संदेश

राष्ट्रीय लोक अदालत, 6 लाख लम्बित प्रकरणों का राजीनामा से निस्तारण।

दिनेश शर्मा (अधिकारी), जयपुर। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली के तत्वावधान में राजस्थान विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा कार्यकारी अध्यक्ष न्यायाधिपति श्री चन्द्रशेखर के नेतृत्व में वर्ष 2025 की द्वितीय राष्ट्रीय लोक अदालत का 10 मई (शनिवार) को किया गया। यह आयोजन राजस्थान उच्च न्यायालय, जोधपुर एवं जयपुर पीठ में तथा राज्य के समस्त जिला एवं मजिस्ट्रेट विचारण न्यायालयों, अधिकरणों, आयोगों, उपभोक्ता मंचों, राजस्व न्यायालयों, आदि में किया गया। माननीय राजस्थान उच्च न्यायालय, जोधपुर में माननीय न्यायाधिपति डॉ. पुष्पेन्द्र सिंह भाटी, न्यायाधीश, राजस्थान उच्च न्यायालय एवं अध्यक्ष, राजस्थान उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति, जोधपुर और बैंच जयपुर में माननीय न्यायाधिपति श्री इन्द्रजीत सिंह, न्यायाधीश, राजस्थान उच्च न्यायालय एवं अध्यक्ष, राजस्थान उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति, जयपुर द्वारा अन्य न्यायाधिपतिगण की गरिमामयी उपस्थिति में रालसा एवं रजिस्ट्री के पदाधिकारीगण, अधिवक्तागण, पक्षकारगण, कर्मचारीगण एवं विधि विद्यार्थीगण की सहभागिता द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारम्भ किया गया। माननीय न्यायाधि...

पचास से भी अधिक वर्षों तक,स्व.सोनी ने समाज को दिशा दी-देवनानी

चित्र
  नादकीआवाज़,जयपुर। राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने वरिष्‍ठ पत्रकार स्‍व.श्री रामस्‍वरूप सोनी के चित्र पर पुष्‍प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि स्‍व. सोनी ने पांच दशक से भी अधिक समय तक अपनी निर्भिक लेखनी के माध्‍यम से समाज को नई दिशा देने में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाई है। स्‍व. सोनी की जागरूक और संघर्षशील पत्रकार के रूप में पहचान रही है।श्री देवनानी ने स्‍व. सोनी के पुत्र श्री पंकज सोनी ढांढस बंधाया। ज्ञातव्य है कि इससे पूर्व 26अप्रैल को विधानसभा स्थित कांस्टीट्यूशन क्लब में आयोजित आल इंडिया स्माल एंड मिडियम न्यूज़पेपर एसोशिएशन के राष्ट्रीय अधिवेशन में, पचास साल से अधिक समय तक पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय रहने पर श्री रामस्वरूप सोनी सम्मानित किया गया था। श्री सोनी की अस्वस्थता के कारण यह सम्मान उनके पुत्र वरिष्ठ पत्रकार श्री पंकज सोनी को दिया गया।

ज्वैलरी की दुकानों पर बढ़ रही चोरी की घटनाएं।

चित्र
नाद की आवाज़, जयपुर। ज्वेलर्स की दुकानों पर धोखाधड़ी,चोरी,लूट की घटनाएं दिनों दिन बढ़ती जा रही है। घटनाओं को पुलिस द्वारा हल्की धाराओं में दर्ज किया जाता है, प्रभावी कार्यवाही नहीं होने,अपराधियों को कठोर दंड नहीं मिलने पर अपराधियों के हौंसले इतने बुलंद हैं कि लगातार अपराध हो रहे हैं। ज्वेलर्स हैल्पर लाईन के संयोजक श्री ताराचंद सोनी ने चिंता जताते हुए कहा कि ज्वेलर्स बंधुओं के साथ इस प्रकार की घटनाएं आम हो गई है। उन्होंने बताया कि अशोका ज्वेलर्स ,शास्त्री नगर,पर बुर्का पहनकर आई दो महिला ने सोने की 2 जोड़ी बालियां चुरा कर ले गई, घटना की फुटेज कैमरे में साफ दिखाई दे रही हैं।समस्या ये होती हैं कि प्रशासन ऐसी घटनाओं को जांच के समय साधारण समझ कर मामूली धाराओं में दर्ज कर देती हैं। जिससे अपराधी में भय समाप्त हो जाता है। उन्होंने कहा कि प्रशासन ऐसे ठग लुटेरों के खिलाफ सख्त से सख्त धाराओं के तहत मामले दर्ज कर ,कठोर सजा दिलाए। ज्वेलर्स व्यापार मंडल समिति के संगठन मंत्री मधुसूदन सोनी ने बताया कि मैने भी पूर्व में ऐसे चोरों के खिलाफ FIR करवाने पर भी कोई ठोस कार्यवाही नहीं की, जबकि उन्हें थाने में ...

