत का निःशुल्क चिकित्सा शिविर आठ जून को राजापार्क में।

चित्र
नाद की आवाज़, जयपुर। जिला अंधता नियंत्रण सोसायटी एवं कैलगिरी आई हॉस्पिटल जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में नेत्र चिकित्सा एवं लैंस प्रत्यारोपण शिविर 8 जून प्रात: 9:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक श्री सांई बाबा मंदिर , राजा पार्क , में आयोजित किया जाएगा । पार्षद घनश्याम चंदलानी ने बताया कि शिविर में खेतान डेंटल क्लिनिक द्वारा दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन भी किया जा रहा है।इसमें आवश्यकतानुसार दवाई भी निशुल्क दी जाएगी। शिविर में पंजीयन हेतु आधार कार्ड की फोटो प्रति एवं पहले कोई दवा चल रही है तो उसकी पर्ची अवश्य लेकर आएं। पंजीकरण हेतु चेतन प्रकाश गोयल- 9214635946 ,पुरुषोत्तम मनी 9828014096 ,प्रेम कुंदनानी - 9414718278 से संपर्क किया जा सकता है।

लोक कल्याण योजनाओं का लगा कैंप, गांव से बद्तर राजधानी का जीवन, सांस्कृतिक धरोहर को समर्पित बिसाऊ विकास मंडल।

चित्र

श्रीमती चंद्रकला का आरएएस बनने पर अभिनंदन।

चित्र
 श्रीमती चंद्रकला दिनेश राईका का आरएएस अधिकारी बनकर पहली बार ननिहाल,गांव बडेरण आने पर ग्राम वासियों ने नोटों की माला,साफ़ा,शाल, श्रीफल, भेंट कर स्वागत किया। समाजसेवी ओमप्रकाश मोसुण ने बताया कि गांव के लोगों ने ढोल बजाकर खुशियां मनाई और श्रीमती चंद्रकला को आशीर्वाद देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर रामलाल राइका , कोजूराम राईका, गुमानाराम राइका, डूंगराराम राइका मदन राईका हेतराम राइका, पप्पू राईका देवीलाल राइका, सहीराम, जगदीश प्रसाद, रतिराम, देवीलाल,किशनलाल राइका समेत समस्त राइका परिवार के सभी सदस्य उपस्थित रहे

मुख्य सचिव ने की “ऑपरेशन शील्ड” की तैयारियों की समीक्षा

चित्र
नाद की आवाज़,जयपुर। मुख्य सचिव श्री सुधांश पंत ने “ऑपरेशन शील्ड” की तैयारियों को लेकर शासन सचिवालय में उच्चाधिकारियों के साथ बैठक की। श्री पंत ने कहा कि सभी संचार माध्यमों एवं सायरनों को दुरुस्त कर संचार प्रणाली का सुदृढ़ीकरण सुनिश्चित करें। साथ ही, पूर्व में आयोजित प्रथम मॉक ड्रिल से प्राप्त अनुभवों के आधार पर अधिकारी स्वयं को वॉर सिचुएशन से निपटने के लिए और अधिक सक्षम बनाएं। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी सिविल डिफेंस नियंत्रक अपनी परिस्थितियों के अनुसार ड्रिल और ब्लैकआउट का समय निर्धारित करें। मॉक ड्रिल के दौरान रीयल टाइम परिदृश्य तैयार करने तथा ब्लैकआउट के समय और स्थान को गोपनीय रखने के भी निर्देश दिए। बैठक में नागरिक सुरक्षा निदेशालय के निदेशक श्री जगजीत सिंह मोंगा ने मॉक ड्रिल के दौरान एयरफोर्स, चिकित्सा, स्थानीय निकाय, गृह रक्षा, ऊर्जा, पुलिस विभाग तथा जिला प्रशासन की भूमिका पर प्रकाश डाला। बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह श्री आनंद कुमार, पुलिस महानिदेशक श्री यू.आर. साहू, महानिदेशक इंटेलिजेंस श्री संजय अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) श्री विशाल बंसल, राजस्थ...

