संदेश

हाई टेंशन लाइन पर साठ फीट रोड पर पट्टे देने की मांग, स्थानीय विधायक ओर कृषि मंत्री ने ऊर्जा मंत्री को पत्र लिखा

  जयपुर (नादकीआवाज)।स्थानीय विधायक एंव कृषि मंत्री राजस्थान सरकार श्री लालचंद कटारिया ने पृथ्वीराज नगर योजना में 132 केवी की हाई टेंशन लाइन के नीचे 60 फ़ीट रोड पर व 220 केवी की हाई टेंशन लाइन के नीचे 80 फ़ीट रोड पर JDA पट्टे जारी करने की जगदम्बा नगर विकास मंच की मांग अपनी अपनी अनुशंशा के साथ को ऊर्जा मंत्री श्री बी डी कल्ला को प्रेषित किया है। ज्ञातव्य है की पूर्व में भी जगदंबा नगर विकास मंच के द्वारा लगातार ,पृथ्वीराज नगर में बसे हुए गरीब और आम नागरिकों को हाई टेंशन लाइन के नीचे 2015से पूर्व के प्रावधान के अनुसार ही पट्टे देने की मांग को लेकर आंदोलन चलाया जा रहा है । मंच के संयोजक श्री अनिल माथुर ने बताया कि विद्युत नगर, वैशाली नगर ,निर्माण नगर, श्याम नगर, मानसरोवर आदि काॅलोनियो मे 2015 ,से पहले के प्रावधान के अन्‍तर्गत 60 फीट ओर 80फिट पर पट्टे दिए गए हैं।पृथ्वीराज नगर भी 2015 मे भी पूर्व ही बसा हुआ है फिर यह भेदभाव क्यो ।

मुस्लिम मंच ने पाकिस्तान का झंडा जलाया।

चित्र
  जयपुर( नादकीआवाज) । मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के द्वारा चार दरवाजा सर्किल सुभाष चौक में पाकिस्तान विरोधी नारे लगाते हुए मांग की गई कि पाकिस्तान द्वारा अल्पसंख्यक हिंदुओं पर किए जा रहे अत्याचार को बंद किया जाए, पाकिस्तान द्वारा चीन को बेटियों को बेचना बंद किया जाए तथा  पाकिस्तान पीओके को तुरंत खाली करें। प्रदेश संयोजक शमशाद अली के नेतृत्व मे पाकिस्तान विरोधी नारे लगाते हुए पाकिस्तान का झंडा भी जलाया गया। विरोध प्रदर्शन में भाजपा की मंजू राय ,अमित भाई, केसर जहां, इमरान ,फुरकान आदि मौजूद थे।

विहान सोनी बने “कृधांगन” के ब्रांड एम्बेसडर।

चित्र
जयपुर(नादकीआवाज)।जयपुर के पांच वर्षीय बाल कलाकार " विहान सोनी " को देश की अग्रणी कंपनी जी. डी. डिज़ाइनर्स द्वारा अपने एथनिक इंडो वेस्टर्न किड कलेक्शन “कृधांगन” के लिए ब्रांड एम्बेस्डर बनाया है।आज आधिकारिक रूप से इसका एम् ओ यू साइन किया गया, एवं किड कलेक्शन का फोटोशूट भी किया गया । गौरतलब है कि, कोरोनाकाल में सोशल कॉज मैसेज से चर्चा में आये विहान सोनी को, शुरू से ही मॉडलिंग का शौक है, एवं समय - समय पर कान्हा , गणेश जी का रूप धारण करने पर कई संस्थाओ द्वारा सम्मानित किया  जा चुका है। पुलिस एवं कृष की ड्रेस में कोरोना गाइडलाइन्स को फॉलो करने के लिए दिए गए मैसेज को देशभर में बहु त सराहा गया। विहान सोनी मिस इंडिया प्रियंका शाह द्वारा भी प्रशंषा की जा चुकी है | जी.डी. डिज़ाइनर्स राजस्थान की अग्रणीय फैशन डिज़ाइनर कंपनी है जिनके डिज़ाइन देश विदेश में बहुत प्रचलित है |  

रीट परीक्षार्थियों के लिए प्रदेश के लोगों ने बिछाए पलक पांवङें।

चित्र
जयपुर(नादकीआवाज)। "नर सेवा नारायण सेवा" मरुधरा के लोगों ने आज फिर से यह साबित किया है। जयपुर सहित राजस्थान के प्रत्येक कोने से समाचार मिल रहे हैं कि रीट परीक्षार्थियों का मरूधरा की धरती पर पावणों की तरह मान सम्मान किया गया,पूरे देश से आए रीट परीक्षार्थियों का चाय नाश्ता ओर खाने सहित उनके ठहरने की भी नि:शुल्क व्यवस्था की गई । जगदम्बा नगर के आसपास के छह - सात परीक्षा केंद्रों  पर परीक्षा देने आए  हजारों परीक्षार्थियों को जगदम्बा नगर विकास मंच की और से चाय और ब्रेड पकोड़ा वितरित किये गये ,साथ ही रजनी विहार स्थित जयगुरुदेव आश्रम के सहयोग से सभी को सब्जी पूड़ी और दाने वितरित किये गये। जन सहयोग के इस पुनीत कार्य मे अनिल माथुर,दीपक चौधरी, ओमप्रकाश जाखड़, नवीन श्रीवास्तव, मोहम्मद इकबाल,नरेंद्र कुमावत,चेतन,नंदू व जय गुरुदेव आश्रम के सेवाकारो ने अपनी सेवाएं प्रदान की।

स्वर्णकार समाज ने बच्चो का उत्साहवर्धन कर पुरस्कृत किया।

चित्र
  जयपुर (नादकीआवाज )। सर्व स्वर्णकार नेतृत्व विकास संस्था के द्वारा जन्मा- ष्टमी के अवसर पर आयोजित ऑनलाइन राधा-कृष्ण ड्रेस प्रतियोगिता मे भाग लेने वाले विजेता एंव सभी बच्चों को पुरस्कृत करने के लिए ,स्वर्णकार सेवा सदन मे एक कार्यक्रम का आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री त्रिलोक चन्द कडेल ने की मुख्य अतिथि श्री घनश्याम बबेरवाल,श्री असीम वर्मा ,श्री बाबूलाल सोनी ,और कैलाश चंद सर्जन वाले थे । अतिथियों का स्वागत महिला प्रकोष्ठ की महामंत्री रेणुका सोनी, कोषाध्यक्ष रेखा कुलथिया, अन्य पदाधिकारियों ने किया। मंच का संचालन बाबूलाल डावर तेज प्रकाश सोनालिया ने किया। श्री नारायण मौसूण ,भारती सुगंधा, शकुंतला सोनी ,डिंपल सोनी एडवोकेट ,मनोज कड़ेल, मधुसुदन, मनीष मौसूण विमलेश गदोचिया, अजय सुगंधा, अशोक मौसूण ,हेमंत बैराडिया, राधाकृष्ण, सिंपल सोनी,मीनल सोनी ,जगदीश जमवाल, आदि ने बच्चो का उत्साहवर्धन किया। शानदार आयोजन के लिए प्रदेशाध्यक्ष त्रिलोकचंद कड़ेल ने जयपुर जिला महा प्रकोष्ठ का धन्यवाद ज्ञापित किया ।इस अवसर पर प्रतियोगिता के विजेताओं को मोमेंटो  देकर बच्चों को प्रोत्साहित कि...