गैस सिलेंडर में ब्लास्ट, नौ लोगों की मौत,कई लोग घायल।

चित्र
नादकीआवाज़/बीकानेर । मदान मार्केट बीकानेर में गैस सिलेंडर फटने से दर्दनाक हादसा हो गया,हादसे में नौ लोगों की मौत हो गई,कई अन्य घायल हुए हैं।आसपास की कई दुकानें में भी भारी नुकसान हुआ है, बचाव कार्य जारी है। बताया जा रहा है कि हादसा ज्वैलरी बनाने की दुकान में बड़े सिलेंडर से छोटे सिलेंडर में गैस भरते समय हुआ। अचानक हुए ब्लास्ट को लोगों ने माॅक ड्रिल समझा लेकिन रोने की आवाज़ शोरगुल सुनकर भागे।पता चला है कि,एक तीन मंजिला काम्प्लेक्स में सिलेंडर फटने से काम्प्लेक्स पूरी तरह से ढह गया, लगभग सत्तर वर्ग गज जमीन पर तहखाने सहित तीन मंजिला कांप्लेक्स बना था, जिसमें ग्यारह दुकान और तहखाना बना था, बताया जाता है कि यह निर्माण अवैध था। कांप्लेक्स में सैकड़ों लोगों की आवाजाही थी। तहखाने बत्तीस बंगाली कारीगर काम करते हैं, सुबह जल्दी घटना के समय कम ही लोग कांप्लेक्स में थे, नहीं तो हताहतों की संख्या अधिक होती ।  घटना के बाद मोर्चरी के बाहर समाज के सैकड़ों लोग इकट्ठे होकर मृतकों को मुआवजा दिलाने, घरेलू गैस सिलेंडर के व्यावसायिक उपयोग पर प्रतिबंध लगाने,व घटना की निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं। इस प...

अजमेर रोड चौखटी पर,मजदूरों का पंजीकरण,ई-श्रम कार्ड जारी।

चित्र
जयपुर, नादकीआवाज़ । राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में हीरापुरा 200 फीट बाईपास स्थित,चौखटी पर मजदूरों का सामूहिक पंजीकरण शिविर का आयोजित किया गया। श्रम विभाग, कॉमन सर्विस सेन्टर, ट्रेड यूनियन, एक्शन एड तथा आजीविका एनजीओ के सहयोग एवं समन्वय से आयोजित शिविर में 63 श्रमिकों का मौके पर ही ऑनलाईन ई-श्रम कार्ड जारी किया गया, साथ ही 65 श्रमिक कार्ड फार्म भरवाए गए एवं 200 से अधिक श्रमिक हाजिरी डायरी वितरित की गई, तथा सरकार द्वारा चलाई जा रही मजदूर कल्याण योजना की‌ जानकारी दी।

प्रशिक्षु आईएएस अधिकारियों ने मुख्य सचिव से की मुलाकात।

चित्र
जयपुर, नादकीआवाज़। मुख्य सचिव श्री सुधांश पंत ने प्रशिक्षु अधिकारियों से कहा है कि, भारतीय प्रशासनिक सेवा राष्ट्र की सेवा करने का अवसर देता है, एक अधिकारी को सकारात्मक दृष्टिकोण, संवेदनशीलता एवं पूर्ण ईमानदारी के साथ कार्य करते हुए प्राथमिकता से आमजन,गरीब की मदद करनी चाहिए। भारतीय प्रशासनिक सेवा.2024 बैच के 14 प्रशिक्षु अधिकारियों ने बुधवार को शासन सचिवालय में मुख्य सचिव श्री सुधांश पंत से मुलाकात की। श्री पंत ने प्रशिक्षु अधिकारियों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि ईश्वर ने आपको प्रदेश के विकास में योगदान देने का एक महत्वपूर्ण अवसर प्रदान किया है इसे ईमानदारी और प्रतिबद्धता से सिद्ध करें। इस अवसर पर अतिरिक्त महानिदेशक, एच.सी.एम. रीपा, श्रीमती शैली किशनानी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

बागीदौरा विधायक पटेल को,रिश्वत लेते पकड़ा।

चित्र
नाद की आवाज़, बांसवाड़ा। बागीदौरा विधानसभा क्षेत्र के भारत आदिवासी पार्टी (बाप) के विधायक जयकृष्ण पटेल को एसीबी ने रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तार किया है। विधायक जयकृष्ण पटेल पर 20 लाख रुपए की रिश्वत लेने का आरोप है।  चर्चा है कि, विधायक जी ने ढाई करोड़ रुपए की रिश्वत  मांगी थी।विधायक जी के गनमैन के फरार होने की चर्चा है।बागीदौरा विधानसभा सीट पर लोकसभा चुनाव के साथ हुए विधानसभा उपचुनाव में, जयकृष्ण पटेल पहली बार निर्वाचित हुए थे। मामले की जांच जारी है।