शेखावाटी की हवेलियों का संरक्षण, पुनरुद्धार हो, उपमुख्यमंत्री

चित्र
नादकीआवाज़/जयपुर। शेखावाटी की हवेलियों के संरक्षण एवं जीर्णोद्धार के लिए,उपमुख्यमंत्री एवं पर्यटन मंत्री दिया कुमारी की अध्यक्षता में सचिवालय में बैठक आयोजित की गई , जिसमें निर्देश दिए कि शेखावाटी की हवेलियों का संरक्षण और जीर्णोद्धार किया जाए।इसके लिए बायलॉज में परिवर्तन किया जाना हो तो वह भी किया जाए। दिया कुमारी ने निर्देश दिए कि झुंझुनू जिले में 267 हवेलियों, सीकर जिले में 268 हवेलियों और चूरू जिले में 113 हवेलियों की पहचान की गई है, इनका एक सम्पूर्ण दस्तावेज तैयार किया जाए। उन्होंने कहा कि इन हवेलियों के वास्तविक स्वामित्व के समस्त तथ्य जुटाकर सीकर, झूंझनू और चूरू जिलों के कलेक्टर एक फाइनल दस्तावेज तैयार करें। इसमें हवेलियों की वर्तमान स्थिति के फोटोज भी संलग्न किए जाए। इसके साथ ही इन हवेलियों पर किसी भी तरह का कोई अतिक्रमण न हो इसके लिए तीनों जिला कलेक्टर विजिलेन्ट रहें। बैठक में प्रमुख शासन सचिव स्वायत्त शासन श्री राजेश कुमार यादव, पर्यटन विभाग के अतिरिक्त निदेशक श्री आनंद त्रिपाठी, पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग निदेशक श्री पंकज धरेन्द्र, पर्यटन विभाग के संयुक्त निदेशक (विकास) श्...

महाराणा प्रताप की गौरवगाथाओं से नई पीढ़ी को जोड़ा जाए: राज्यपाल

चित्र
जयपुर, नादकीआवाज़। राज्यपाल श्री हरिभाऊ बागडे ने गुरुवार को राजभवन में महाराणा प्रताप जयंती पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए। उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप देश के प्रथम स्वतंत्रता सेनानी योद्धा थे। राष्ट्र के लिए प्रतिबद्ध होकर संघर्ष में अपना सर्वस्व न्योछावर करने की प्रेरणा किसी राष्ट्र नायक ने हमें दी है, तो वह महाराणा प्रताप ही हैं।  महाराणा प्रताप का पूरा जीवन स्वाभिमान के लिए संघर्ष की प्रेरणा देता है। देश की अस्मिता की रक्षा के लिए उनके योगदान को युगों-युगों तक याद किया जाएगा।महाराणा प्रताप के शौर्य, वीरता और त्याग को स्मरण करते हुए उन्होंने आह्वान किया कि नई पीढ़ी को उनकी गौरवगाथाओं से जोड़ा जाए।