पृथ्वीराज नगर के लोगों ने धारीवाल को ज्ञापन दिया, पट्टे देने की मांग।

चित्र
  जयपुर,(नाद कीआवाज)। पूरे पृथ्वीराज नगर मे हाई टेंशन लाइन 132KV के नीचे 60 फ़ीट व 220 KV  लाईन के नीचे 80 फ़ीट रोड पर JDA  के पट्टा देने की मांग को लेकर पुष्पेंद्र भारद्वाज के नेतृत्व मे जगदम्बा नगर विकास  मंच के तत्वावधान  मे नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल को दिया। मंच के अध्यक्ष अनिल माथुर ने बताया कि अपनी मांग के समर्थन में कई विकास समितियों के सैकड़ों लोग धारीवाल के बंगले पहुँचे। गौरतलब है कि पहले कविद्युत नगर के सारथी मार्ग व निर्माण नगर के गौतम मार्ग में हाई टेंशन लाईनो के नीचे 60 फ़ीट रोड पर पट्टे दिए जा चुके  है ।अतः 2015 की अधिसूचना से पृथ्वीराज नगर के 20 हजार लोगों को पट्टे से वंचित करना न्यायसंगत नही है। ज्ञातव्य है कि, नगरीय विकास विभाग की  3 फ़रवरी 2015 को जारी  अधिसूचना के अनुसार हाई टटेंशन लाईनो के नीचे 132 KV के नीचे 105 व 220 KV के नीचे 120 फ़ीट की रोड के आदेश कर दिए है । इस आदेश से 20 हजार लोग प्रभावित हो रहे है ।अतः 2015 की अधिसूचना को पृथ्वीराज नगर की 40 साल पुरानी कॉलोनियों पर लागू करना उचित नही है, इन कॉलोनियों में 90 प्रतिशत ब...

पांच वर्षीय विहान होंगे कर्धांगन के ब्रांड एम्बेसडर।

चित्र
जयपुर ,  (नादकीआवाज) जयपुर के पांच वर्षीय बाल कलाकार विहान सोनी जानी मानी कंपनी जी. डी. डिज़ाइन्स  एथनिक इंडो वेस्टर्न किड कलेक्शन सीरीज़ कर्धांगन के ब्रांड एम्बेसडर होंगे तीस सितम्बर गुरूवार को राजापार्क स्थित ब्लेसिंग्स बैंक्वेट जयपुर में  एम ओ यू साईन किया जाएगा । गौरतलब है कि कोरोनाकाल में सोशल कॉज मैसेज के दौरान चर्चा में आये विहान सोनी को मॉडलिंग करने का शौक है तथा समय समय पर कान्हा ,भगवान गणेश फौजी का भेष धारण करने पर कई संस्थाओ ने सम्मानित किया है।जी डी डिज़ाइन्स राजस्थान की अग्रणीय फैशन डिज़ाइनर कंपनी है जिनके डिज़ाइन देश विदेश में बहुत प्रचलित है ।

राधा ओर कृष्ण बने बच्चों को पुरस्कार देगी,सर्व स्वर्णकार समाज नेतृत्व विकास संस्था।

चित्र
  जयपुर (नादकीआवाज)।      सर्व स्वर्णकार समाज नेतृत्व विकास  संस्था , महिला प्रकोष्ठ  द्वारा,कृष्ण  जन्माष्टमी के अवसर पर बच्चो की फैन्सी  ड्रेस प्रतियोगिता आयोजित  की गई ,जिसमे  विजेता ओर भाग लेने वाले समस्त बच्चो के उत्साहवर्धन ओर सम्मानित  करने के लिए  दिनांक 25-सितम्बर दोपहर 2बजे से 3 बजे तक पुरस्कार  वितरण किया जाएगा । स्वर्णकार  सेवा सदन,  स्वर्णकार  कॉलोनी मे आयोजित,समारोह मे ऑनलाईन प्रतियोगीता मे भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियो को सम्मानित कर उत्साहवर्धन किया जाएगा।प्रतिभागी अपना या अपने माता या पिता का कोई भी एक पहचान  का पत्र साथ लेकर  आऐ। समय का विशेष  ध्यान  रखे। प्रतियोगिता मे विजेता, जीरो से दो वर्ष कान्हा : - सिवाशं, हंशिका ,खुशी ,झलक, जय ,निक्कू ,जय गौरांश सात्विक राधा: -  ह्रदया, ऐलन, दोसे छह वर्ष कान्हा : -चिराग,देवांशी, एंजेल ,कुशाग्र ,चिराग ,प्रियांशु ,शुभी, शिसीका, का गोरविक राधा ,यशस्वी,केशवी ,शान्वी,भव्या,एवम निधी। छह से बारह वर्ष कान्हा:- वेदांत ,कार्तिक...

कलम के धनी,स्व.तलवार साहब की स्मृति में ,श्रद्धांजलि सभा ।

चित्र
जयपुर(नादकीआवाज)। वरिष्ठ पत्रकार एवं साहित्यकार स्व. ईशमधु तलवार की स्मृति में पिंकसिटी प्रेस क्लब जयपुर में बुधवार शाम श्रद्धांजलि सभा रखी गई। श्रद्धांजलि सभा में वरिष्ठ पत्रकारों, साहित्यकारों एवं गणमान्य नागरिकों ने तलवार साहब के व्यक्तित्व और कृतित्व पर अपने विचार प्रकट किए । प्रेस क्लब अध्यक्ष मुकेश मीणा और महासचिव रामेंद्र सोलंकी ने बताया कि  तलवार साहब के कार्यकाल में प्रेस क्लब ऑडिटोरियम  निर्माण समेत  पत्रकार कल्याण के लिए उठाए गए कदमों को हमेशा याद किया जाएगा। श्रद्धांजलि सभा में मुख्यमंत्री के ओएसडी फारुख अफरीदी, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के एडिशनल डायरेक्टर अरुण जोशी, सूचना आयुक्त नारायण बारेठ, A1 टीवी के हेड अनिल लोढा, आरपीएस अधिकारी सुनील शर्मा, साहित्यकार लोकेश कुमार साहिल, गुलाब बत्रा, महेश शर्मा, राजेंद्र भादू, प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष  एल. एल.शर्मा , किशोर शर्मा, रोशन लाल शर्मा , राहुल गौतम , राजेंद्र शर्मा , विजय शर्मा किक्की, अशोक भटनागर समेत कई वरिष्ठ पत्रकारों ने तलवार साहब के सराहनीय कार्यों पर प्रकाश डाला। प्रेस क्लब अध्यक्ष मुकेश मीणा ने ...

बिजली,पानी,नियमन को लेकर पृथ्वीराज नगर के लोग करेंगे आंदोलन।

  नादकीआवाज, जयपुर । पृथ्वीराज नगर के लोग पिछले 15 -20 वर्षों से नियमन ,जेडीए पट्टा,मूल-भूत सुविधाओं , नल, बिजली ,सीवरेज और सफाई जैसी आवश्यकताओं के लिए भी तरस रहे हैं। पृथ्वीराज नगर के लोग एक ही प्लाॅट को  दो दो बार खरीद कर,(पहली बार सोसाइटीज से खरीदा दूसरी बार उसी जमीन को सरकार से खरीदा )भी अधिकारियों और नेताओं के सामने गिड़गिड़ा रहे हैं,लेकिन इनकी कोई सुनवाई नही हो रही है। परेशान पृथ्वीराज नगर के लोगों ने जगदंबा नगर सर्किल पर एक आवश्यक बैठक बुलाई । जगदंबा नगर विकास मंच की ओर से बुलाई गई इस बैठक  मे आस पास की पचास काॅलोनी के प्रतिनिधि, पदाधिकारी उपस्थित हुए। बैठक में निर्णय लिया गया कि पृथ्वीराज नगर में हाईटेंशन लाइन के नीचे  बचे हुए प्लाटों को भी जेडीए पट्टे दिए जाएं। हाईटेंशन लाइन के किनारे के भूखंडों को अभी नियमन, पट्टे  नहीं दिए गए है। प्रशासन शहरों के संग अभियान में इन सभी का नियमन हो। इसके लिए सभी ने एक स्वर में अभियान चलाने की मांग की है। बैठक में यह निर्णय भी लिया गया कि, पूरे क्षेत्र में जन जागरण अभियान चलाया जाए, हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की जाए।...