मध्यप्रदेश में प्रेस स्वतंत्रता दिवस,पत्रकारों की जूतों से पिटाई।

चित्र
दिनेश अधिकारी / नाद की आवाज़। प्रेस स्वतंत्रता दिवस के एक दिन पहले मध्यप्रदेश के पत्रकारों ने भिंड जिले के पुलिस अधिकारी  डॉ.असित यादव पर पर पत्रकारों से मार पीट करने के गंभीर आरोप लगाए हैं।                               पीड़ित पत्रकार  स्थानीय पत्रकार  प्रीतम सिंह राजावत ,शशिकांत गोयल , और अमरकांत चौहान ने बताया कि 1 मई को एसपी ने उन्हें अलग-अलग समय पर अपने चेंबर में बुलाया और पुलिस के खिलाफ खबरें चलाने पर, मारपीट की। उन्होंने आरोप लगाया है कि उन्हें थप्पड़ों और चप्पलों से पीटा गया,अपशब्द कहे।तीनों पत्रकार उसी रात कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव से मिले और लिखित शिकायत दी है। शिकायत में बताया गया है कि, भिंड जिले के पुलिस अधीक्षक ने कुछ पत्रकारों को अपने ऑफिस बुलाया फिर उन्हें चप्पलों से इतना पिटवाया कि उनका पेशाब निकल गया।यही नहीं जब पत्रकारों ने कलेक्टर को शिकायत की तो उनके घर भी पुलिस भिजवा दी। मध्य प्रदेश के भिंड जिले की यह घटना लोकतंत्र को शर्मसार करने वाली एक गंभीर और निंदनीय घटना है। जहां पु...

असमनी का राष्ट्रीय अधिवेशन जयपुर में संपन्न।

चित्र
 

डाॅ.रमेश कुमार रावत "किशनगढ़-रेनवाल रत्न" से सम्मानित

चित्र
नादकीआवाज़/जयपुर। अखिल भारतीय किशनगढ़-रेनवाल प्रवासी मंडल, की ओर से जयपुर में आयोजित समारोह में‌ सिक्किम प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के कुलसचिव प्रो. रमेश कुमार रावत को "किशनगढ़-रेनवाल रत्न" से अलंकरण से सम्मानित किया। इस‌ अवसर पर मंडल के अध्यक्ष विश्वनाथ मारू, कार्यकारी अध्यक्ष श्याम सोनी, महासचिव ज्योति प्रकाश भातरा, वरीष्ठ उपाध्यक्ष पदम चंद बिलाला,कोषाध्यक्ष सीताराम जाखोटीया, मंडल के संरक्षक एवं अखिल भारतीय खंडेलवाल महासभा की पत्रिका के मुख्य संपादक राम निरंजन खूंटेटा सहित मंडल के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

एसोसियेशन ऑफ स्माल एण्ड मीडियम न्यूजपेपर्स ऑफ इण्डिया का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन संपन्न, गोपाल गुप्ता पुनः प्रदेश अध्यक्ष बने।

चित्र
बाबूलाल/नाद की आवाज़/जयपुर। एसोसियेशन ऑफ स्माल एण्ड मीडियम न्यूजपेपर्स ऑफ इण्डिया का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन राजस्थान विधानसभा स्थित  कांस्टीट्यूशन क्लब के सभागार में विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया,कार्यक्रम कि शुरुआत में पहलगाम में मारे गए 26 पर्यटकों व एसोसियेशन के पदाधिकारी शिव चन्द्र अग्निहोत्री के निधन पर दो मिनिट मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई।इस अवसर पर 'कलम कुम्भ' व 'गूंजता एकान्त' पुस्तक का विमोचन भी किया गया। इस‌ अवसर पर 50 वर्ष से अधिक समय तक पत्रकारिता करने वाले वरिष्ठ पत्रकार,प्रवीण चन्द छाबड़ा, एल. सी. भारतीय, विनोद भारद्वाज, सुधेन्द्र पटेल, राम स्वरूप सोनी, पदम सिंह भाटी, एफ. सी. जैन, वेदव्रत शर्मा, आर. के.जैन, राधेश्याम तुषार, ओम सैनी, सियाराम दुबे, गोपाल गीतेश, आनन्द शर्मा, बृहस्पति शर्मा, पद्म मेहता, प्रकाश भण्डारी, गुलाब बत्रा, सत्य नारायण, आशा पटेल, महेश शर्मा,महेश झालानी,अजय ढड्‌डा, हरीसिंह सोलंकी को सम्मानपत्र, स्मृति चिन्ह व श्री फल ,अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर एसोसियेशन के राष्ट्रीय अध...