जस्टिस वर्मा जांच में दोषी पाए गए,स्तीफा देने से इन्कार, महाभियोग की तैयारी।

चित्र
नई दिल्ली/दिनेश शर्मा(अधिकारी)।   दिल्ली हाईकोर्ट के पूर्व जज जस्टिस यशवंत वर्मा के घर से बड़ी मात्रा में जला हुआ कैश मिलने की जांच रिपोर्ट में साफ तौर पर कहा गया है कि, जस्टिस वर्मा कैश के स्रोत के बारे में कुछ ठोस स्पष्टीकरण नहीं दे पाए हैं।  जस्टिस वर्मा के घर पर 14 मार्च को आग लगने के बाद एक स्टोररूम में लगभग 1.5 फीट ऊंची थप्पियों में आधे जले हुए नोट पाए गए थे।यह कैश इतनी मात्रा में था कि उसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।जांच समिति ने पाया कि स्टोररूम पर सिर्फ जस्टिस वर्मा और उनके परिवार का ही नियंत्रण था और कोई बाहरी शख्स वहां नहीं पहुंच सकता। जस्टिस वर्मा ने नकारात्मकता के साथ आरोपों को सिरे से खारिज कर साजिश की बात कही, लेकिन उनका जवाब मुनासिब नहीं पाया गया।जांच रिपोर्ट के अनुसार उनका स्टाफ कैश को स्टोररूम से हटाने में शामिल था। फोरेंसिक रिपोर्ट में भी नकद की मौजूदगी की पुष्टि हुई।जस्टिस वर्मा से कमेटी ने पूछताछ के दौरान इस्तीफा देने की मांग की,लेकिन उन्होंने इस्तीफा देने से इनकार कर दिया था। जांच में यह भी सामने आया है,कि जस्टिस वर्मा के पीएस राजेंद्र सिंह कार्की ने ...

सांस्कृतिक धरोहर और लोक कला को समर्पित बिसाऊ विकास मंडल।

चित्र
बाबूलाल सोनी/नादकीआवाज़, जयपुर। बिसाऊ विकास मंडल समिति, पिछले पच्चीस वर्ष से शेखावाटी की विरासत, सांस्कृतिक धरोहर और लोक कला के प्रसार एवं संरक्षण के लिए समर्पित है।साथ ही संस्था का मुख्य उद्देश्य जयपुर में रहने वाले बिसाऊ के नागरिकों को एक मंच पर लाकर आपसी सामंजस्य बढ़ाना है। संस्था के गठन के पीछे बिसाऊ के मूल निवासी जयपुर प्रवासी कुछ अतिउत्साही लोगों की सकारात्मक सोच है,जो अपने घर बिसाऊ से दूर जयपुर में रहकर अपने व्यवसाय, नौकरी, मेहनत से अपना जीविकोपार्जन कर रहे थे,साथ ही अपनी सांस्कृतिक धरोहर और लोक कला को भी पोषित कर रहे थे। श्री रमेश चंद्र शर्मा,श्री शिव कुमार पुजारी ,श्री जगदीश प्रसाद जांगिड़ ,श्री केशरदेव मिश्र,श्री शंकरलाल जोशी,श्री संजय शर्मा,श्री गोपाल शर्मा,श्री विमल कुमार जेजानी ,श्री अशोक जांगिड़,श्री काशीनाथ कानोड़िया,श्री श्याम बजाज, श्री गोविंदराम जोशी, श्रीअजात शत्रु सिंह श्री सत्यनारायण जांगिड़,श्री केशव देव सोनी,(कड़ेल)पुत्र श्री लूणकरण सोनी के अथक प्रयास और परिश्रम से यह संस्था दिनों दिन आगे बढ़ती रही। बिसाऊ विकास मण्डल समिति,के नाम से संस्था का जयपुर में 6 मार्च 2009...

सर्व वंचित समाज महासंघ की मिटिंग सम्पन्न।

चित्र
जयपुर,नादकीआवाज़। सर्व वंचित समाज महासंघ की बैठक एडवोकेट श्री गोवर्धन जी लक्षकार की अध्यक्षता में आयोजित की गई।जिसमें15 वंचित समाज के प्रदेशाध्यक्ष, महामंत्री व अन्य पदाधिकारियो ने सर्व वंचित समाज के सामाजिक, आर्थिक और शैक्षिक व राजनीतिक विकास को लेकर विचार विमर्श किया गया। इस अवसर पर संघ का संविधान बनाने के लिए समिति का गठन एडवोकेट श्री गोवर्धन लक्षकार की अध्यक्षता में किया गया। इस अवसर पर सत्यनारायण सोनी,सर्व स्वर्णकार समाज के प्रदेशाध्यक्ष त्रिलोक चंद कड़ेल, लखेरा महासभा से एडवोकेट गोवर्धन लक्षकार, गहलोत राजपूत (कण्डेरा) महासभा से मोहन गहलोत, मनोहर सिंह गहलोत,साहू महासभा से एस.एन. साहू, पांचाल महासभा से रामबाबू पांचाल,नवल किशोर लखेरा, कन्हैया लखेरा, धोबी महासभा से राजेन्द्र पंवार आदि ने अपने अपने विचार व्यक्त किए।