पशु-पक्षी अल्लाह की देन ,इन पर रहम करो:राजा रईस।

चित्र
जयपुर (नादकीआवाज)। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच जयपुर इकाई की ओर से राजस्थान चैम्बर ऑफ कॉमर्स के भैरोंसिंह सभागार मे एक कार्यशाला  आयोजित की गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंच के राष्ट्रीय संयोजक ठाकुर राजा रईस ने कहा कि  हिंदुस्तान में बकरीद का कोई कांसेप्ट नहीं है । ईदुल अजहा का कांसेप्ट है , अजहा यानि  Chaasht की  नमाज़ का वक़्त । जब हम एक हरा पेड़ नहीं काट सकते तो पशु को कैसे काट सकते है ..? हिंदुस्तान के मुसलमान को अब तय करना होगा, की हिंदुस्तान का ,इस्लाम मानेंगे या अरबिया का । एक इस्लाम अरब का है जो यजिज का है , दूसरा हिंदुस्तान का जो मोहम्मद साहब का ,कुरान का ,हदीस का, हिन्दुतान का है। उन्होंने कहा की ,प्राकृतिक आपदाओं पर हुई वैज्ञानिकों की खोज के अनुसार  दिनों-दिन बढ़ती मांसाहार की प्रवृत्ति ही भूकंप और बाढ़ जैसी आपदाओं के लिए जिम्मेदार है। राजस्थान अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व चेयरमैन सरदार जसवीर सिंह ने कहा कि आपसी भाईचारे ओर प्रगाढ़ता से रहना चाहिए ,माननीय जीवन मे हिंसा का कोई स्थान नहीं है। कार्यक्रम संयोजका शमशाद अली ने समाज में फैली बुराइयों को समाप्त कर...

भारत को हिन्दू राष्ट्र घोषित नहीं करने पर जल समाधी ले लूंगा:परमहंस आचार्य

चित्र
  जयपुर (नादकीआवाज) भारत को ,हिन्दू राष्ट्र घोषित करने की मांग को लेकर , देशव्यापी अभियान के तहत जगद्गुरु श्री परमहंस आचार्य ने पिंक सिटी प्रेस क्लब पर कई सनातनी संगठनों के साथ प्रेस वार्ता कर , भारत देश को 2 अक्टूबर तक हिंदू राष्ट्र घोषित ना करने पर जल समाधि लेने की घोषणा की है। उन्होनें  बताया कि इस अभियान मे देश के लाखों लोग, हिंदू राष्ट्र बनाने की मांग को लेकर निरंतर रूप से जुड़ रहे हैं। पिछले दिनों दिल्ली में उग्र प्रदर्शन भी हुआ है।  श्री परमहंस ने बताया कि वोटों की राजनीति के लिए देश की सनातनी जनसंख्या को विभिन्न जातियों में बांटने का काम किया है। इसलिए भारत की एकता और अखंडता के लिए सभी को एकजुट होकर विश्व के सबसे पौराणिक देश भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करना होगा । श्री विजय कौशिक (अशोक) राष्ट्रीय अध्यक्ष, राष्ट्र नव निर्माण सेना व हिंदू समाज पार्टी राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि ,देश विरोधी ताकतें हिंदू की आस्थाओं के साथ खिलवाड़ कर रही है। अब इसे किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा । उनहोने कहा कि ,देश के 29 राज्यों में से आठ राज्य मुस्लिम बहुल  हो चुके हैं ज...

लीवर रोगों का आधुनिक ईलाज, अब जयपुर के कल्ला हॉस्पिटल मे भी उपलब्ध।

चित्र
  जयपुर 18 (नादकीआवाज) ।   बीएलके मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल दिल्ली, ओर जयपुर के एसआर कल्ला हॉस्पिटल के सहयोग से जयपुर मे भी गैस्ट्रोएंटरोलॉजी एंड लिवर ट्रांसप्लांट ओपीडी सेवाएं शुरू की गई है। यह जानकारी देते हुए डॉ मुकेश कल्ला ने बताया कि यह ओपीडी खुलने से जयपुर और आसपास के क्षेत्रों के सभी उम्र और पृष्ठभूमि के लोग, यहां बेहतरीन परामर्श और इलाज सुविधा प्राप्त कर सकते हैं। यहां लिवर पैंक्रियाज और बिलियरी संबंधी बीमारियों के बारे में विशेषज्ञ डॉक्टर मरीजों को सलाह देंगे और इलाज करेंगे। देश में फैटी लीवर रोग से पीड़ित लोगों की संख्या खतरनाक स्तर पर बढ़ रही है। एक अनुमान है कि हर पांच में से एक व्यक्ति के लिवर में अतिरिक्त चर्बी है और 10 में से एक व्यक्ति फैटी लीवर बीमारी से पीड़ित है। लंबे समय तक इलाज नहीं कराने पर यह लीवर सिरोसिस या लीवर कैंसर का रूप भी ले सकता है। पिछले साल भारत में कैंसर के सभी मामलों में लिवर कैंसर की भागीदारी करीब 7 फीसदी पाई गई और इसे कैंसर संबंधी मौत का चौथा सबसे बड़ा कारण माना गया। बीएलके मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में इंस्टीट्यूट फॉर डाइज...

ईशमधु तलवार नहीं रहे,साहित्य और पत्रकार जगत मे शोक की लहर।

चित्र
  नादकीआवाज ,जयपुर । श्रमजीवी पत्रकार संघ ओर पिंक सिटी प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष , वरिष्ठ पत्रकार और साहित्यकार ईश मधु तलवार का बीती रात निधन हो गया।यकायक इस दु:खद समाचार को सुनकर विश्वास नहीं हुआ, मुझे लगा जैसे उनके किसी परिचित का देहांत हुआ है, किंतु तफ्सील से जानकारी की, तो विश्वास करना पड़ा पत्रकार और साहित्यकार तलवार साहब का यूं चले जाना पत्रकार जगत में एक निर्वात सा उत्पन्न हो गया है,यह रिक्तता यह क्षति अपूरणीय है,अभी कुछ दिन पहले ही तो बात हुई थी । इस दुखद समाचार से पत्रकारों में शोक की लहर व्याप्त है।श्री तलवार अपने पीछे पूरा भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं। उनका एक बेटा जयपुर में आरयूएचएस अस्पताल में डॉक्टर और बेटी ऑस्ट्रेलिया में सेटल है। 

तबादलों से तीस सितम्बर तक रोक हटाई।

  जयपुर(नादकीआवाज ) ।राजस्थान प्रदेश में,तबादलों पर दी गई छूट की सीमा को 15 सितंबर से बढ़ाकर 30 सितंबर तक कर दिया गया है । प्रशासनिक सुधार एवं समन्वय विभाग की शासन उप सचिव ममता राव ने आज एक आदेश जारी किया ,जिसके तहत राजकीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों के स्थानांतरण पर 15 सितंबर छूट दी गई थी, जिसे अब बढ़ाकर 30 सितंबर तक कर दिया गया है ।आदेश के अनुसार बाकि शर्ते यथावत रहेगी।

सत्पक्ष पत्रकार मंच की वर्चुअल बैठक सम्पन्न ।

चित्र
जयपुर,(नादकीआवाज)।  पत्रका रों की समस्याओं को लेकर शत्पक्ष पत्रकार मंच के तत्वावधान मे वर्चुअल मीटिंग का आयोजन किया  गया ,जिसमें  पत्रकारों की समस्याओं पर  गहनता से विचार-विमर्श कर ,समाधान निकालने का प्रयास किया गया। बैठक में अधीस्वीकरण प्रक्रिया का सरलीकरण,विज्ञापन दरों में बढ़ोत्तरी , पत्रकारों की आर्थिक समस्याओं,पत्रकारों की प्रतिष्ठा में गिरावट, ओर संगठन के विस्तार पर चर्चा की गई। करीब दो घंटे चली इस बैठक में बैस्ट रिपोर्टर के सम्पादक अनिल यादव,जयपुर पल्स के सम्पादक गोपाल लाल गुप्ता,रेल परिक्रमा के संपादक विकास आर्य,समाजवाद प्रहरी के सम्पादक राकेश प्रजापति,उद्योग भारती के सम्पादक धमेन्द्र सोनी,नाद की आवाज़ से बाबूलाल सोनी, मृदुल पत्रिका से मनीष मा​थुर, एग्जिम एक्सप्रेस से शिव कुमार जालान ने आनलाईन उपस्थिति दर्ज की । वाणिज्य सेतु की सम्पादक आशा पटेल ने वाट्सएप मैसेज के माध्यम से 2013 के बाद से विज्ञापन दरों में बढ़ोत्तरी की ध्यान आकृष्ट किया,पाली से अशोक जोशी  एवं धौलपुर तीक्ष्ण के सम्पादक अशोक सिंघल तकनीकी कारण से अपनी बात नहीं रख पाए। सभी सदस्यों ने पत्...