पत्रकारों का राष्ट्रीय अधिवेशन,शुभारंभ राज्यपाल के कर कमलों से,स्मारिका कलम कुंभ का होगा विमोचन।

चित्र
नादकीआवाज़,जयपुर। स्माल एंड मीडियम न्यूजपेपर्स ऑफ़ इंडिया का 31वां राष्ट्रीय अधिवेशन 26 अप्रैल को राजस्थान विधानसभा स्थित कांस्टीट्यूशनल क्लब में राज्यपाल हरिभाऊ बागडे के सानिध्य मे आयोजित किया जाएगा, कार्यक्रम की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी करेंगे। इस अवसर पर प्रदेश में 50 वर्ष से अधिक अवधि से पत्रकारिता कर रहे पत्रकारों काअभिनंदन किया जाएगा।l   यह जानकारी देते हुए असमनी की राजस्थान इकाई के अध्यक्ष एवं जयपुर पल्स के संपादक गोपाल गुप्ता ने बताया कि दो दिवसीय अधिवेशन में विभिन्न राज्यों से लगभग 350 प्रतिनिधि भाग लेंगे,उन्होंने कहा कि 1986 में गठित इस संगठन का पहला अधिवेशन भी  जयपुर में ही आयोजित किया गया था।     उन्होंने बताया कि इस अवसर पर संगठन की स्मारिका "क़लम कुंभ" का विमोचन किया जाएगा, जिसमें देश के सभी राज्यों की पत्रकारिता के इतिहास का समावेश किया गया है।          उन्होंने बताया कि अधिवेशन के दूसरे दिन 27अप्रैल को इंदिरा गांधी पंचायती राज संस्थान में दो सत्रों में लघु एवं मध्यम समाचार पत्रों की विभिन्न समस्याओं सहित संगठ...

गरीबी अभिशाप नहीं। शर्मा

चित्र
नाद की आवाज़, जयपुर।(वि) गोपाल किरन समाजसेवी संस्था एवं एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड ऑफ इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में सामाजिक सशक्तिकरण एवं वित्तीय साक्षरता विषय पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन तमिलनाडु कन्याकुमारी में आयोजित किया गया। सेमिनार का उद्घाटन श्री सूर्यकांत शर्मा ( पूर्व डीजीएम सेबी) ने किया।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि गरीबी अभिशाप नही  उसको बेहतर नियोजन से दूर किया जा सकता है। कर्नाटक विश्वविद्यालय धारवाड़, हिन्दी विभाग के प्राध्यापक डॉ. एल. पी. लमाणी ने इस अवसर पर कहा कि समाजिक तथा वित्तीय सशक्तिकरण के संदर्भ में डॉ भीमराव अंबेडकर जी का महत्वपूर्ण योगदान रहा है ।   इस अवसर पर डॉ.एम.आर.रायपुरिया,श्री आदित्य प्रताप सिंह, डॉ. बी.लक्ष्मी, जे. नागराजन,डॉ. पुरुषोत्तम अर्गल, आदि विशिष्ट अतिथियों ने अपने विचार व्यक्त किये। कुमारी प्रियंका सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया।कार्यक्रम  संचालन डॉ. महिमा सिंह ने किया ।

सौर एवं अक्षय ऊर्जा में राजस्थान सिरमौर, -मुख्यमंत्री

चित्र
नादकीआवाज़, जयपुर ।  मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने कहा है कि राजस्थान में सौर ऊर्जा की अपार संभावनाएं हैं,सरकार नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में विकास को काम कर रही है। उन्होंने कहा कि राज्य की भौगोलिक स्थिति भी नवीकरणीय ऊर्जा के अनुकूल है, प्रदेश में 142 गीगावाट सौर ऊर्जा उत्पादन की संभावनाएं हैं। श्री शर्मा जैसलमेर के पोकरण में रिन्यू पावर के 1.3 गीगावॉट के सौर ऊर्जा संयंत्र के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे।  इस अवसर पर केंद्रीय नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री प्रल्हाद जोशी ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा उर्जा के क्षेत्र में बेहतरीन कर रही है।        इससे पहले मुख्यमंत्री का हैलीपेड पहुंचने पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने स्वागत किया। इस अवसर पर ऊर्जा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री हीरालाल नागर, विधायक महंत प्रतापपुरी, श्री छोटू सिंह भाटी, रिन्यू के सीईओ श्री सुमंत सिन्हा,आदि उपस्थित रहे।

होडू गांव में मूलभूत सुविधाएं नहीं,जगह कचरे के ढेर, टूटी सड़कें, मजबूर गांव के लोग।