सिविल सेवा परीक्षा में दृष्टि बाधित दिव्यांग मनु गर्ग की 91वीं रैंक।

चित्र
नाद की आवाज़, जयपुर। राज्यपाल श्री हरिभाऊ बागडे ने राजभवन में सिविल सेवा परीक्षा 2024 में देशभर में 91 वीं रैंक हासिल करने वाले दृष्टिबाधित मनु गर्ग ने मुलाकात की, उन्होंने कहा कि "हौसला हो और चुनौतियों से मुकाबला करने की इच्छा शक्ति हो तो कोई भी लक्ष्य बड़ा नहीं होता" मनु गर्ग की सराहना करते हुए उनसे सभी को प्रेरणा लेने का आह्वान किया। ज्ञातव्य है कि नेत्र बाधित होने के बावजूद सिविल सर्विसेज परीक्षा में मनु गर्ग ने टॉप 100 में जगह बनाई है। उन्हें ब्रेल लिपि नहीं आती, तकनीक का सहारा लेकर आम छात्र की तरह उन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी कर यह सफलता पाई है। श्री बागडे ने मनु को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। 

लोककल्याण की योजनाओं का कैंप लगाया।

चित्र
जयपुर,नादकीआवाज़। भारतीय स्वर्णकार संघ और सर्व स्वर्णकार नेतृत्व विकास सस्था के संयुक्त तत्वावधान मे एक कैंप आयोजित किया गया जिसमें, सरकार द्वारा चलाई जा रही लोककल्याण की योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी गई,तथा मौके पर ही आवश्यक ओपचारिक पूरी करवाकर, प्रपत्र आदि आनलाइन आवेदन किए गए। बीएसएस के अध्यक्ष श्री दुलीचंद कड़ेल ने   वृद्धावस्था ,विधवा एवं विकलांगों के कल्याण के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही पेंशन योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि समाज के जरुरतमंद लोगों तक सरकार की योजनाओं का लाभ पंहुचे इसका प्रयास होना चाहिए। उन्होंने कहा कि ओबीसी प्रमाणपत्र, राजस्थान परिवहन निगम, रियायती यात्रा कार्ड (सीनियर सिटीजन), विश्वकर्मा योजना आदि योजनाओं का लाभ समाज के लोगों तक पहुंचाया जाना चाहिए। चैंबर ऑफ कॉमर्स के सभागार में आयोजित कैंप में,सर्व स्वर्णकार समाज नेतृत्व विकास संस्था के अध्यक्ष श्री त्रिलोक चंद कड़ेल, श्री बी एल सोनी, श्री एल एन सोनी, श्री आरके सोनी जादूगर, श्री सोहनलाल कड़ेल, श्री रामजी लाल सोनी, इंदरसिंह कुदरत, श्री राजेन्द्र तोषावड, श्री  राजेंद्र डांवर, श्री कृष्णा, श्री ल...