स्वर्णकार समाज नेतृत्व विकास संस्थान ने लगाया टीकाकरण कैंप, 500लोगो को लाभ

चित्र
जयपुर (नाद कीआवाज )। सर्व स्वर्णकार समाज नेतृत्व विकास संस्थान के तत्वावधान में  ,स्थानीय विधायक अमीन कागजी के सहयोग से पांच सौ लोगो को कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया गया। गोपाल जी का मंदिर  खेजङों का रास्ता स्थित स्वर्णकार स्कूल मे आयोजित इस कैंप मे कोवीसील्ड वैक्सीन के 500 टीके  लगाए गए ।इस अवसर पर रामकिशन बैवाल,राधाकिशन आसट ,रमेशचंद्र कुकरा ,असीम वर्मा, बाबूलाल डावर ,आदि उपस्थित थे। शिविर को सफल बनाने में नारायण मौसूण, उमेश कुलथिया, श्वेता भावर 1662 हेमंत पैराडिया बृजेश कुर्तियां मनोज कड़ेल  ,तेज प्रकाश सुनालिया ,अजय सुगंधा ,महेश मांडन ,कुमारी कंचन सुनालिया ,पवन शर्मा, गुलाबचंद मंडिया ,आदि कार्यकर्ताओं का मुख्य सहयोग रहा। मेडिकल स्टाफ का प्रदेश अध्यक्ष कड़ेल तिलोक चंद कड़ेल ने स्वागत कर धन्यवाद ज्ञापन किया।

शराब तस्करी के आरोपी को उच्च न्यायालय से मिली जमानत।

  जयपुर।(नादकीआवाज)। शराब तस्करी के आरोप मे 25 जून से हवालात मे बंद अभियुक्त लिखमाराम को उच्च न्यायालय ने जमानत प्रदान की है। लिखमाराम पुत्र मूलाराम को शाहपुरा पुलिस ने 25जून 21को हरियाणा निर्मित शराब की तस्करी के आरोप मे गिरफ्तार किया था। माननीय राजस्थान उच्च न्यायालय ने राजस्थान आबकारी अधिनियम, भारतीय दण्ड संहिता, आपदा प्रबन्धन अधिनियम एवं राजस्थान महामारी अधिनियम के अंतर्गत गिरफ्तार आरोपी लिखमाराम को जमानत प्रदान की है । राजस्थान उच्च न्यायालय में अधिवक्ता श्री आदित्य सुरोलिया एवं श्री आशीष सुरोलिया ने ड्राइवर आरोपी लिखमाराम की ओर से की पैरवी की।

सुरक्षा कानून की मांग को लेकर पत्रकारों ने दिया धरना।

चित्र
जयपुर,(नादकीआवाज) पत्रकार सुरक्षा कानून समेत 9 सूत्रीय मांगों को लेकर पत्रकारों ने इंडियन फेडरेशन आफ वर्किंग जर्नलिस्ट के तत्वावधान मे शहीद स्मारक पर एक दिवसीय सांकेतिक धरना दिया। धरने के बाद पत्रकारों के प्रतिनिधिमंडल ने ,अतिरिक्त पुलिस आयुक्त राहुल प्रकाश को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम 9  सूत्रीय मांग पत्र सौंपा,श्री राहुल प्रकाश ने पत्रकारों को आश्वस्त किया कि मुख्यमंत्री कार्यालय तक उनकी बात पहुंचाई जाएगी । 9 सूत्रीय मांग पत्र में पत्रकार आवासीय योजना , सूचना एवं जनसंपर्क विभाग में पत्रकारों को उचित प्रतिनिधित्व, पत्रकारों के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सुविधा को चिरंजीवी योजना से अलग रखकर इसकी राशि बढ़ाने जैसे कई बिंदु शामिल थे। इससे पूर्व धरने में आई एम डब्ल्यू जे के जिला अध्यक्ष जितेंद्र सिंह राजावत जिला महासचिव विजेंद्र जायसवाल और पिंक सिटी प्रेस क्लब के अध्यक्ष मुकेश मीणा सहित कई पदाधिकारियों ने अपनी बात रखी। श्री जितेंद्र सिंह राजावत ने कहा कि इस एक दिवसीय सांकेतिक धरने का मकसद सरकार का ध्यान आकृष्ट करना है। पत्रकार सुरक्षा कानून का मसौदा तैयार है लेकिन अधिकारियों क...

सूर्यवर्धन ने 25 किलो की 8 चरियां सर पर उठा भवाई नृत्य किया।

चित्र
13 साल के सूर्यवर्धन ने सर पर उठाई 25 किलो की 8 चरियां । जयपुर(नादकीआवाज)। प्रदेश के वरिष्ठ भवाई नर्तक रूपसिंह शेखावत के पौत्र एवं शिष्य सूर्यवर्धन सिंह धीरावात ने 13 वर्ष की उम्र में भवाई नृत्य की बारीकियां सीख उसे नेट-थियेट के मंच पर जीवंत किया। सूर्यवर्धन ने 25 किलो के आठ चरियां अपने सिर पर रखकर अद्भुत संतुलन का परिचय दिया वहीं गुरु के सबक को साकार किया।  नेट-थियेट के राजेंद्र शर्मा राजू ने बताया कि पूर्व में भी रूपसिंह शेखावत अपने  शिष्य आशीश रूप मनोहर के साथ भवाई नृत्य की सफल प्रस्तुति दी है,तब श्री शेखावत को यह मंच इतना भाया की उन्हौने उसी समय मन बना लिया था कि मेरा पोता जब भी भवाई नृत्य की पहली सार्वजनिक प्रस्तुति देगा तो वह नेट-थियेट का मंच ही होगा।  प्रदेश की प्राचीन परंपरा लोक नृत्य भवाई के वर्तमान में प्रमुख संवाहक रूपसिंह शेखावत माने जाते हैं। इनके शिष्य सूर्यवर्धन ने कांच के गिलास पर एवं तलवार की धार पर नंगे पांव शारीरिक संतुलन बना भवाई नृत्य की तकनीक को उजागर किया। इसके साथ ही लेट कर नृत्य करते हुए जमीन से नोट उठाकर ऑनलाइन दर्शकों की तालियां बटोरी। सिर पर गि...

जन्माष्टमी पर पिंक स्क्वायर मॉल मे फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन।

चित्र
  जयपुर (नादकीआवाज)।भगवान श्रीकृष्ण का जन्म दिवस राजधानी जयपुर में धूमधाम से मनाया गया ।कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर ,आदर्श नगर स्थित पिंक स्क्वायर मॉल में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में 3 से 15 साल तक के बच्चों ने भाग लिया ।फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता की थीम राधा कृष्णा थी।प्रतियोगिता मे बच्चो ने बढ चढकर भाग लिया। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल मे श्री रतन सोनी स्टेट कमिश्नर स्काऊट ,श्री राहुल रंजन,श्री नीरज शर्मा ,ओर श्रीमती अनन्या सिंघवी थे। प्रतियोगिता मे भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियो को प्रमाण पत्र ओर पारितोषिक दिया गया