चित्र
* मूलचंद सोनी नाद की आवाज़,सिणधरी।  एक समय,सिणधरी पंचायत समिति का होडू गांव बाड़मेर जिले में जनसंख्या के लिहाज से शीर्षस्थ 10 ग्राम पंचायतों में एक था। लेकिन आज आजादी के 75 साल बाद भी यह गांव अनेकों मूलभूत सुविधाओं को तरस रहा है। गांव में आज भी बिजली, पानी, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं की स्अथिति चिंताजनक है। स्वच्छता की बदहाल व्यवस्था के कारण जगह-जगह बबूल की झाडि़यों, मच्छरों से फैलने वाली और विभिन्न मौसमी बीमारियों सहित अनेक समस्याओं के समाधान के लिए ग्रामीण दशकों से तरस रहे हैं। होडू के वाशिंदों ने बताया कि गांव में समस्याओं का अंबार है। गांव में मीठे पानी की कोई सरकारी योजना नही होने के कारण पेयजल समस्या जस की तस बनी हुई है। ट्यूबवेल का पानी खारा होने से ग्रामवासी प्राकृतिक जल स्त्रोत बरसाती पानी के भण्डारण से ही अपनी प्यास बूझाने व गुजर-बसर करने को मजबूर हैं। भारी वाहनों ट्रकों के गांव के बीच में से गुजरने के चलते हर समय हादसा होने का डर रहने के साथ ध्वनी प्रदूषण ने लोगों का जीना दुभर हो गया है, गांव के लोग बरसों से बाइपास की मांग कर रहे हैं, लेकिन उनकी नहीं सुनी जा रही है।...

देश के पत्रकारों का सम्मेलन जयपुर में।

चित्र

प्रोफेसर रमेश कुमार रावत ने किया पत्रकारों का सम्मान।

चित्र
  नाद की आवाज़, जयपुर। सिक्किम प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के कुलसचिव प्रोफेसर (डॉ.)रमेश कुमार रावत ने एस्ट्रो जर्नलिस्ट डॉ.अविनाश शाह एवं वरिष्ठ पत्रकार वृजेंद्र सिंह झाला को उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित किया।  डॉ.अविनाश शाह ज्योतिष एवं वास्तु के अलावा फार्मेसी विषय में भी पीएचडी हैं वे लंबे समय से ज्योतिष और वास्तु पर लिख रहे हैं। वहीं, झाला को पत्रकारिता के क्षेत्र में तीन दशक से ज्यादा का अनुभव है। करीब ढाई दशक से हिंदी वेब पोर्टल वेबदुनिया में रूप में कार्यरत है!

पुरुष सत्याग्रह,19अप्रैल को दिल्ली में।

चित्र
जयपुर,नादकीआवाज। सेव इंडियन फैमिली मूवमेंट, के बैनर तले 40 एनजीओ के कार्यकर्ता र्और समर्थक लिंग-तटस्थ कानूनों, लिंग-आधारित कानूनों के दुरुपयोग पर सख्त दंड, और पुरुषों के लिए राष्ट्रीय आयोग की स्थापना आदि मांगों को लेकर,19 अप्रैल को दिल्ली के जंतर मंतर पर सत्याग्रह करेंगे।  पिंक सिटी प्रेस क्लब में आयोजित प्रेस वार्ता में श्री प्रद्युम्न ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य कानून का दुरुपयोग कर पुरुषों पर हो रहे अत्याचार पर समाज में न जागरूकता बढ़ाना है। उन्होंने बताया कि,अतुल, सुभाष, पुनीत खुराना और मानव शर्मा की हालिया आत्महत्या के मामलों ने देश को हिला दिया, इन घटनाओं से भारत में लिंग-आधारित कानूनों के दुरुपयोग को उजागर किया है।  संस्था के प्रियस भार्गव ने बताया कि,दहेज़ और बलात्कार से संबंधित, कानून का दुरुपयोग चिंताजनक है,बदला लेने या जबरन वसूली के साधन के रूप में अक्सर झूठे मामले दर्ज किए जाते हैं, जिससे पुरुष असहाय महसूस करते हैं।नतीजतन निराश होकर पुरुष आत्महत्याओं की बढ़ती संख्या चौंकाने वाली है। उन्होंने बताया कि हर 4.5 मिनट में, देश में एक पुरुष आत्महत्या करता है। इन गंभीर...

मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने स्वर्णकार समाज को भोज पर आमंत्रित किया।

चित्र
नाद कीआवाज़, जयपुर। Babu Lal soni  मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने मुख्यमंत्री निवास पर स्वर्णकार समाज के लोगों को बुलाया,दोपहर भोज पर आमंत्रित किया, समाज के लोगों को सरकारी योजनाओं का अधिकतम,लाभ लेने, नवाचार करने को कहा। इस अवसर पर मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के महामंत्री दुलीचंद मौसूण ने मांगपत्र सौंपा जिसमें समाज को राजनीतिक प्रतिनिधित्व देने, स्वर्ण कला बोर्ड के गठन, एवं धारा 411,412 के दुरूपयोग रोकने आदि की मांग की गई, मुख्यमंत्री श्री भजनलाल ने दो माह बाद समाज की बड़ी सभा आयोजित करने को कहा। इस अवसर पर अजमेर भाजपा अध्यक्ष श्री रमेश सोनी, श्री सुरज सोनी, श्री सुमेरमल सोनी, पूर्व डीजीपी  भगवान लाल सोनी, पूर्व आइएएस श्री लोकनाथ सोनी, लक्ष्मी नारायण सोनी, पूर्व आईपीएस श्री फतेह चंद सोनी, श्री बृजेश सोनी, श्री सुबोध सोनी, श्री श्यामलाल सोनी, श्री रमाकांत सोनी, श्री श्यामलाल सोनी, श्री दुलीचंद सोनी, श्री शिव प्रसाद सोनी,श्री रामस्वरूप सोनी, श्री सुरेंद्र सोनी, श्री बजरंग लाल झींगा, श्री सुभाष सोनी, श्री राजकुमार भामा, डॉ. अनुपमा सोनी, श्री शिव रतन तोसावड़, आदि शामिल हुए।