बरसों से गांव से बद्तर जीवनयापन कर रहे,राजधानी के निवासी,अब सद्बुद्धि यज्ञ करेंगे।

चित्र
नाद की आवाज़, जयपुर। पृथ्वीराज नगर की लगभग पचास कालोनियों के प्रतिनिधियों ने पृथ्वीराज नगर जन विकास समिति के अध्यक्ष अनिल माथुर की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की ।जिसमें आने वाले मानसून को देखते हुए वर्षाजल की निकासी, टूटी फूटी सड़कों, हाईवे से जोड़ने वाले कट को खोलने,सीवर लाइन डालने, पेयजल की समस्या को लेकर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए  19 मई से आंदोलन करने का निर्णय लिया।            धावास रोड, गांव से भी बद्तर सड़क बैठक में शासन, प्रशासन के निष्क्रिय और जनविरोधी रवैए पर गहरा आक्रोश व्यक्त किया । श्री माथुर ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि पिछले बीस सालों से विकास को तरस रहे पृथ्वीराज नगर के‌ निवासी, प्रदेश की राजधानी में रहते हुए भी गांव से बद्तर जीवनयापन कर रहे हैं। हमने भाजपा कांग्रेस की दो दो सरकारों को विकास की गुहार लगाई लेकिन किसी ने इस और ध्यान नहीं दिया।आज यहां के निवासी सड़क, पेयजल और सीवरेज लाइन जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं। उन्होंने कहा कि धाबास रोड़ सड़क का कार्य पूरा कराना , दौ सो फुट बाईपास पर सर्विस लेन से हाईवे को जोड़ने वाल...

नैतिकता भारतीय शिक्षा का मूल आधार:-राज्यपाल

चित्र

ई रिक्शा मजदूर यूनियन की कार्यकारणी का गठन, ट्रैफिक नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई।

चित्र
जयपुर,नाद की आवाज़। सर्व ई रिक्शा मज़दूर यूनियन की बैठक मुख्य संरक्षक डॉ.श्री नरसी किराड़ व संस्थापक अध्यक्ष विजय भास्कर शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमें कार्यकारिणी का पुनर्गठन कर नियुक्ति पत्र और सदस्यों को परिचय पत्र जारी किए गए। आयुष शर्मा,नन्द किशोर पारीक, वीरेंद्र छिपा, को उपाध्यक्ष, अजीत सिंह राठौर को महामंत्री,मंत्री नीलू मन्नाडे, सयुक्त महिला मंत्री, जगदीश शर्मा, को कोषाध्यक्ष, पवन सोनी को सह कोषाध्यक्ष, जाफर अब्बास तकवी को संगठन मंत्री रवि सोनी, संगठन महामंत्री, पूजा सामरिया को सह महिला संगठन मंत्री एडवोकेट दीपक दुलानी को कानूनी सलाहकार मनोनीत किया गया है। कार्यालय सचिव लखबीर सोनी को बनाया गया है।साथ ही प्रचार मंत्री का दायित्व तारा चन्द सोनी को दिया गया है। इस अवसर पर मुख्य संरक्षक नरसी किराड़ ने कहा कि वर्तमान समय में ई रिक्शा रोजगार का आसान विकल्प है, पुरुष ही नहीं महिलाए भी ई रिक्शा चलाकर अपना परिवार चला रही हैं। महामंत्री अजीत सिंह राठौड़ ने ई रिक्शा चालकों को ट्रैफिक नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि,आपकी वजह से दूसरों को परेशानी ना...

सहकार मसाला मेला, हो रही जमकर खरीददारी।

चित्र
नाद की आवाज़,जयपुर। राष्ट्रीय सहकार मसाला मेले के प्रति जयपुरवासियों का विशेष उत्साह नजर आ रहा है। सहकारिता विभाग की प्रमुख शासन सचिव श्रीमती मंजू राजपाल ने बताया कि मसालों के साथ ही अन्य उत्पादों की पिछले चार दिन में 1.28 करोड़ रुपये से अधिक की बिक्री हो चुकी है।मेले में आवश्यकता के अनुसार साबुत एवं पिसे मसालों के साथ ही अन्य उत्पाद भी उपलब्ध है।साथ ही मोबाइल चक्की के द्वारा मसालों की निशुल्क पिसाई की व्यवस्था की गई है। श्रीमती राजपाल ने बताया कि मेले में स्टॉल्स की संख्या बढ़ाकर 145 कर दी गई है, श्री अन्न उत्पाद भी प्रदर्शित किए जा रहे हैं, जो ग्राहकों की विशेष पसंद बने हुए हैं।