निर्भया स्क्वाड ने तीन मनचलों को गिरफ्तार किया।

चित्र
नादकीआवाज, जयपुर । ऑपरेशन सेफर व्हील्स के तहत निर्भया स्क्वॉड महिलाओं के लिए बहुत लाभदायक साबित   हुई है। आज ही निनिर्भया स्क्वॉड ने तीन मनचलों को गिरफ्तार किया है। महिला कॉन्स्टेबल  अंजू, राजू व पुरूष कांस्टेबल सुरेंद्र  सिंह व ओमप्रकाश ने तीनो  को हवालात पंहुचाया है।  डीसीपी ऋचा तोमर ने बताया की निर्भया स्क्वॉड की महिला कांस्टेबल आमेर किले पर ड्यूटी दे रही थी वहां भीड़ बहुत ज्यादा हो रही थी। वहां निगरानी रखने के दौरान तीन लड़के लड़कियों को देखकर गाना गा रहे थे और उन पर कमेंट कर रहे थे।थोड़ी देर तो टीम देखती रही वो लड़के बार बार गाना गा रहे थे।इस पर उन्होंने लड़कों को गाना गाने से रोका तो वे भागने लगे।टीम ने तुरंत ही पुरूष पुलिसकर्मियों की मदद से उनको पकड़ लिया,तीनों , मनचलों अताउर्रहमान, मोहम्मद वाजिद व मोहम्मद इस्माइल को आमेर थाने को सुपुर्द कर दिया।मनचलों को सीआरपीसी 151में गिरफ्तार करवाया है। डीसीपी ऋचा तोमर ने कहा की  कोई भी परेशानी हो तो डरे नहीं तुरंत पुलिस को एवं निर्भया को बताएं  अगर महिला अपनी पहचान उजागर नहीं करना चाहती तो उसकी  पहचान गो...

नागौर में भीषण सङक हादसा,11लोगों की मौत, सभी उज्जैन के निवासी, धार्मिक यात्रा पर राजस्थान आए थे।

चित्र
  नागौर,नाद कीआवाज। नागौर जिले में एक भीषण सड़क हादसे मे ग्यारह लोगो की मौत हो गई,सात लोगो की हालत गंभीर बनी हुई है।घटना का कारण नींद और लापरवाही बताया जा रहा है। यह भीषण सङक हादसा सुबह श्रीबालाजी गोलाई पर हुआ,जिसमे जीप ओर ट्रेलर की आमने सामने हुई जबर्दस्त टक्कर मे जीप का आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि आठ लोगों ने मौके पर ही दम तोङ दिया तीन घायलो ने नोखा अस्पताल मे ईलाज के दौरान दम तोङ दिया। सात लोगों की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है,जिन्हें,बिकानेर रैफर किया गया है। हादसा सभी श्रद्धालु मध्यप्रदेश के उज्जैन के रहने वाले थे,ओर राजस्थान मे धार्मिक यात्रा पर आए थे।मध्यप्रदेश के मुख्य मंत्री शिवराज सिंह ने ट्वीट कर घटना पर शोक व्यक्त किया है,साथ ही सरकार से हर संभव सहयोग और मदद करने का आदेश दिया है।

प्रेस क्लब मे हुआ नटखट कान्हा चुलबुली राधिका फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन।

चित्र
  जयपुर। नादकीआवाज । श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर सोमवार को पिंकसिटी प्रेस क्लब में नटखट कान्हा- चुलबुली राधिका फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें प्रेस क्लब सदस्यों के 12 वर्ष तक के बच्चों ने तीन कैटेगरी में अपनी नटखट अठखेलियां से प्रभावित किया ।नन्हे-मुन्ने बच्चों ने कान्हा और राधिका का रूप धारण कर बांसुरी बजाई और अठखेलियां की । सरकारी मुख्य सचेतक महेश जोशी एवं एडिशनल डीसीपी ट्रैफिक राजेंद्र सिंह ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। पिंकसिटी प्रेस क्लब अध्यक्ष मुकेश मीणा, महासचिव रामेंद्र सोलंकी, कार्यक्रम संयोजक ओमवीर भार्गव एवं कार्यकारिणी सदस्यों ने अतिथियों का स्वागत किया। दोनों अतिथियों ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया और कार्यक्रम के लिए प्रेस क्लब प्रबंध कार्यकारिणी को शुभकामनाएं दी । कार्यक्रम में पार्टिसिपेट कर रहे बच्चों को मोमेंटो व गिफ्ट देकर उनका उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम में प्रेस क्लब उपाध्यक्ष राजकुमार शर्मा, पुष्पेंद्र सिंह राजावत, अनीता शर्मा, वसीम अकरम कुरैशी, मांगी लाल पारीक, राहुल भारद्वाज सहित अन्य सदस्यों, वरिष्ठ पत्रकार एव...

जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाऐ

चित्र

आरबीआई ने सिक्कों पर इंसेंटिव बढाया।

चित्र
  जयपुर (नादकीआवाज)। भारतीय रिजर्व बैंक एक ,दो ,₹5ओर दस रूपए के सिक्के लेने पर इंसेंटिव दे रहा है ।पहले यह ₹25 प्रति बैग था वर्तमान में  इसे बढ़ाते हुए ₹65 प्रति बैग कर दिया गया है। उसके बाद भी रिजर्व बैंक के गोदामों में सिक्के भरे पड़े हैं आम आदमी सिक्के लेने से कतराने लगा है। पहले 1,2 और 5 रुपये के सिक्कों की काफी डिमांड थी ।धीरे-धीरे सिक्कों की डिमांड घटने लगी , आज यह स्थिती है कि, लोग सिक्के लेने से कतराने लगे हैं  । सिक्कों की डिमांड  कम होने से,भारतीय रिजर्व बैंक ,के पास सिक्कों का अंबार लग गया है  । सिक्को का उठाव कम होने के कारण, अब केन्द्रीय बैंक आरबीआई ने सिक्कों पर लगभग तीन गुना इंसेंटिव बढ़ा दिया है । बैंक प्रशासन का कहना है कि क्लीन नोट पॉलिसी के तहत केंद्रीय बैंक की तरफ से बैंकों को सिक्के मुहैया कराए जा रहे हैं । आरबीआई आम लोगों को सिक्के उपलब्ध कराने को लेकर गंभीर है,बैंकों के लिये प्रोत्साहन राशि 25 रुपये प्रति थैला से बढ़ाकर 65 रुपये प्रति बैग कर दी गई है। आम लोगों को साफ-सुथरे नोट उपलब्ध हो इसी के तहत यह कदम उठाया गया है। साथ ही इसका मकसद य...

ऑपरेशन सेफर व्हील्स ,महिला को मरने से बचाया।

चित्र
जयपुर( नादकीआवाज)। पारिवारिक झगड़े से परेशान होकर, आत्महत्या करने के लिए जा रही महिला  को, महिला कांस्टेबलों के द्वारा समझाइश कर रोका गया ।ऑपरेशन सेफर व्हील्स के तहत, निर्भया स्क्वॉड, जयपुर की महिला कॉन्स्टेबल सुशीला और सुनीता चौधरी ने समझाइश कर महिला को बचाकर, मानवता की मिसाल पेश की है।ओर चार बच्चो को अनाथ होने से बचाया है। डी॰सी॰पी॰ ऋचा तोमर ने बताया कि विवाहिता पति से रोज रोज के झगड़े से थी परेशान , पति गाँजे का नशे करने का  आदी है। पीड़ित महिला के चार बच्चे है। सबसे बड़ी बेटी 15 साल की है। महिला रोते हुए भाग रही थी और मरना चाहती थी ,कांस्टेबल सुशीला और सुनीता ने उसको रोका और समझाया। पति के खिलाफ शास्त्री नगर थाने में दी रिपोर्ट, जल्द ही कार्रवाई के लिए किया आश्वस्त। विवाहिता को समझाइश कर भाई के साथ भेजा गया। डरो नही हमे बताओ..... डीसीपी ऋचा तोमर ने कहा कि ,कोई भी परेशानी हो, डरो नहीं तुरंत पुलिस को एवं निर्भया को बताओ। अगर महिला अपनी पहचान उजागर नहीं करना चाहती तो उसकी  पहचान गोपनीय रखी जाएगी । महिला यदि एफ आई आर नहीं देना चाहती तो भी कोई परेशानी नहीं , निर्भय...