एएसएमएनआई जोधपुर संभाग का होली स्नेह मिलन समारोह संपन्न।

चित्र
नाद कीआवाज़,जोधपुर। ऑल इंडिया स्माल एंड मिडियम न्यूज़पेपर एसोसिएशन के तत्वावधान में समाचार पत्र संपादकों और पत्रकारों का होली स्नेह मिलन समारोह जोधपुर में आयोजित किया गया   एसोशिएशन के प्रदेश महासचिव धर्मेंद्र सोनी ने अपने संबोधन में बताया कि संगठन का मूल उद्देश्य छोटे लघु समाचार पत्रों की समस्याओं के समाधान के लिए संघर्ष करना है।इसी कड़ी मे 26,27 अप्रैल को जयपुर में पत्रकारों,संपादकों,प्रकाशकों का राष्ट्रीय अधिवेशन होने जा रहा है ।  इस अवसर पर,मेडिकल हलचल के संपादक मदनलाल शर्मा ,खैर खबर के संपादक मोहम्मद उमर, हरिप्रकाश माथुर,अरविंद पंडित,गजेंद्र व्यास,मनोहर कुमावत,चेतन चौहान,कैलाश चौहान,जितेंद्र दवे,चित्रेश,महेंद्र बोहरा,डॉ एम इकबाल खान आदि ने अपने विचार व्यक्त किये।  चील के संपादक,वरिष्ठ पत्रकार डॉ महेंद्र पटवा ने आभार प्रकट किया।

पत्रकारों का राष्ट्रीय अधिवेशन,26-27अप्रैल को जयपुर में।

चित्र
नादकीआवाज़,जयपुर। स्माल एंड मीडियम न्यूजपेपर्स ऑफ़ इंडिया का 31वां राष्ट्रीय अधिवेशन 26 एवं 27 अप्रैल को जयपुर में आयोजित किया जाएगा।      यह जानकारी देते हुए असमनी की राजस्थान इकाई के अध्यक्ष एवं जयपुर पल्स के संपादक गोपाल गुप्ता ने बताया कि दो दिवसीय अधिवेशन में विभिन्न राज्यों से लगभग 350 प्रतिनिधि भाग लेंगे, उन्होंने कहा कि 1986 में गठित इस संगठन का पहला अधिवेशन भी  वर्ष जयपुर में ही आयोजित किया गया था।        उन्होंने बताया कि इस अवसर पर एक स्मारिका "क़लम कुंभ" का प्रकाशन भी किया जाएगा, जिसमें देश के सभी राज्यों की पत्रकारिता के इतिहास का समावेश किया जाएगा।          अधिवेशन के उद्घाटन सत्र के अलावा दो सत्रों में लघु एवं मध्यम समाचार पत्रों की विभिन्न समस्याओं सहित संगठनात्मक मुद्दों पर विस्तार से चर्चा होगी। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर प्रदेश में 50 वर्ष से अधिक अवधि से पत्रकारिता कर रहे पत्रकारों का   अभिनंदन किया जाएगा।          

मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा से महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष की मुलाकात

चित्र
नादकीआवाज़,जयपुर।  मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा से बुधवार को मुख्यमंत्री निवास पर महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष श्री राहुल नार्वेकर ने मुलाकात की। श्री शर्मा से उनकी यह शिष्टाचार भेंट थी।  इस अवसर पर श्री शर्मा ने विधानसभा अध्यक्ष को दुपट्टा ओढ़ाकर उनका अभिनंदन किया। इस दौरान दोनों के बीच विधायी प्रक्रियाओं, सुशासन और राज्यों के मध्य आपसी सहयोग सहित विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई।

गणगौर की पूजा करते, पूर्व केंद्रीय मंत्री गिरिजा व्यास घायल, अहमदाबाद में भर्ती।

चित्र
नादकीआवाज़, उदयपुर। पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ गिरिजा व्यास के पूजा करते समय  कपड़ों में आग लग जाने से चेहरा और हाथ झुलस गया।घटना के समय वे उदयपुर स्थित अपने निवास पर गणगौर की पूजा कर रही थी,पास ही रखे पूजा के दीपक से अचानक उनकी चुनरी में आग लग गई । ईलाज के लिए  उन्हें उदयपुर से अहमदाबाद ले जाया गया है।    कांग्रेस केन्द्रीय चुनाव समिति की सदस्य एवं उदयपुर तथा चितौड़गढ़ की पूर्व सांसद गिरिजा व्यास के आग से झूलसकर घायल होने के समाचार ने राजनैतिक गलियारों में हलचल मचा दी है, लोग उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हैं, और शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना कर रहे हैं। हादसे के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने डॉ. व्यास के स्वास्थ्य की जानकारी ली और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। शर्मा ने गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल और स्वास्थ्य मंत्री रुशिकेश पटेल से बात कर डॉ. व्यास के उपचार की प्रगति और उन्हें उपलब्ध कराई गई मेडिकल सुविधाओं पर चर्चा की। उन्होंने अधिकारियों को अहमदाबाद स्थित अस्पताल के चिकित्सकों से समन्वय बनाकर शीर्षस्तरीय चिकित्सा सुविधा सुनिश्चित करने के न...