वरिष्ठ पत्रकार के विक्रम राव का निधन।

चित्र
नाद की आवाज़, जयपुर। इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स (IFWJ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष,वरिष्ठ पत्रकार डॉ. के.विक्रम राव का आज(12 मई को) लखनऊ के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। श्री राव को साँस संबंधी बिमारी के ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया था। डॉ. राव पत्रकारिता के क्षेत्र में दशकों से सक्रिय थे उनका जीवन संघर्षशील पत्रकारिता,सिद्धांतनिष्ठ विचारों और निर्भीक लेखनी का पर्याय रहा, श्रमजीवी पत्रकारों की आवाज़ को उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर मजबूती से उठाया । 

राष्ट्रीय लोक अदालत, 6 लाख लम्बित प्रकरणों का राजीनामा से निस्तारण।

दिनेश शर्मा (अधिकारी), जयपुर। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली के तत्वावधान में राजस्थान विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा कार्यकारी अध्यक्ष न्यायाधिपति श्री चन्द्रशेखर के नेतृत्व में वर्ष 2025 की द्वितीय राष्ट्रीय लोक अदालत का 10 मई (शनिवार) को किया गया। यह आयोजन राजस्थान उच्च न्यायालय, जोधपुर एवं जयपुर पीठ में तथा राज्य के समस्त जिला एवं मजिस्ट्रेट विचारण न्यायालयों, अधिकरणों, आयोगों, उपभोक्ता मंचों, राजस्व न्यायालयों, आदि में किया गया। माननीय राजस्थान उच्च न्यायालय, जोधपुर में माननीय न्यायाधिपति डॉ. पुष्पेन्द्र सिंह भाटी, न्यायाधीश, राजस्थान उच्च न्यायालय एवं अध्यक्ष, राजस्थान उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति, जोधपुर और बैंच जयपुर में माननीय न्यायाधिपति श्री इन्द्रजीत सिंह, न्यायाधीश, राजस्थान उच्च न्यायालय एवं अध्यक्ष, राजस्थान उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति, जयपुर द्वारा अन्य न्यायाधिपतिगण की गरिमामयी उपस्थिति में रालसा एवं रजिस्ट्री के पदाधिकारीगण, अधिवक्तागण, पक्षकारगण, कर्मचारीगण एवं विधि विद्यार्थीगण की सहभागिता द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारम्भ किया गया। माननीय न्यायाधि...

पचास से भी अधिक वर्षों तक,स्व.सोनी ने समाज को दिशा दी-देवनानी

चित्र
  नादकीआवाज़,जयपुर। राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने वरिष्‍ठ पत्रकार स्‍व.श्री रामस्‍वरूप सोनी के चित्र पर पुष्‍प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि स्‍व. सोनी ने पांच दशक से भी अधिक समय तक अपनी निर्भिक लेखनी के माध्‍यम से समाज को नई दिशा देने में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाई है। स्‍व. सोनी की जागरूक और संघर्षशील पत्रकार के रूप में पहचान रही है।श्री देवनानी ने स्‍व. सोनी के पुत्र श्री पंकज सोनी ढांढस बंधाया। ज्ञातव्य है कि इससे पूर्व 26अप्रैल को विधानसभा स्थित कांस्टीट्यूशन क्लब में आयोजित आल इंडिया स्माल एंड मिडियम न्यूज़पेपर एसोशिएशन के राष्ट्रीय अधिवेशन में, पचास साल से अधिक समय तक पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय रहने पर श्री रामस्वरूप सोनी सम्मानित किया गया था। श्री सोनी की अस्वस्थता के कारण यह सम्मान उनके पुत्र वरिष्ठ पत्रकार श्री पंकज सोनी को दिया गया।