छात्रों ने दंत महाविद्यालय के ताला लगाया , पानी सङक को लेकर ज्ञापन दिया।

चित्र
  जयपुर (नादकीआवाज)।दंत महाविद्यालय एवं चिकित्सालय ,शास्त्री नगर जयपुर , के छात्र पानी ,सङक और सफाई जैसी समस्याओं को लेकर पिछले कई महीनो से परेशान हैं। इन समस्याओ को लेकर चिकित्सक छात्रों ने महाविद्यालय के गेट पर ताला लगाकर विरोध प्रदर्शन किया ओर अपनी मांगो को लेकर ज्ञापन दिया। डॉ प्रफुल्ल ने बताया महाविद्यालय के छात्र गंदा ओर दूषित पानी पीने को मजबूर है  इससे संक्रमण फैलने ओर बिमारी का खतरा बना हुआ है। छात्रावास के हॉस्टल में शौचालय में पानी नहीं आ रहा है, आसपास खरपतवार हो गई है, खेल के मैदान की साफ सफाई नहीं होने से जहरीले जानवरों का खतरा बना हुआ है।बॉयज हॉस्टल तक पक्की सड़क भी नहीं है, कालेज परिसर में स्थित लाइट का अभाव होने के कारण छात्रों आने- जाने में काफी परेशानी होती  है । स्पोर्ट्स फीस लेने के बाद भी कोई सुविधा नहीं मिल रही है। कालेज प्रशासन द्वारा समस्याओ को अनसुना करके मनमाना रवैया अपनाया जा रहा है।

हॉलमार्किग के खिलाफ ज्वैलर्स की साकेंतिक हङताल 23अगस्त को।

चित्र
जयपुर, (नादकीआवाज)। सोने के आभूषणों की अनिवार्य हॉलमार्किंग के  विरोध मे 23 अगस्त को देश के आभूषण विक्रेता ओर निर्माता सांकेतिक हड़ताल करेंगे।जयपुर के स्वर्णकार ओर कारीगर अपना व्यवसाय जारी रखेंगे। अखिल भारतीय रत्न एवं आभूषण घरेलू परिषद (जीजेसी) ने यह जानकारी दी है। जीजेसी ने दावा किया कि हड़ताल को, देश के प्रत्येक हिस्से में स्थित रत्न एवं आभूषण उद्योग के 350 संघों और महासंघों द्वारा समर्थन दिया गया है। 16 जून से चरणबद्ध तरीके से हॉलमार्किंग करना अनिवार्य किया गया है। सरकार ने पहले चरण के कार्यान्वयन के लिए देश के 256 जिलों की पहचान की है। सोने की हॉलमार्किंग, कीमती धातु की शुद्धता का प्रमाणीकरण होता है, अब तक यह स्वैच्छिक रूप से किया जाता था।     जीजेसी के पूर्व अध्यक्ष अशोक मीनावाला ने एक बयान में कहा, ''एक दिवसीय सांकेतिक हड़ताल, एचयूआईडी (हॉलमार्क विशिष्ट पहचान संख्या) के मनमाने ढंग से कार्यान्वयन के खिलाफ हमारा शांतिपूर्ण विरोध है।   जीजेसी के निदेशक दिनेश जैन ने बताया कि  एचयूआईडी प्रणाली अत्यधिक समय खपाऊ है ओर हॉलमार्किंग केंद्रों की मौजूदा गति ...

लड़कियों को छेङने ,अश्लील हरक़त करने वाले चार मनचले गिरफ्तार।

चित्र
नाद कीआवाज, जयपुर ।"आपरेशन सेफर व्हील्स "के तहत निर्भया स्क्वाड टीम ने लड़कियों को देखकर अश्लील इशारा करने, छेड़ने वाले 4 मनचलों को गिरफ्तार किया है। पुलिस उपायुक्त मेट्रो श्रीमती ऋचा तोमर ने पत्रकारो को बताया कि पुलिस कमिश्नर द्वारा शुरू किए गए ,अभियान के तहत निर्भया स्क्वॉड टीम ने लड़कियों को देखकर जोर जोर से गाना गाने वाले एवं अश्लील इशारे करने वाले चार मनचलों पर कार्यवाही की है। गोविंददेवजी मंदिर के पार्क जय निवास उद्यान मे लड़कियों को देखकर चार मनचले जोर - जोर से गाना गाकर अश्लील इशारे करने लगे। निर्भया टीम ने लड़कों को रोकने की कोशिश की तो वे टीम से झगड़ा करने लगे।इस पर टीम ने माणकचौक थाने की चेतक बुलाकर चार मनचलों शोहिल, मोहम्मद ईशान, माजिद एवं नदीम अंसारी   को गिरफ्तार कर लिया। 

किशनगढ मे ज्वेलर्स की दुकान मे चोरी की बङी घटना।

चित्र
  नाद कीआवाज, जयपुर। मार्बल सिटी किशनगढ मे  चोरी की एक बड़ी घटना प्रकाश में आई है। बालाजी मंदिर के पास स्थित रामेश्वरलाल दौलतमल ज्वैलर्स की दुकान से एक किलो चांदी के आइटम ओर लाखों रुपए के सोने केआभूषण लेकर फरार हो गए ।दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे तोङ दिए, कैमरे की डीवीआर भी चोर अपने  साथ ले गए। दुकान की दूसरी मंजिल से लोहे की जालियो को काटकर चोर दुकान मे पंहुचे ओर वारदात को अंजाम दिया। सूचना पर थाना प्रभारी मनीष चारण ने घटनास्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना किया का ।आसपास के इलाको में सीसीटीवी कैमरे की रिकार्डिंग खंगाली जा रही है। थाना अधिकारी ने जानकारी दी है कि, लगभग 1 किलो चांदी और 7 तोला सोना चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।चोरों का अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है,पुलिस मामले की जांच कर रही है। दुकान पर बिखरा पड़ा सामान

महिंद्रा कंपनी फर्जीवाङा कर,उपभोक्ताओं को दे रही धोखा।

चित्र
  जयपुर,( नादकीआवाज ) महेन्द्रा टू व्हीलर कंपनी ने ,फर्जी चेसिस नंबर, फर्जी इंजन नंबर से वारंटी कार्ड जारी कर खराब स्कूटी बेच दी ,बाद मे खराब होने पर ना तो स्कूटी को ठीक किया ना ही बदला।  महिंद्रा जैसी बड़ी कंपनियां भी अपने ग्राहकों के साथ धोखाधड़ी कर सकती है...? किसी पर भी आंखे बंद कर भरोसा नही किया जा सकता है। ऐसा ही एक मामला जयपुर में भी प्रकाश में आया है ।जिसमें महिंद्रा कंपनी के द्वारा अपने ग्राहक को खराब ओर मैन्युफैक्चरिंग डिफेक्टिव वाली रोडियो स्कूटी बेचकर फर्जी वारंटी कार्ड थमा दिया गया,जिसमें इंजन नंबर और चेसिस नंबर बिल में दिए गए चेसिस नंबर और इंजन नंबर से भिन्न हैं। इसी कारण जिला उपभोक्ता मंच ने उपभोक्ता का दावा खारिज कर दिया । क्रेता की चंदा सोनी ने महिंद्रा कंपनी के मालिक श्री आनंद महिंद्रा को ट्वीट कर 8 साल से महिंद्रा के जयपुर स्थित वर्कशॉप पर ठीक कराने के लिए खड़ी हुई गाड़ी दिलाने की मांग की है । श्रीमती चंदा सोनी ने ट्वीट में लिखा है कि ,  अजमेर रोड स्थित देव ऑटोटैक से  2011 में आपकी कंपनी की प्रतिष्ठा को देखते हुए रोडियो कंपनी का टू व्हीलर खरीदा ...