पिंक सिटी प्रेस क्लब के चुनाव संपन्न,कार्यकारिणी ने काम संभाला।

चित्र
ना द की आवाज़,जयपुर। पिंकसिटी प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मुकेश मीणा ने शपथ ग्रहण कर प्रबन्ध कार्यकारिणी के साथ विधिवत कार्यभार संभाला।  पिंकसिटी प्रेस क्लब के सभागार में आयोजित समारोह में पत्रकार एवं विधायक गोपाल शर्मा, प्रेस क्लब संस्थापक सदस्य प्रवीण चन्द छाबड़ा, जगदीश शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार मिलापचन्द डांडिया, गुलाब बत्रा, अनिल लोढ़ा एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनिल शेखावत ने प्रेस क्लब संचालन के लिए शपथ दिलाई। इस अवसर पर क्लब के पूर्व अध्यक्ष डॉ. वीरेन्द्र सिंह राठौड़, राधारमण शर्मा,सहित वरिष्ठ एवं युवा पत्रकार उपस्थित हुए। क्लब अध्यक्ष मुकेश मीणा ने अपने उद्बोधन में कहा कि वर्तमान प्रबन्ध कार्यकारिणी मिलकर पत्रकार एवं क्लब हित में कार्य करेगी। निर्वाचन मण्डल ने नवनिर्वाचित प्रबन्ध कार्यकारिणी को निर्वाचन पत्र, माला, साफा पहनाकर स्वागत किया। वर्तमान प्रबन्ध कार्यकारिणी ने चुनाव मण्डल को माला, साफा एवं आभार पत्र देकर सम्मानित किया। महासचिव मुकेश चौधरी ने आभार व्यक्त किया। ज्ञातव्य है कि 30 मार्च को सम्पन्न हुए चुनावों में अध्यक्ष मुकेश मीणा, महासचिव मुकेश चौधरी, उपाध्यक्ष ड...

केंद्रीय विद्यालय 3 जयपुर में दीक्षांत समारोह।

चित्र
नाद की आवाज़, जयपुर। झालाना डूँगरी जयपुर स्थित पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक 3 पांचवीं कक्षा के विद्यार्थियों का दीक्षांत समारोह डॉ अनुराग यादव उपायुक्त, केन्द्रीय विद्यालय संगठन जयपुर संभाग के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ।कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती इन्द्रा मुदगल, श्री माधो सिंह और श्री विकास गुप्ता सहायक आयुक्त उपस्थित थे l विद्यालय प्राचार्य श्री निशिकांत अग्रवाल ने बताया कि कक्षा 5 के विद्यार्थी प्राथमिक शिक्षा का प्रथम चरण पूरा कर अगली कक्षा में जा रहे है,उन सभी के सम्मान में यह आयोजन किया गया है l विद्यार्थियों को जब अपने अभिभाभावकों के सामने सम्मानित किया जाता है तो उनमें आत्मविश्वास एवं गौरव की वृद्धि होती है l मुख्याध्यापक श्री रवि कुमार ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया l कक्षा 4 और 5 के बच्चों ने इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ अनुराग यादव ने कहा कि आधारभूत चरण और प्रारंभिक चरण की शिक्षा जीवन को मजबूत नींव प्रदान करती है,विद्यार्थी इस अवस्था में विद्यालयी शिक्षा के साथ - साथ बाहरी परिवेश से भी परिचित ह...