ज्वैलरी की दुकानों पर बढ़ रही चोरी की घटनाएं।

चित्र
नाद की आवाज़, जयपुर। ज्वेलर्स की दुकानों पर धोखाधड़ी,चोरी,लूट की घटनाएं दिनों दिन बढ़ती जा रही है। घटनाओं को पुलिस द्वारा हल्की धाराओं में दर्ज किया जाता है, प्रभावी कार्यवाही नहीं होने,अपराधियों को कठोर दंड नहीं मिलने पर अपराधियों के हौंसले इतने बुलंद हैं कि लगातार अपराध हो रहे हैं। ज्वेलर्स हैल्पर लाईन के संयोजक श्री ताराचंद सोनी ने चिंता जताते हुए कहा कि ज्वेलर्स बंधुओं के साथ इस प्रकार की घटनाएं आम हो गई है। उन्होंने बताया कि अशोका ज्वेलर्स ,शास्त्री नगर,पर बुर्का पहनकर आई दो महिला ने सोने की 2 जोड़ी बालियां चुरा कर ले गई, घटना की फुटेज कैमरे में साफ दिखाई दे रही हैं।समस्या ये होती हैं कि प्रशासन ऐसी घटनाओं को जांच के समय साधारण समझ कर मामूली धाराओं में दर्ज कर देती हैं। जिससे अपराधी में भय समाप्त हो जाता है। उन्होंने कहा कि प्रशासन ऐसे ठग लुटेरों के खिलाफ सख्त से सख्त धाराओं के तहत मामले दर्ज कर ,कठोर सजा दिलाए। ज्वेलर्स व्यापार मंडल समिति के संगठन मंत्री मधुसूदन सोनी ने बताया कि मैने भी पूर्व में ऐसे चोरों के खिलाफ FIR करवाने पर भी कोई ठोस कार्यवाही नहीं की, जबकि उन्हें थाने में ...

गैस सिलेंडर में ब्लास्ट, नौ लोगों की मौत,कई लोग घायल।

चित्र
नादकीआवाज़/बीकानेर । मदान मार्केट बीकानेर में गैस सिलेंडर फटने से दर्दनाक हादसा हो गया,हादसे में नौ लोगों की मौत हो गई,कई अन्य घायल हुए हैं।आसपास की कई दुकानें में भी भारी नुकसान हुआ है, बचाव कार्य जारी है। बताया जा रहा है कि हादसा ज्वैलरी बनाने की दुकान में बड़े सिलेंडर से छोटे सिलेंडर में गैस भरते समय हुआ। अचानक हुए ब्लास्ट को लोगों ने माॅक ड्रिल समझा लेकिन रोने की आवाज़ शोरगुल सुनकर भागे।पता चला है कि,एक तीन मंजिला काम्प्लेक्स में सिलेंडर फटने से काम्प्लेक्स पूरी तरह से ढह गया, लगभग सत्तर वर्ग गज जमीन पर तहखाने सहित तीन मंजिला कांप्लेक्स बना था, जिसमें ग्यारह दुकान और तहखाना बना था, बताया जाता है कि यह निर्माण अवैध था। कांप्लेक्स में सैकड़ों लोगों की आवाजाही थी। तहखाने बत्तीस बंगाली कारीगर काम करते हैं, सुबह जल्दी घटना के समय कम ही लोग कांप्लेक्स में थे, नहीं तो हताहतों की संख्या अधिक होती ।  घटना के बाद मोर्चरी के बाहर समाज के सैकड़ों लोग इकट्ठे होकर मृतकों को मुआवजा दिलाने, घरेलू गैस सिलेंडर के व्यावसायिक उपयोग पर प्रतिबंध लगाने,व घटना की निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं। इस प...