23 अगस्त को आयोजित बंद का विरोध करेगा,स्वर्णकार समाज।

जयपुर (नादकीआवाज)। जयपुर का स्वर्णकार समाज 23 अगस्त को सराफा संगठन द्वारा आयोजित बंद में भाग नहीं लेगा ।यह फैसला, सर्वसम्मती स्वर्णकार समाज की बैठक मे लिया गया। 19 अगस्त को गोपाल जी का मन्दिर,  खेजडो का रास्ता, जयपुर मे त्रिलोक चंद कङेल की अध्यक्षता मे स्वर्णकार  समाज की आपात बैठक बुलाई गई, जिसमे सरकार  द्वारा अनिवार्य  हॉलमार्किंग व Huid विषय पर गहनता से विचार विमर्श किया गया । सभी की एक राय रही कि "अनिवार्य  हॉलमार्किंग  व Huid किसी भी  हाल मे वापस नहीं होगा"। सर्व स्वर्णकार समाज नेतृत्व विकास संस्थान के अध्यक्ष त्रिलोकचंद कङेल ने कहा कि, विरोध  वही ज्वैलर कर रहे है, जो खोटा माल बेचकर उपभोक्ता को ठग रहे है । अब ऐसा आगे चलने वाला नही है, ओर जिनके शोरूमो मे  मोटा दो नम्बर  का काला धन लगा है वो ही इस का विरोध कर बन्द का आह्वान  कर रहे है। उन्होनें कहा कि  एक्ट को समझने व अपनाने मे ईमानदार ज्वैलर्स को थोडे दिन  तकलीफ  आ सकती है ,लेकिन यह उसके फायदेमंद साबित होगा।   उन्होंने कहा कि कुछ बङे सलाफा व्यापारी, एक्साइ...

दस किलो सोने ,चांदी के गहने,ओर साढे पांच लाख रुपए की चोरी, करधनी थाने का मामला।

चित्र
  जयपुर (नाद की आवाज)। राजधानी जयपुर में चोरी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है। करधनी थाना अंतर्गत करणी उमा विहार निवासी गुलाब चंद सोनी के घर से एक किलो सौ ग्राम सोने की ज्वैलरी,नौ किलो चांदी के आईटम ओर साढे पांच लाख रुपए नकद चुराकर ले गए। जाते जाते चोर घर मे लगे सीसी टीवी कैमरे भी तोङ गए। गोकुलपुरा,स्थित करणी उमा विहार ,कालवाड रोड, निवासी गुलाब चंद सोनी ने करधनी थाने मे एफ आई  आर  दर्ज कराई है,जिसमे उन्होने बताया है कि 18अगस्त की रात परिवार सहित पारिवारिक फंक्शन मे गए हुए थे।सूने मकान को देखकर चोरो ने वारदात को अंजाम दिया।चोरों ने सीसी टीवी कैमरे तोड़ दिए, घर की सभी अलमारियों की तसल्ली से तलाशी ली ,और आलमारी मे रखी  ग्यारह सौ ग्राम सोने की ज्वेलरी, 9 किलो चांदी के आइटम ,और घर में रखे नगद  ₹ साढे पांच लाख रुपए चोर लेकर चले गए ।जाते टाइम कैमरे भी तो उड़ गए।  गुलाब चंद सोनी ने बताया कि वे रिश्तेदारी में गए हुए थे रात 2:00 बजे पड़ोसियों ने  फोन पर सूचना दी,आप के घर चोरी हुई है ।आज सुबह आकर संभाला तो घर का सामान अस्त व्यस्त पङा था,आलमारियो के ताले टू...

मूलभूत आवश्यकता बिजली पानी को तरसते स्मार्ट सिटी जयपुर के निवासी

चित्र
  जयपुर, (नाद कीआवाज)। पृथ्वीराज नगर योजना में बिजली कनेक्शन पर हाइकोर्ट की रोक लगी हुई है। इस रोक को हटवाने के लिए यंहा के निवासी निरन्तर प्रयासरत हैं। पृथ्वीराज नगर जन अधिकार संघर्ष समिति के संरक्षक श्री अशोक शर्मा व अध्यक्ष श्री घनश्याम सिंह एडवोकेट के नेतृत्व में ऊर्जा मंत्री श्री बी डी कल्ला को ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन देने वालो में दीपक चौधरी, एडवोकेट नरसिंह गुप्ता वार्ड 59 के कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी रामनिवास शर्मा व जगदम्बा नगर विकास मंच के अध्यक्ष अनिल माथुर शामिल थे। ज्ञातव्य है कि पृथ्वीराज नगर योजना जयपुर की सबसे बड़ी आवासीय योजना है ,अधिकतर कॉलोनियों का नियमन  का हो चुका है। जयपुर विकास प्राधिकरण से पट्टे मिल चुके हैं,सरकार नियमन पेटे स्थानीय नागरिको से हजारों करोङ रूपए वसूल चुकी है,लेकिन विकास के नाम पर कई साल गुजरने के बाद भी  अभी तक कुछ नही हुआ है।आज भी विश्वस्तरीय स्मार्ट सिटी के वासिन्दे गांव से भी बदतर जिन्दगी जी रहे हैं।स्थानीय निवासियो का दर्द बांटने वाला कोई नही है,पहले जमीन मालिक को लाखो रूपए देकर जमीन ली फिर लाखो रूपए देकर जेडीए से पट्टा लिया,ले...

महंगाई भत्‍ता 25 प्रतिशत बढा,छठे वेतनमान मे वेतन पाने वाले केंद्रीय कर्मचारियों को बङी राहत।

चित्र
नाद की आवाज, जयपुर। केंद्र सरकार ने  छठे वेतन आयोग के तहत वेतन पा रहे सरकारी कर्मचारियों के डीए में भी 25 प्रतिशत की  बढोतरी की है ,इसके साथ ही मकान किराया भत्ता भी बढाया गया है। बता दें कि इन सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 1 जनवरी 2020 से कोरोना महामारी को देखते हुए फ्रीज कर दिया गया था। जिसे अब एक मुश्त 25प्रतिशत बढ़ाया गया है । वर्तमान मे इन कर्मचारियों को महंगाई भत्ता 164 प्रतिशत की दर से मिल रहा है,जोअब 25 प्रतिशत बढ़कर 189 प्रतिशत हो जाएगा। महंगाई भत्ता 1 जुलाई 2021 से लागू माना जाएगा। पिछले डीए एरियर का भुगतान नहीं किया जाएगा । 1 जुलाई से यह आदेश प्रभावी होंगे। वित्त मंत्रालय में डायरेक्‍टर श्रीमती निर्मला देव के मुताबिक यह आदेश केंद्र सरकार के सभी कार्यालयों के लिए जारी किए गए हैं ।बाद में यह आदेश देश के सभी राज्यों के कर्मचारियों पर लागू किया होगा, जो वर्तमान में छठे वेतन आयोग के तहत वेतन ले रहे हैं । 

खत्म नहीं हुआ है संक्रमण,तीसरी लहर की भी संभावना है,सावधानी बरतें:गहलोत

चित्र
  सवाई मानसिंह स्टेडिय में झंडारोहण करते मुख्यमंत्री  जयपुर(नादकीआवाज)। प्रदेश में आज 75 वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चार जगह पर झंडारोहण कर प्रदेश की जनता को शुभकामनाएं दी ।प्रदेश की जनता को सावचेत करते हुए सावधानी रखने की अपील भी।की ।  श्री अशोक गहलोत ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय मे झंडारोहण कर कार्यकर्ताओं से मुलाकात की, और उनकी कुशल क्षेम जानी ।बड़ी चौपड़ पर जयपुर कांग्रेस कमेटी के ध्वजारोहण कार्यक्रम में शामिल हुए और प्रदेश वासियों को कोरोना संक्रमण से एहतियात बरतने की अपील की गहलोत ने कहा फिलहाल तीसरी लहर आने की संभावना है ,ऐसे में हमें सजग और सावधान रहना होगा तभी हम संक्रमण को हरा पाएंगे।मुख्य समारोह  सवाई मानसिंह स्टेडियम में आयोजित किया गया। प्रदेश की जनता को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि ,कोरोना काल में राजस्थान सरकार ने सबसे बढ़िया काम किया,भीलवाड़ा मॉडल की तो देश-दुनिया में तारीफ हुई है। हमने हमारी सरकार बनने के बाद अब तक 65% वादे पूरे कर दिए हैं जल्दी ही 100% वादों को पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा क...