बिसाऊ के नागरिकों नें जयपुर में मनाया होली मिलन समारोह।

चित्र
नाद की आवाज़,जयपुर। डफ और चंग की स्वर लहरियां व पारंपरिक गींदड़ नृत्य के साथ, बिसाऊ विकास मण्डल समिति ने होली स्नेह मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया। जयपुर प्रवासी बिसाऊ के सभी धर्म के लोगों नें उत्साहपूर्वक भाग लेकर गंगा जमुनी तहज़ीब को साकार किया। कार्यक्रम में बिसाऊ की बेटी प्रदेश की स्वर कोकिला सीमा मिश्रा और बिसाऊ की ही सोहनलाल एंड पार्टी  ने संगीतमय मनमोहक गीत सुनाकर श्रोताओं को नाचने के लिए मजबूर कर दिया।  बिसाऊ की बहु नाद की आवाज़ की संपादक श्रीमती चंदा सोनी, स्वर कोकिला सीमा मिश्रा, मैट्रो पायलेट मीना सोनी, एवं वर्षा सोनी। संस्था के संस्थापक सदस्य वैद्य बालकृष्ण मिश्रा अजय पुजारी, जीत मोहम्मद,अखिलेश माथुर,भवानी मिश्रा, मनोज बगाडिया, विशम्बर  ठेलासरिया, प्रकाश ठेलासरिया, शंकरलाल जोशी, गोविन्द डीडवानिया, सागर नोवाल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अपने संक्षिप्त उद्बोधन में वैद्य बालकृष्ण मिश्रा ने बताया कि 1986 मे संस्था का प्रथम कार्यक्रम आयोजित किया गया।  कार्यक्रम में पधारे,प्रकाश सराफ, संजय जोशी SKJ ज्वेलर, लोकनाथ सोनी, जगदीश भट्ट, डॉ गोविन...

मियां बीवी ने ठगे 34,लाख

चित्र
 

चंग की थाप,भजनों की स्वरलहरियों के बीच अंतिम संस्कार।

चित्र
नादकीआवाज,जयपुर/बीकानेर।  मृत्यु शाश्वत सत्य है,जो इस धरती पर जन्मा है उसकी मृत्यु निश्चित है।शोक,कष्ट या चिंता की जगह भगवत भजनों के साथ सहज और सरलता से मृत्यु का स्वागत करें ऐसा देखने सुनने में कम ही आता है। ऐसा ही एक अनूठा प्रकरण बीकानेर में सराफा व्यवसायी राजकुमार सोनी के अंतिम संस्कार में देखने को मिला जब चंग धमाल पर भजनों की लहरियों के साथ अंतिम संस्कार हुआ। घटना का विडियो वायरल हो रहा है।  जानकारी के अनुसार माहेश्वरी समाज के सराफा व्यवसायी राजकुमार सोनी का 5 मार्च को आकस्मिक निधन हो गया ,अंतिम यात्रा सोनी-सिंगी चौक से नत्थूसर गेट के बाहर स्थित गवरा दादी श्मशान गृह ले जाई गई। भावुक दृश्य तब बना जब एक ओर राजकुमार सोनी का दाह संस्कार हो रहा था और उसी के पास सोनी सिंगी मोहल्ले के युवाओं द्वारा गुलाल रंग उड़ा कर,चंग की थाप पर भजनों की प्रस्तुति  दी गई।इनका कहना था कि राजकुमार सोनी फागोत्सव और भजनों के रसिया थे, उनका निधन समाज के लिए बहुत बड़ी क्षति है।लेकिन उन्हें भजनों के साथ अंतिम विदाई देना ही हमारी ओर से उनको सच्ची श्रद्धांजलि है। चंग धमाल भजनों के साथ दाह संस्कार कर...

पीसीसी सचिव त्रिलोकचंद कड़ेल बने बीकानेर सम्भाग के समन्वयक ।

चित्र
जयपुर,नादकीआवाज।   प्रदेश  मे काग्रेस  को ग्राउण्ड लेबल  से लेकर उच्च  स्तर पर पुनर्गठन करने, कार्यकर्ताओं में नई उर्जा का संचार करने को प्रदेश के सातों संभागों में समन्वयक नियुक्त किए गए हैं। कांग्रेस के प्रदेश सचिव श्री त्रिलोक चंद कड़ेल ने बताया कि समन्वयकों को संभाग स्तर पर आपसी तालमेल के साथ वार्ड , मण्डल , ब्लॉक स्तर  पर पुनर्गठन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसी  सन्दर्भ  मे  गत दिनो  सभी विधान सभावार इस बाबत समन्वयक नियुक्त कर प्रदेशाध्यक्ष  श्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने बैठक में फीडबैक लिया था, अब इस काम को आगे बढ़ाते हुए सम्भाग स्तर पर समन्वयक  लगाए  गये है।श्री त्रिलोकचंद कड़ेल (प्रदेश सचिव) को बीकानेर  सम्भाग का समन्वयक  बनाया गया है।

होम्योपैथी चिकित्सकों एवं विद्यार्थियों ने राज्यपाल श्री बागडे से मुलाकात की।

चित्र
जयपुर, नादकीआवाज। महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर, होम्योपैथी मेडिकल कॉलेज के विद्यार्थियों एवं चिकित्सकों के प्रतिनिधिमंडल ने श्री विजय वातोडकर के नेतृत्व में राज्यपाल श्री हरिभाऊ बागडे से  राजभवन में मुलाकात की। श्री बागडे ने इस दौरान उनसे संवाद कर राजस्थान की संस्कृति और विरासत के बारे में अवगत कराया। उन्होंने होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति का उपयोग पीड़ित मानवता की सेवा को सर्वोपरि रखते हुए स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ किये जाने का आह्वान किया।

आरोग्य मेला, जेकेके जयपुर में,चार मार्च तक।

चित्र