पिंक सिटी प्रेस क्लब मे धूमधाम से लहराया तिरंगा ।

चित्र
  जयपुर(नादकीआवाज)। पिंक सिटी प्रेस क्लब जयपुर में 75वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम  के साथ मनाया गया।पिंक सिटी प्रेस क्लब के अध्यक्ष श्री मुकेश मीणा ने झंडारोहण किया ,वयोवृद्ध वरिष्ठ पत्रकार श्री प्रवीण चंद्र छाबड़ा ने  सभी पत्रकारों को बधाई दी।  इस अवसर पर पूर् व अध्यक्ष  श्री राधा रमण शर्मा, श्री नीरज मेहरा, श्री किशोर शर्मा,कार्यकारिणी के सदस्य श्रीमती अनिता शर्मा , श्री मांगीलाल पारीक आदि सदस्य उपस्थित थे।एसोसिएशन ऑफ स्माल एंड मिडीयम न्यूज पेपर्स ऑफ इंडिया की पूर्व प्रदेशाध्यक्ष श्रीमती आशा पटेल और कई वरिष्ठ पत्रकार उपस्थित थे। महासचिव श्री रामेंद्र सोलंकी ने उपस्थित पत्रकार साथियो का आभार प्रकट किया ।

नेट-थियेट पर गूंजे कौमी तराने

चित्र
जयपुर(नादकीआवाज)। देश की स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ पर प्रदेश के ख्यातनाम गायक संजय रायजादा ने नेट-थियेट पर जय हो! कार्यक्रम में अपनी ओजस्वी स्वरों में लोकप्रिय देशभक्ति गीत गाकर मां भारती का वंदन किया। नेट-थियेट के राजेंद्र शर्मा राजू ने बताया कि संजय रायजादा अपने गायन की शुरुआत, मेरे देश की धरती सोना उगले से की और उसके बाद शहीद भगत सिंह का तराना, सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है, जहां डाल डाल पर सोने की चिड़िया करती है बसेरा वह भारत देश है मेरा और कर चले हम फ़िदा जानो तन साथियों, अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों, गाकर देशभक्ति का जज़्बा पैदा कर दिया। सारेगामा फेम गायक संजय ने कौमी तराना अपनी आज़ादी को हरगिज़ मिटा सकते नहीं और रंग दे बसंती चोला गाया तो ऑनलाइन सुन रहे श्रोताओ ने भरपूर सराहना की। संजय ने अपनी पुरकशिश एवं मखमली जादूई आवाज से श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया।  गिटार पर अंशु सक्सैना, सिंन्थसाइजर पर कपिल बालोदिया, तबले पर सांवन डांगी और ऑक्टोपैड पर विमल सन उर्फ भय्यू ने अपनी शानदार संगत से देश भक्ति का जज़्बा जगा दिया। कार्यक्रम का संचालन आर0 डी0 अग्रवाल ने किया। संगीत ...

तिरंगा लगाते क्रेन टूटी हादसे में 3 मरे 5 घायल।

चित्र
नाद कीआवाज। स्वतंत्रता दिवस से पहले ग्वालियर मे एक बड़ा हादसा हो गया है। यहां सरकारी पोस्ट ऑफिस की बिल्डिंग पर झंडा लगाते समय क्रेन पलट गई।, हादसे मे तीन निगमकर्मियों की मौत हो गई ओर पांच लोग घायल हुए हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। स्वतन्त्रता दिवस की तैयारियो के तहत यंहा पोस्ट ऑफिस की बिल्डिंग पर नगर निगम की टीम झंडा लगा रही थी। इस दौरान हाइड्रोलिक मशीन की क्रेन टूट गई, जिसकी चपेट में आकर दो निगमकर्मियों की मौत हो गई, पांच लोग घायल हो गए हैं।प्रत्यक्ष दर्शियों ने  बताया कि करीब 60 फीट की उंचाई पर क्रेन का प्लेटफार्म टूटा है,जिससे ये दर्दनाक हादसा हुआ।

वरिष्ठ तबला वादक पं. लक्ष्मण शर्मा का निधन

चित्र
जयपुर,(नादकीआवाज)। प्रदेश के वरिष्ठ तबला वादक पंडित लक्ष्मण शर्मा का देर रात निधन हो गया। उनके निधन से कला जगत में शोक की लहर व्याप्त है । पंडित लक्ष्मण शर्मा ने ,राजस्थान संगीत संस्थान में तबला संगतकार के रूप में वर्षों अपनी सेवाएं दी। 2017 में वे सेवानिवृत्त हो गए ।  पंडित लक्ष्मण शर्मा प्रदेश के उन प्रतिष्ठित वरिष्ठ तबला वादको में शुमार किए जाते हैं जिनको तबले का बेहतरीन सबक प्राप्त है। पं. शर्मा लंबे समय से बीमार थे।  64 वर्ष की आयु में उनका निधन हो गया। जयपुर के गोपालपुरा गांव में निवास करते थे और पुत्र पुत्रियों सहित भरा पूरा परिवार छोड़ कर गए हैं। पंडित लक्ष्मण शर्मा तबले के विलक्षण कलाकार थे जिनका लोहा सभी कलाकार मानते थे। उन्होंने तबले की तालीम पं. गिरधारी महाराज से ली। वे उनके परम शिष्य माने जाते हैं।

सरकारी कर्मचारियों को डेड साल का बकाया डीए एरियर मिलेगा ,जाने क्या है कारण।

चित्र
नाद कीआवाज,जयपुर सरकारी कर्मचारियों ने महंगाई भत्ता बढ़ने के बाद अब डी ए के बकाया एरियर की मांग तेज कर दी है ।करोना काल मे लगातार बढती महंगाई ,पैट्रोल और गैस के दाम मे बढोतरी से आमजन के साथ ही सरकारी कर्मचारियों की भी कमर तोङ दी। महंगाई के साथ-साथ डीए मे बढोतरी से कर्मचारियो की भरपाई हो जाती थी किन्तु कोरोनाकाल मे डीए वृद्धी पर रोक ने कर्मचारियो की मुश्किलें बढा दी थी।अब डीए वृद्धि ने थोड़ी सी राहत दी है लेकिन अभी भी सरकारी कर्मचारियों को डीए एरियर का इंतजार है । संभव है वह इंतजार भी पूरा हो जाए। सरकारी कर्मचारियों की यूनियन ने सरकार से महंगाई भत्‍ता बढ़ने के बाद अब डेढ़ साल का बकाया एरियर भी मांगा है । कर्मचारियों की यूनियन ने सरकार से बकाया डीए एरियर देने की दो ठोस वजह बताई हैं। कर्मचारी यूनियन के श्री शिव गोपाल मिश्र के अनुसार केंद्र सरकार ने कोरोना महामारी के बीच कर्मचारियों को महंगाई भत्‍ता बढ़ाकर तोहफा दिया है, उससे उनका मनोबल बढ़ा है। परन्तू सरकार ने पिछले  डेढ़ वर्ष का एरियर देने के बारे में अभी कोई बात नहीं की है। यह तर्कसंगत नहीं कहा जा सकता है। कर्मचारियो की इस मांग...

टी वी कलाकार,ठाकुर साब का निधन (अनुपम श्याम ओझा)।

चित्र
  जयपुर(नादकीआवाज)।छोटे पर्दे के ठाकुर साब,अभिनेता अनुपम श्याम ओझा (ठाकुर सज्जन सिंह) जी का निधन से उनके चाहने वालो ओर दर्शको मे दु:ख व्याप्त है। छोटे पर्दे के ठाकुर सज्जन सिंह (अनुपमश्याम ) के शरीर के कई अंगों ने एक साथ काम करना बंद कर दिया था। वे मशहूर टीवी सीरियल 'प्रतिज्ञा' में ठाकुर सज्जन सिंह के किरदार से लोकप्रिय हुए थे। अनुपम श्याम ओझा पिछले कुछ साल से किडनी की बीमारी से ग्रसित थे।